ETV Bharat / technology

Oppo K13x 5G का टीज़र रिलीज़, भारत में जल्द होगा लॉन्च - OPPO K13X 5G LAUNCH DATE IN INDIA

ओप्पो भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका पहला टीज़र रिलीज़ किया गया है.

Oppo K13x 5G
Oppo K13x 5G (फोटो क्रेडिट : OPPO)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : June 7, 2025 at 8:11 AM IST

3 Min Read

हैदराबाद: ओप्पो ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने का ऐलान किया है. इस फोन का नाम Oppo K13x 5G है. कंपनी ने इस फोन का एक टीज़र रिलीज़ किया है, जिसमें लिखा है कि इस फोन को जल्द लॉन्च किया जाएगा और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए होगी. आइए हम आपको चाइनीज कंपनी के इस स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं.

ओप्पो ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए ऐलान किया कि K सीरीज का एक नया स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाला है. Oppo K13x 5G पिछले साल लॉन्च हुए Oppo K12x 5G का सक्सेसर वेरिएंट होगा. इस फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ 6000mAh बैटरी दी जा सकती है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है.

Oppo K13x 5G में होगी बड़ी बैटरी

ओप्पो ने अप्रैल के महीने में ही भारत में Oppo K13 5G को लॉन्च किया था. अब कंपनी इसी सीरीज का एक नया फोन यानी Oppo K13x 5G लॉन्च करने वाली है. इस फोन के में कंपनी ड्यूरेबल डिजाइन के साथ लॉन्ग-लास्टिंग बैटरी देने वाली है. इसके अलावा फोन के बारे में कंपनी ने प्रचार किया है कि वो इसमें एआई-पावर्ड कैमरा फीचर्स और अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग फीचर्स भी देने वाली है. यह एक मिडरेंज प्राइस सेगमेंट का फोन होगा, जिसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के साथ-साथ ओप्पो के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स में भी हो सकती है.

Oppo K13x 5G में चिपसेट के लिए MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया जा सकता है. वहीं, फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी 8MP का एक फ्रंट कैमरा दे सकती है. इस फोन के पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद की जा रही है, जिसका मेन कैमरा 50MP और दूसरा कैमरा 2MP का हो सकता है.

Oppo K12x 5G के स्पेसिफिकेशन्स

ओप्पो के इस फोन में कंपनी ने 6.67 इंच की एचडी प्लस एलसीडी स्क्रीन दी थी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ आता है. इस फोन को 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था. फोन के पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया था, जिसका मेन कैमरा 32MP का था, जबकि दूसरा कैमरा 2MP का था. इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया था. फोन में 5100mAh बैटरी के साथ 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई थी.

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3 का नया टीज़र रिलीज़, बैक डिजाइन का हुआ खुलासा

हैदराबाद: ओप्पो ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने का ऐलान किया है. इस फोन का नाम Oppo K13x 5G है. कंपनी ने इस फोन का एक टीज़र रिलीज़ किया है, जिसमें लिखा है कि इस फोन को जल्द लॉन्च किया जाएगा और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए होगी. आइए हम आपको चाइनीज कंपनी के इस स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं.

ओप्पो ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए ऐलान किया कि K सीरीज का एक नया स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाला है. Oppo K13x 5G पिछले साल लॉन्च हुए Oppo K12x 5G का सक्सेसर वेरिएंट होगा. इस फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ 6000mAh बैटरी दी जा सकती है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है.

Oppo K13x 5G में होगी बड़ी बैटरी

ओप्पो ने अप्रैल के महीने में ही भारत में Oppo K13 5G को लॉन्च किया था. अब कंपनी इसी सीरीज का एक नया फोन यानी Oppo K13x 5G लॉन्च करने वाली है. इस फोन के में कंपनी ड्यूरेबल डिजाइन के साथ लॉन्ग-लास्टिंग बैटरी देने वाली है. इसके अलावा फोन के बारे में कंपनी ने प्रचार किया है कि वो इसमें एआई-पावर्ड कैमरा फीचर्स और अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग फीचर्स भी देने वाली है. यह एक मिडरेंज प्राइस सेगमेंट का फोन होगा, जिसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के साथ-साथ ओप्पो के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स में भी हो सकती है.

Oppo K13x 5G में चिपसेट के लिए MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया जा सकता है. वहीं, फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी 8MP का एक फ्रंट कैमरा दे सकती है. इस फोन के पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद की जा रही है, जिसका मेन कैमरा 50MP और दूसरा कैमरा 2MP का हो सकता है.

Oppo K12x 5G के स्पेसिफिकेशन्स

ओप्पो के इस फोन में कंपनी ने 6.67 इंच की एचडी प्लस एलसीडी स्क्रीन दी थी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ आता है. इस फोन को 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था. फोन के पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया था, जिसका मेन कैमरा 32MP का था, जबकि दूसरा कैमरा 2MP का था. इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया था. फोन में 5100mAh बैटरी के साथ 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई थी.

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3 का नया टीज़र रिलीज़, बैक डिजाइन का हुआ खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.