हैदराबाद: Realme GT 7 की चर्चा पिछले कई दिनों से की जा रही है, क्योंकि इस फोन को कई सर्टिफिकेशन और बेंचमार्किंग वेबसाइट्स पर स्पॉट किया गया है. इसके अलावा इस फोन के बारे में कई लीक रिपोर्ट्स भी सामने आ चुकी है. ऐसे में लगता है कि कंपनी जल्द ही अपने इस फोन को लॉन्च कर सकती है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.
चीन की वेबसाइट वीबो पर एक लोकप्रिय चाइनीज टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने एक पोस्ट किया है, जिसके मुताबिक, Realme GT 7 में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा इस फोन में टिप्स्टर ने बैटरी की क्षमता को दर्शाने के लिए " 7X00mAh battery" मेंशन किया है. इससे ऐसा लगता है कि कंपनी अपने इस अपकमिंग फोन में 7000mAh की बैटरी दे सकती है.
Realme GT 7 की खास बातें
टिप्स्टर के मुताबिक, Realme GT 7 में 100W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग दी सकती है. यह फोन फ्लैट स्क्रीन, स्लिम डिजाइन और हल्के वजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, आपको बता दें कि Realme GT 6 का वजन 206 ग्राम और थिकनेस 8.43mm है.
चाइनीज टिप्स्टर के द्वारा किए गए पोस्ट में एक कमेंट किया गया है, जिसके मुताबिक Realme GT 7 को चीन में अप्रैल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, पिछले साल Realme GT 6 को चीन में जुलाई 2024 में लॉन्च किया गया था.
Realme GT 8 Pro की लीक डिटेल्स
इसके अलावा एक अन्य टिप्स्टर Smart Pikachu ने भी चीनी वेबसाइट वीबो पर किए एक पोस्ट में क्लेम किया है कि Realme GT 8 Pro में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट दिया जा सकता है. इस फोन में OLED स्क्रीन दी जा सकती है, जो 2K रेजॉल्यूशन के साथ भी आ सकता है. इसके अलावा इस फोन में 7000mAh की बैटरी भी दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.
इसके अलावा रियलमी के इस फोन में बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. इस फोन के पिछले हिस्से पर कंपनी पेरीस्कोप टेलीफोटो सेंसर दे सकती है. अब देखना होगा कि रियलमी अपने इन दोनों फोन की लॉन्च डेट कब तक रिवील करती है.
ये भी पढ़ें:
Realme Buds Air 7 भारत में हुआ लॉन्च, 52 घंटे के प्लेबैक टाइम के साथ मिलेंगे कई खास फीचर्स