ETV Bharat / technology

Tata Curvv और Curvv EV का डार्क एडिशन हुआ लॉन्च, दिखने में लग रही बेहद शानदार - TATA CURVV DARK EDITION LAUNCHED

Tata Motors ने अपनी Tata Curvv और Curvv EV का डार्क एडिशन बाजार में उतार दिया है. यह एडिशन टॉप-स्पेक वेरिएंट पर आधारित है.

Tata Curvv Dark Edition
Tata Curvv Dark Edition भारत में हुई लॉन्च (फोटो - Tata Motors)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : April 14, 2025 at 10:56 AM IST

3 Min Read

हैदराबाद: Tata Motors की कूप एसयूवी Tata Curvv का Dark Edition भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. बता दें कि कंपनी अपने पोर्टफोलियो में Tata Safari, Nexon और Harrier एसयूवी का डार्क एडिशन पहले से ही बेच रही है. Tata Curvv की बात करें तो कंपनी ने इसे 16.49 लाख रुपये से 19.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच उतारा है. बता दें कि हाल ही में Citroen ने भी अपनी कूप एसयूवी Basalt का डार्क एडिशन उतारा है.

Tata Curvv Dark Edition का एक्सटीरियर
Curvv के Dark Edition को नए कार्बन ब्लैक पेंट से फिनिश किया गया है. इस पेंट फिनिश के अलावा कार के बंपर, ग्रिल और 18-इंच के अलॉय व्हील्स को भी ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है. Curvv कूप एसयूवी में आगे और पीछे पूरी चौड़ाई वाली एलईडी लाइट बार और व्हील आर्च पर ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग का इस्तेमाल किया गया है.

Tata Curvv Dark Edition का इंटीरियर
इसके कबिन पर नजर डालें, तो Tata ने लेदरेट अपहोल्स्ट्री, सेंटर कंसोल और रूफ लाइनर पर ब्लैक थीम का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा इसमें 9-स्पीकर वाला JBL साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, रिक्लाइनिंग रियर सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Tata Curvv Dark Edition
Tata Curvv Dark Edition का डैशबोर्ड (फोटो - Tata Motors)

इसके अलावा भी इस कार में एयर प्यूरीफायर, सभी पहियों के लिए डिस्क ब्रेक और छह एयरबैग्स का फीचर भी शामिल हैं. कंपनी इस कार के डैशबोर्ड पर 12.3 इंच की टचस्क्रीन को लगाकर देती है, जो Amazon Alexa को सपोर्ट करती है. इसके साथ ही कार में ADAS सूट और जेस्चर-कंट्रोल्ड टेलगेट Tata Curvv के एक्म्पलिश्ड+ A वेरिएंट के साथ उपलब्ध कराए जाते हैं.

Tata Curvv Dark Edition की कीमत

Tata Curvv के वेरिएंटस्टैंडर्ड Curvv की कीमतCurvv डार्क एडिशन की कीमतकीमत में अंतर
Accomplished S turbo-petrol-manual 16.17 लाख रुपये16.49 लाख रुपये32,000 रुपये
Accomplished S diesel-manual16.37 लाख रुपये16.69 लाख रुपये32,000 रुपये
Accomplished S turbo-petrol-automatic17.67 लाख रुपये17.99 लाख रुपये32,000 रुपये
Accomplished Plus A turbo-petrol-manual17.67 लाख रुपये17.99 लाख रुपये32,000 रुपये
Accomplished Plus A diesel-manual17.70 लाख रुपये18.02 लाख रुपये32,000 रुपये
Accomplished S diesel-automatic17.87 लाख रुपये18.19 लाख रुपये32,000 रुपये
Accomplished Plus A turbo-petrol-automatic19.17 लाख रुपये19.49 लाख रुपये32,000 रुपये
Accomplished Plus A diesel-automatic19.20 लाख रुपये19.52 लाख रुपये32,000 रुपये

Tata Curvv Dark Edition का पावरट्रेन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डार्क एडिशन को Tata Curvv के सिर्फ रेंज-टॉपिंग एक्म्पलिश्ड ट्रिम में पेश किया गया है. इसमें 1.2-लीटर, डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 123bhp की पावर और 225Nm का टॉर्क प्रदान करता है. इसके अलावा इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 118bhp की पावर और 260Nm का टॉर्क प्रदान करता है. दोनों इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जाता है.

