ETV Bharat / technology

खरीदना चाहते हैं ABS फीचर वाली सबसे किफायती बाइक, नंबर-1 वाली मिलेगी सिर्फ 71 हजार में - MOST AFFORDABLE BIKE WITH ABS

दोपहिया वाहनों में ABS एक जरूरी सेफ्टी फीचर है. यहां हम आपको 5 सबसे किफायती मोटरसाइकिलों के बारे में बता रहे हैं.

Hero Xtreme 125R
Hero Xtreme 125R (फोटो - Hero Motocorp)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : March 25, 2025 at 4:14 PM IST

3 Min Read

हैदराबाद: मौजूदा समय में दोपहिया वाहन निर्माता भी अपने वाहनों में सेफ्टी फीचर्स पर जोर दे रहे हैं. इन्हीं फीचर्स में से एक एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानी ABS अब कई दोपहिया वाहनों में देखने को मिलता है, जो हमारी खतरनाक सड़कों पर बहुत काम का साबित होता है.

अगर आप भी एक किफायती मोटरसाइकिल की तलाश में हैं, जो आपको ABS की सुरक्षा प्रदान करे, तो हम यहां पर आपको टॉप-5 मोटरसाइकिल के बारे में बताने जा रहे हैं. इस लिस्ट में शामिल सभी मोटरसाइकिल में केवल सिंगल-चैनल ABS मिलता है.

5. Hero Xtreme 160R 2V

Hero Xtreme 160R 2V
Hero Xtreme 160R 2V (फोटो - Hero Motocorp)
सबसे पहला नाम Hero Motocorp की Hero Xtreme 160R 2V का है, जिसकी कीमत 1,11,611 रुपये (एक्स-शोरूम) है. Xtreme 160R को हल्का, फुर्तीला, और किफायती मॉडल बनाया गया है, जो इसके पक्ष में काम करता है. इसमें कंपनी सेफ्टी फीचर के तौर पर सिंगल-चैनल ABS दिया गया है.

4. Bajaj Pulsar 150

Bajaj Pulsar 150
Bajaj Pulsar 150 (फोटो - Bajaj Auto)
Bajaj Auto की ओरिजिनल Bajaj Pulsar 150 दो दशक से भी ज़्यादा समय बाद मज़बूती से बाजार में बनी हुई है. कंपनी इस मोटरसाइकिल को 1,10,419 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है. नई Bajaj Pulsar NS और N मॉडल के बावजूद, ओरिजिनल पल्सर का आकार अपनी स्थापित पहचान के कारण लोगों को पसंद आ रहा है.

3. Bajaj Pulsar NS125
ध्यान देने वाली बात यह है कि Bajaj Pulsar NS125 इस सूची में लेटेस्ट नाम है, क्योंकि Bajaj Auto ने हाल ही में इस मॉडल को ABS फीचर के साथ अपडेट किया है. वैसे तो NS125 की कीमत 1 लाख रुपये से शुरू होती है, लेकिन LED BBT ABS वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 7,000 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे.

Bajaj Pulsar NS125
Bajaj Pulsar NS125 (फोटो - Bajaj Auto)

इस अतिरिक्त कीमत में ग्राहकों को न केवल ABS फीचर मिलता है, बल्कि इसमें ऑल LED हेडलाइट और ब्लूटूथ के साथ डिजिटल कंसोल जैसे ज्यादा सुविधाजनक फीचर्स मिलते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि Bajaj Pulsar NS125 ABS फीचर पाने वाली पहली 125cc Pulsar भी है.

2. Hero Xtreme 125R

Hero Xtreme 125R
Hero Xtreme 125R (फोटो - Hero Motocorp)
लिस्ट में दूसरे स्थान पर Hero Motocorp की Xtreme 125R है, जिसकी कीमत 1.01 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो 1 लाख रुपये के आंकड़े को पार कर जाती है. इससे पहले कंपनी इस मोटरसाइकिल को 99,500 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही थी. कंपनी ने हाल ही में इसकी कीमत में 600 रुपये की बढ़ोतरी की है. हालांकि Xtreme 125R अभी भी अपने प्रतिद्वंद्वी Bajaj Pulsar NS125 से 7,000 रुपये कम कीमत पर उपलब्ध है.

1. Bajaj Platina 110 ABS

Bajaj Platina 110 ABS
Bajaj Platina 110 ABS (फोटो - Bajaj Auto)
Bajaj Auto की Platina 110 ABS साधारण लुक के साथा आती है, लेकिन इस लिस्ट में एकमात्र 110cc मोटरसाइकिल है. खास बात यह है कि यह बाइक ABS फीचर के साथ आने वाली भारतीय बाजार में सबसे सस्ती बाइक है. कंपनी इस मोटरसाइकिल को 71,558 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर बेच रही है. यह बाइक Hero Xtreme 125R के मुकाबले करीब 19 हजार रुपये कम कीमत पर उपलब्ध है.

