हैदराबाद: सैमसंग अपने एक नए फ्लैगशिप फोन और टैबलेट को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इनके नाम Galaxy S25 Edge और Galaxy Tab S10 FE होंगे. सैमसंग ने जनवरी 2025 में अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन सीरीज को लॉन्च किया था, जिसमें Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra फोन में शामिल थे. इन तीनों फोन्स के अलावा कंपनी ने इसी सीरीज के एक चौथे और नए फोन मॉडल का ऐलान किया था, जिसका नाम Samsung Galaxy S25 Edge है. इस फोन की पहली झलक इसी महीने की शुरुआत में आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट में देखने को मिली. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन और टैबलेट को अगले महीने लॉन्च कर सकती है. आइए हम आपको इन दोनों डिवाइस के बारे में बताते हैं.
आपको बता दें कि सैमसंग के इन दोनों डिवाइस को हाल ही में गीकबेंच की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि सैमसंग इन प्रोडक्ट्स को अगले महीने यानी अप्रैल 2025 में लॉन्च कर सकती है. GSMArena की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy S25 Edge में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जाएगा. वहीं, Galaxy Tab S10 FE में प्रोसेसिंग के लिए Exynos 1580 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. लिहाजा, कंपनी इन दोनों ही फोन्स में हाई परफॉर्मेंस हार्डवेयर्स प्रोवाइड करने वाली है.
क्या अप्रैल में लॉन्च होगा सैमसंग फोन?
सोल इकोनॉमिक डेली की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग Galaxy S25 Edge को 16 अप्रैल को लॉन्च कर सकता है, जबकि इस फोन की पहली सेल मई में आयोजित की जा सकती है. स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित किए गए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट (MWC 2025) में इस फोन को पहली बार देखा गया था.
इस इवेंट में देखा गया था कि Galaxy S25 Edge में स्लीक फ्लैट-फ्रेम डिजाइन दिया गया है, जो फ्रोस्टेड ग्लास बैक और एक रिडिजाइन कैमरा मॉड्यूल के साथ दिख रहा है. फोन की पहली झलक में देखा गया कि सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज के पिछले हिस्से के लेफ्ट साइड में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो एक फ्लैश लाइट के साथ आता है.
इस डिवाइस का मोटाई 5.84mm है और यह काफी हल्का फोन है. सैमसंग ने बताया है कि यह उनकी एस लाइनअप का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन होगा. इसके अलावा ऐसा बताया जा रहा है कि Galaxy S25 Edge की स्क्रीन साइज Galaxy S25 Plus से ज्यादा हो सकती है. गैलेक्सी एस25 प्लस की स्क्रीन का साइज 6.7 इंच है. हालांकि, इस फोन की बैटरी छोटी हो सकती है, जो सिर्फ 3786mAh कैपिसिटी के साथ आ सकती है.
इस फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जा सकता है. वहीं, फोन के पिछले हिस्से पर मुख्य कैमरा 200MP के ISOCELL HP2 प्राइमरी सेंसर के साथ आएगा, जो कि Galaxy S25 Ultra में भी दिया गया है. इस कैमरा सेंसर के साथ फोन के पिछले हिस्से पर 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है. हालांकि, शायद इस फोन में कोई डेडिकेटेड टेलीफोटो सेंसर नहीं होगा, जो कि S25 लाइनअप के बाकी मॉडल्स में मौजूद हैं.
Galaxy Tab S10 FE की डिटेल्स
9To5Google की एक रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy Tab S10 FE में 10.9 इंच की स्क्रीन हो सकती है, जिसका रेजॉल्यूशन 2304x1440 है. हालांकि, डिस्प्ले किस प्रकार का होगा, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है. यह टैबलेट One UI 7 ओएस पर रन करने वाला हो सकता है, जिसमें वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग भी दी गई है. इसमें S Pen का सपोर्ट भी दिया जा सकता है.
इस टैबलेट में प्रोसेसर के लिए Exynos 1580 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है, जो 8GB RAM या 12GB RAM के साथ आता है. इस फोन में 128GB या 256GB स्टोरेज के ऑप्शन्स भी दिए गए हैं, जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
इस टैबलेट में वीडियो कॉल और फोटोग्राफी के लिए 13MP का बैक कैमरा दिया जा सकता है और 12MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है. इस टैबलेट में 8000mAh की बैटरी और 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी जा सकती है. इस टैबलेट की कीमत 579 यूरो यानी करीब 54,000 रुपये के आसपास हो सकती है.
यह भी पढ़ें:
भारत में भी जल्द लॉन्च होगा सैमसंग का सबसे पतला फ्लैगशिप फोन, BIS पर किया गया स्पॉट