ETV Bharat / technology

2025 Suzuki Access 125 नए TFT डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत - 2025 SUZUKI ACCESS 125 LAUNCHED

Suzuki Motorcycle ने अपने लोकप्रिय स्कूटर Suzuki Access 125 के 2025 मॉडल को बाजार में उतार दिया है.

2025 Suzuki Access 125
2025 Suzuki Access 125 (फोटो - Suzuki Motorcycle India)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : May 17, 2025 at 11:04 AM IST

2 Min Read

हैदराबाद: मोटरसाइकिल एवं स्कूटर निर्माता कंपनी Suzuki Motorcycle & Scooter India ने अपने लोकप्रिय स्कूटर Suzuki Access 125 के 2025 मॉडल को बाजार में उतार दिया है. कंपनी ने इस अपडेटेड मॉडल को TFT डिस्प्ले के साथ पेश किया है. इस मॉडल की कीमत 1.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

2025 Suzuki Access में क्या हुए हैं बदलाव
पिछले Suzuki Access से अलग, नई 2025 Suzuki Access मॉडल में इसके अन्य प्रतिस्पर्धियों की तरह TFT डिस्प्ले का सबसे बड़ा अपडेट दिया गया है. हालांकि कंपनी ने यह फीचर सिर्फ 2025 Suzuki Access के नए टॉप-स्पेक वेरिएंट के साथ ही पेश किया जा रहा है.

2025 Suzuki Access 125
2025 Suzuki Access 125 (फोटो - Suzuki Motorcycle India)

राइड कनेक्ट TFT नामक यह नया वेरिएंट पिछले टॉप-स्पेक वर्जन, राइड कनेक्ट से ऊपर रखा गया है. इसके साथ ही इसकी कीमत पिछले टॉप-स्पेक वेरिएंट से 6,800 रुपये ज़्यादा है. Suzuki Motorcycle ने Suzuki Access लाइन-अप में नीले रंग का एक नया शेड भी जोड़ा है. हालांकि कंपनी ने मौजूदा रंगों में मैट ब्लैक, मैट ब्लू, व्हाइट और मिंट ग्रीन कलर शेड्स को बरकरार रखा है.

2025 Suzuki Access 125
2025 Suzuki Access 125 (फोटो - Suzuki Motorcycle India)

2025 Suzuki Access का इंजन
इसमें मिलने वाले इंजन की बात करें तो 2025 Suzuki Access 125 में 124cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया जाता है. यह इंजन 6,500 rpm पर 8.2 bhp की पावर और 5,000 rpm पर 10.2Nm का टॉर्क प्रदान करता है.

2025 Suzuki Access 125
2025 Suzuki Access 125 (फोटो - Suzuki Motorcycle India)

2025 Suzuki Access की कीमत
नए 2025 Suzuki Access की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 1.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है, जिसमें राइड कनेक्ट टीएफटी स्क्रीन का फीचर दिया गया है. प्रतिद्वंद्वियों से तुलना करें तो नए 2025 Suzuki Access की कीमत Honda Activa 125 से 2,226 रुपये ज्यादा है, जिसे कंपनी ने हाल ही में OBD2B मानदंडों को पूरा करने के लिए अपडेट किया गया है, जिसमें भी TFT डिस्प्ले दिया गया है.

हैदराबाद: मोटरसाइकिल एवं स्कूटर निर्माता कंपनी Suzuki Motorcycle & Scooter India ने अपने लोकप्रिय स्कूटर Suzuki Access 125 के 2025 मॉडल को बाजार में उतार दिया है. कंपनी ने इस अपडेटेड मॉडल को TFT डिस्प्ले के साथ पेश किया है. इस मॉडल की कीमत 1.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

2025 Suzuki Access में क्या हुए हैं बदलाव
पिछले Suzuki Access से अलग, नई 2025 Suzuki Access मॉडल में इसके अन्य प्रतिस्पर्धियों की तरह TFT डिस्प्ले का सबसे बड़ा अपडेट दिया गया है. हालांकि कंपनी ने यह फीचर सिर्फ 2025 Suzuki Access के नए टॉप-स्पेक वेरिएंट के साथ ही पेश किया जा रहा है.

2025 Suzuki Access 125
2025 Suzuki Access 125 (फोटो - Suzuki Motorcycle India)

राइड कनेक्ट TFT नामक यह नया वेरिएंट पिछले टॉप-स्पेक वर्जन, राइड कनेक्ट से ऊपर रखा गया है. इसके साथ ही इसकी कीमत पिछले टॉप-स्पेक वेरिएंट से 6,800 रुपये ज़्यादा है. Suzuki Motorcycle ने Suzuki Access लाइन-अप में नीले रंग का एक नया शेड भी जोड़ा है. हालांकि कंपनी ने मौजूदा रंगों में मैट ब्लैक, मैट ब्लू, व्हाइट और मिंट ग्रीन कलर शेड्स को बरकरार रखा है.

2025 Suzuki Access 125
2025 Suzuki Access 125 (फोटो - Suzuki Motorcycle India)

2025 Suzuki Access का इंजन
इसमें मिलने वाले इंजन की बात करें तो 2025 Suzuki Access 125 में 124cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया जाता है. यह इंजन 6,500 rpm पर 8.2 bhp की पावर और 5,000 rpm पर 10.2Nm का टॉर्क प्रदान करता है.

2025 Suzuki Access 125
2025 Suzuki Access 125 (फोटो - Suzuki Motorcycle India)

2025 Suzuki Access की कीमत
नए 2025 Suzuki Access की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 1.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है, जिसमें राइड कनेक्ट टीएफटी स्क्रीन का फीचर दिया गया है. प्रतिद्वंद्वियों से तुलना करें तो नए 2025 Suzuki Access की कीमत Honda Activa 125 से 2,226 रुपये ज्यादा है, जिसे कंपनी ने हाल ही में OBD2B मानदंडों को पूरा करने के लिए अपडेट किया गया है, जिसमें भी TFT डिस्प्ले दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.