हैदराबाद: मौजूदा समय में दोपहिया वाहन निर्माता भी अपने वाहनों में सेफ्टी फीचर्स पर जोर दे रहे हैं. इन्हीं फीचर्स में से एक एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानी ABS अब कई दोपहिया वाहनों में देखने को मिलता है, जो हमारी खतरनाक सड़कों पर बहुत काम का साबित होता है.

अगर आप भी एक किफायती मोटरसाइकिल की तलाश में हैं, जो आपको ABS की सुरक्षा प्रदान करे, तो हम यहां पर आपको टॉप-5 मोटरसाइकिल के बारे में बताने जा रहे हैं. इस लिस्ट में शामिल सभी मोटरसाइकिल में केवल सिंगल-चैनल ABS मिलता है.

5. Hero Xtreme 160R 2V

Hero Xtreme 160R 2V
Hero Xtreme 160R 2V (फोटो - Hero Motocorp)
सबसे पहला नाम Hero Motocorp की Hero Xtreme 160R 2V का है, जिसकी कीमत 1,11,611 रुपये (एक्स-शोरूम) है. Xtreme 160R को हल्का, फुर्तीला, और किफायती मॉडल बनाया गया है, जो इसके पक्ष में काम करता है. इसमें कंपनी सेफ्टी फीचर के तौर पर सिंगल-चैनल ABS दिया गया है.

4. Bajaj Pulsar 150

Bajaj Pulsar 150
Bajaj Pulsar 150 (फोटो - Bajaj Auto)
Bajaj Auto की ओरिजिनल Bajaj Pulsar 150 दो दशक से भी ज़्यादा समय बाद मज़बूती से बाजार में बनी हुई है. कंपनी इस मोटरसाइकिल को 1,10,419 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है. नई Bajaj Pulsar NS और N मॉडल के बावजूद, ओरिजिनल पल्सर का आकार अपनी स्थापित पहचान के कारण लोगों को पसंद आ रहा है.

3. Bajaj Pulsar NS125
ध्यान देने वाली बात यह है कि Bajaj Pulsar NS125 इस सूची में लेटेस्ट नाम है, क्योंकि Bajaj Auto ने हाल ही में इस मॉडल को ABS फीचर के साथ अपडेट किया है. वैसे तो NS125 की कीमत 1 लाख रुपये से शुरू होती है, लेकिन LED BBT ABS वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 7,000 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे.

Bajaj Pulsar NS125
Bajaj Pulsar NS125 (फोटो - Bajaj Auto)

इस अतिरिक्त कीमत में ग्राहकों को न केवल ABS फीचर मिलता है, बल्कि इसमें ऑल LED हेडलाइट और ब्लूटूथ के साथ डिजिटल कंसोल जैसे ज्यादा सुविधाजनक फीचर्स मिलते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि Bajaj Pulsar NS125 ABS फीचर पाने वाली पहली 125cc Pulsar भी है.

2. Hero Xtreme 125R

Hero Xtreme 125R
Hero Xtreme 125R (फोटो - Hero Motocorp)
लिस्ट में दूसरे स्थान पर Hero Motocorp की Xtreme 125R है, जिसकी कीमत 1.01 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो 1 लाख रुपये के आंकड़े को पार कर जाती है. इससे पहले कंपनी इस मोटरसाइकिल को 99,500 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही थी. कंपनी ने हाल ही में इसकी कीमत में 600 रुपये की बढ़ोतरी की है. हालांकि Xtreme 125R अभी भी अपने प्रतिद्वंद्वी Bajaj Pulsar NS125 से 7,000 रुपये कम कीमत पर उपलब्ध है.

1. Bajaj Platina 110 ABS

Bajaj Platina 110 ABS
Bajaj Platina 110 ABS (फोटो - Bajaj Auto)
Bajaj Auto की Platina 110 ABS साधारण लुक के साथा आती है, लेकिन इस लिस्ट में एकमात्र 110cc मोटरसाइकिल है. खास बात यह है कि यह बाइक ABS फीचर के साथ आने वाली भारतीय बाजार में सबसे सस्ती बाइक है. कंपनी इस मोटरसाइकिल को 71,558 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर बेच रही है. यह बाइक Hero Xtreme 125R के मुकाबले करीब 19 हजार रुपये कम कीमत पर उपलब्ध है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.