ETV Bharat / technology

नए कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च हुए अपडेटेड Suzuki Burgman और Avenis स्कूटर्स, जानें क्या है कीमत - SUZUKI BURGMAN AND AVENIS UPDATED

Suzuki Motorcycle ने अपडेटेड Suzuki Avenis और Burgman को लॉन्च कर दिया है. इनके इंजन को OBD-2B उत्सर्जन मानदंडों के लिए अपडेट किया गया है.

Suzuki Burgman and Avenis
Suzuki Burgman और Avenis (फोटो - Suzuki Motorcycle India)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : March 25, 2025 at 1:11 PM IST

2 Min Read

हैदराबाद: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Suzuki Motorcycle India ने अपनी अपडेटेड Suzuki Avenis और Burgman को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने जहां Burgman सीरीज को 95,800 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है, वहीं Avenis को 93,200 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है. इन दोनों को नए कलर ऑप्शन्स और ग्राफिक्स के साथ लेटेस्ट उत्सर्जन अपडेट दिया गया है.

अपडेटेड Suzuki Burgman सीरीज
बात करें Burgman सीरीज की, तो कंपनी ने इसे कुल दो विकल्पों में बाजार में उतारा है, जिनमें Street और Street EX शामिल हैं. कंपनी ने Suzuki Burgman सीरीज़ को आगामी OBD-2B उत्सर्जन मानदंडों के लिए अपडेट किया है. Suzuki Burgman में 124cc का इंजन लगाया गया है, जो 8.5bhp की पावर और 10Nm का टॉर्क प्रदान करता है.

Suzuki Burgman
Suzuki Burgman (फोटो - Suzuki Motorcycle India)

Suzuki Burgman सीरीज़ के दो वेरिएंट में इसका टॉप-स्पेक Street EX वेरिएंट सबसे ज्यादा महंगा है. इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ 12-इंच के व्हील्स लगाए गए हैं. कंपनी ने इसके टॉप वेरिएंट को 1.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया है. इसे तीन विभिन्न कलर विकल्प : मैट ब्लू (नया), मैट ब्लैक और ब्रॉन्ज में बेचा जाएगा.

Suzuki Burgman
Suzuki Burgman (फोटो - Suzuki Motorcycle India)

वहीं इसके ज्यादा किफायती वेरिएंट Street की बात करें तो इसे कंपनी दो सब-वेरिएंट्स - स्टैंडर्ड एडिशन और राइड कनेक्ट में बेच रही है, जिनमें कुल साल कलर विकल्प - मैट ब्लैक, व्हाइट, सिल्वर, ग्रीन, स्टोन ग्रे, मैट ब्लू और ब्लैक शामिल हैं. कंपनी इस वेरिएंट को 95,800 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेच रही है.

अपडेटेड Suzuki Avenis
वहीं अपडेटेड Suzuki Avenis की बात करें तो इसे दो वेरिएंट और छह कलर विकल्पों में उतारा गया है. Suzuki Avenis के इंजन को भी कड़े OBD-2B मानदंडों का अनुपालन करने के लिए अपडेट किया गया है. मैकेनिकल तौर पर इस स्कूटर में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इसमें भी Burgman का ही 124cc इंजन लगाया गया है, जो 8.5bhp की पावर और 10 Nm का टॉर्क प्रदान करता है.

Suzuki Avenis
Suzuki Avenis (फोटो - Suzuki Motorcycle India)

कंपनी ने Suzuki Avenis को कुल दो वेरिएंट - स्टैंडर्ड और स्पेशल एडिशन में उपलब्ध कराया है. जहां इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट को चार कलर ऑप्शन्स - ब्लैक/रेड, येलो/ब्लैक, ब्लैक/व्हाइट और ग्लॉसी ब्लैक में उपलब्ध कराया है. वहीं इसके स्पेशल एडिशन को दो मैट शेड - ब्लैक और सिल्वर में उतारा गया है. Suzuki Avenis के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 93,200 रुपये है, वहीं इसका स्पेशल एडिशन 800 रुपये ज्यादा कीमत पर मिलेगा.

हैदराबाद: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Suzuki Motorcycle India ने अपनी अपडेटेड Suzuki Avenis और Burgman को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने जहां Burgman सीरीज को 95,800 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है, वहीं Avenis को 93,200 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है. इन दोनों को नए कलर ऑप्शन्स और ग्राफिक्स के साथ लेटेस्ट उत्सर्जन अपडेट दिया गया है.

अपडेटेड Suzuki Burgman सीरीज
बात करें Burgman सीरीज की, तो कंपनी ने इसे कुल दो विकल्पों में बाजार में उतारा है, जिनमें Street और Street EX शामिल हैं. कंपनी ने Suzuki Burgman सीरीज़ को आगामी OBD-2B उत्सर्जन मानदंडों के लिए अपडेट किया है. Suzuki Burgman में 124cc का इंजन लगाया गया है, जो 8.5bhp की पावर और 10Nm का टॉर्क प्रदान करता है.

Suzuki Burgman
Suzuki Burgman (फोटो - Suzuki Motorcycle India)

Suzuki Burgman सीरीज़ के दो वेरिएंट में इसका टॉप-स्पेक Street EX वेरिएंट सबसे ज्यादा महंगा है. इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ 12-इंच के व्हील्स लगाए गए हैं. कंपनी ने इसके टॉप वेरिएंट को 1.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया है. इसे तीन विभिन्न कलर विकल्प : मैट ब्लू (नया), मैट ब्लैक और ब्रॉन्ज में बेचा जाएगा.

Suzuki Burgman
Suzuki Burgman (फोटो - Suzuki Motorcycle India)

वहीं इसके ज्यादा किफायती वेरिएंट Street की बात करें तो इसे कंपनी दो सब-वेरिएंट्स - स्टैंडर्ड एडिशन और राइड कनेक्ट में बेच रही है, जिनमें कुल साल कलर विकल्प - मैट ब्लैक, व्हाइट, सिल्वर, ग्रीन, स्टोन ग्रे, मैट ब्लू और ब्लैक शामिल हैं. कंपनी इस वेरिएंट को 95,800 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेच रही है.

अपडेटेड Suzuki Avenis
वहीं अपडेटेड Suzuki Avenis की बात करें तो इसे दो वेरिएंट और छह कलर विकल्पों में उतारा गया है. Suzuki Avenis के इंजन को भी कड़े OBD-2B मानदंडों का अनुपालन करने के लिए अपडेट किया गया है. मैकेनिकल तौर पर इस स्कूटर में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इसमें भी Burgman का ही 124cc इंजन लगाया गया है, जो 8.5bhp की पावर और 10 Nm का टॉर्क प्रदान करता है.

Suzuki Avenis
Suzuki Avenis (फोटो - Suzuki Motorcycle India)

कंपनी ने Suzuki Avenis को कुल दो वेरिएंट - स्टैंडर्ड और स्पेशल एडिशन में उपलब्ध कराया है. जहां इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट को चार कलर ऑप्शन्स - ब्लैक/रेड, येलो/ब्लैक, ब्लैक/व्हाइट और ग्लॉसी ब्लैक में उपलब्ध कराया है. वहीं इसके स्पेशल एडिशन को दो मैट शेड - ब्लैक और सिल्वर में उतारा गया है. Suzuki Avenis के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 93,200 रुपये है, वहीं इसका स्पेशल एडिशन 800 रुपये ज्यादा कीमत पर मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.