Tata Curvv Dark Edition
Tata Curvv Dark Edition का रियर प्रोफाइल (फोटो - Tata Motors)

Tata Curvv EV का भी डार्क एडिशन हुआ लॉन्च
अपने ICE समकक्ष के साथ, Tata Curvv EV को भी स्पेशल डार्क एडिशन में उतारा गया है, और इसमें भी वही ब्लैक स्टाइलिंग और कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलते हैं. कंपनी ने इस इसके डार्ड एडिशन को Curvv EV के टॉप-स्पेक एम्पावर्ड प्लस ए वेरिएंट में पेश किया है. इसके स्पेशल एडिशन को 22.24 लाख रुपये में उतारा गया है, जो अपने स्टैंडर्ड वेरिएंट से 25,000 रुपये महंगा, जिसकी कीमत 21.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

हैदराबाद: Tata Motors की कूप एसयूवी Tata Curvv का Dark Edition भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. बता दें कि कंपनी अपने पोर्टफोलियो में Tata Safari, Nexon और Harrier एसयूवी का डार्क एडिशन पहले से ही बेच रही है. Tata Curvv की बात करें तो कंपनी ने इसे 16.49 लाख रुपये से 19.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच उतारा है. बता दें कि हाल ही में Citroen ने भी अपनी कूप एसयूवी Basalt का डार्क एडिशन उतारा है.

Tata Curvv Dark Edition का एक्सटीरियर
Curvv के Dark Edition को नए कार्बन ब्लैक पेंट से फिनिश किया गया है. इस पेंट फिनिश के अलावा कार के बंपर, ग्रिल और 18-इंच के अलॉय व्हील्स को भी ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है. Curvv कूप एसयूवी में आगे और पीछे पूरी चौड़ाई वाली एलईडी लाइट बार और व्हील आर्च पर ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग का इस्तेमाल किया गया है.

Tata Curvv Dark Edition का इंटीरियर
इसके कबिन पर नजर डालें, तो Tata ने लेदरेट अपहोल्स्ट्री, सेंटर कंसोल और रूफ लाइनर पर ब्लैक थीम का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा इसमें 9-स्पीकर वाला JBL साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, रिक्लाइनिंग रियर सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Tata Curvv Dark Edition
Tata Curvv Dark Edition का डैशबोर्ड (फोटो - Tata Motors)

इसके अलावा भी इस कार में एयर प्यूरीफायर, सभी पहियों के लिए डिस्क ब्रेक और छह एयरबैग्स का फीचर भी शामिल हैं. कंपनी इस कार के डैशबोर्ड पर 12.3 इंच की टचस्क्रीन को लगाकर देती है, जो Amazon Alexa को सपोर्ट करती है. इसके साथ ही कार में ADAS सूट और जेस्चर-कंट्रोल्ड टेलगेट Tata Curvv के एक्म्पलिश्ड+ A वेरिएंट के साथ उपलब्ध कराए जाते हैं.

Tata Curvv Dark Edition की कीमत

Tata Curvv के वेरिएंटस्टैंडर्ड Curvv की कीमतCurvv डार्क एडिशन की कीमतकीमत में अंतर
Accomplished S turbo-petrol-manual 16.17 लाख रुपये16.49 लाख रुपये32,000 रुपये
Accomplished S diesel-manual16.37 लाख रुपये16.69 लाख रुपये32,000 रुपये
Accomplished S turbo-petrol-automatic17.67 लाख रुपये17.99 लाख रुपये32,000 रुपये
Accomplished Plus A turbo-petrol-manual17.67 लाख रुपये17.99 लाख रुपये32,000 रुपये
Accomplished Plus A diesel-manual17.70 लाख रुपये18.02 लाख रुपये32,000 रुपये
Accomplished S diesel-automatic17.87 लाख रुपये18.19 लाख रुपये32,000 रुपये
Accomplished Plus A turbo-petrol-automatic19.17 लाख रुपये19.49 लाख रुपये32,000 रुपये
Accomplished Plus A diesel-automatic19.20 लाख रुपये19.52 लाख रुपये32,000 रुपये

Tata Curvv Dark Edition का पावरट्रेन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डार्क एडिशन को Tata Curvv के सिर्फ रेंज-टॉपिंग एक्म्पलिश्ड ट्रिम में पेश किया गया है. इसमें 1.2-लीटर, डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 123bhp की पावर और 225Nm का टॉर्क प्रदान करता है. इसके अलावा इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 118bhp की पावर और 260Nm का टॉर्क प्रदान करता है. दोनों इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जाता है.

Tata Curvv Dark Edition
Tata Curvv Dark Edition का रियर प्रोफाइल (फोटो - Tata Motors)

Tata Curvv EV का भी डार्क एडिशन हुआ लॉन्च
अपने ICE समकक्ष के साथ, Tata Curvv EV को भी स्पेशल डार्क एडिशन में उतारा गया है, और इसमें भी वही ब्लैक स्टाइलिंग और कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलते हैं. कंपनी ने इस इसके डार्ड एडिशन को Curvv EV के टॉप-स्पेक एम्पावर्ड प्लस ए वेरिएंट में पेश किया है. इसके स्पेशल एडिशन को 22.24 लाख रुपये में उतारा गया है, जो अपने स्टैंडर्ड वेरिएंट से 25,000 रुपये महंगा, जिसकी कीमत 21.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.