ETV Bharat / technology

फोल्डेबल टैबलेट पर काम कर रहा ओप्पो! यहां पढ़ें और जानें पूरी डिटेल्स - OPPO FOLDABLE TABLET

एक रिपोर्ट के मुताबिक ओप्पो अपने एक फोल्डेबल टैबलेट पर काम कर रहा है. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

Oppo Find N
ओप्पो का फोल्डेबल टैबलेट Oppo Find N जैसा ही हो सकता है (फोटो - Oppo)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : March 25, 2025 at 8:12 PM IST

2 Min Read

हैदराबाद: आजकल स्मार्टफोन की इंडस्ट्री में मुड़ने वाले फोन यानी फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. अब धीरे-धीरे फोल्डेबल टेक्नोलॉजी अन्य गैजेट्स में भी डेवलप होती हुई नज़र आ रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, मार्केट में अब फोल्डेबल टैबलेट को भी डेवलप किया जा रहा है. ओप्पो एक ऐसी ही डिवाइस पर काम कर रहा है.

91मोबाइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, WIPO (World Intellectual Property Organisation) पर इसके लिए एक पेटेंट एप्लिकेशन को भी स्पॉट किया गया है. आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि हमने ओप्पो के फोल्डेबल टैबलेट के बारे में सुना हो, लेकिन कई पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल भी अपने एक फोल्डेबल iPad पर काम कर रहा है. आइए हम आपको ओप्पो के फोल्डेबल टैबलेट की पेटेंट डिटेल्स बताते हैं.

पेटेंट में दिखी डिजाइन की झलक

ओप्पो के फोल्डेबल टैबलेट को जून 2022 में एप्लिकेशन नंबर 202230375288.6 के साथ फाइल्ड किया गया था. इसी डिवाइस को 4 मार्च 2025 को WIPO के द्वारा रजिस्टर किया गया है. इस एप्लिकेशन में पेटेंट होल्डर का नाम ओप्पो और एड्रेस ओप्पो मेंशन किया गया है. इस पेटेंट में ओप्पो के इस संभावित अपकमिंग फोल्डेबल टैबलेट के सभी एंगल्स दिखाई दे रहे हैं.

यह टैबलेट पहली नज़र में किसी आम टैबलेट की तरह दिखाई दे रहा है, जिसमें एक बड़ी स्क्रीन दी गई है. इसके अलावा इसमें एक पतला प्रोफाइल भी देखने को मिल रहा है, जिसके पिछले हिस्से पर एक सर्कुलर कैमरा सेंसर दिया गया है. इस फोन के राइट साइड में पॉवर बटन दिया गया है और जहां से डिवाइस फोल्ड होता है, वहां एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. वहीं, निचले हिस्से पर वॉल्यूम रॉकर बटन्स दिए गए हैं.

इस डिवाइस के बिल्कुल बीच में हिंज दिया गया है, जहां से डिवाइस फोल्ड होता है. इसे देखने में ऐसा लग रहा है कि यह Samsung Galaxy Z Fold 6, Google Pixel 9 Pro Fold और OPPO Find N5 जैसा फोन हो सकता है.

यह भी पढ़ें:

Oppo F29 और Oppo F29 Pro 5G भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत से लेकर सभी स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स

हैदराबाद: आजकल स्मार्टफोन की इंडस्ट्री में मुड़ने वाले फोन यानी फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. अब धीरे-धीरे फोल्डेबल टेक्नोलॉजी अन्य गैजेट्स में भी डेवलप होती हुई नज़र आ रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, मार्केट में अब फोल्डेबल टैबलेट को भी डेवलप किया जा रहा है. ओप्पो एक ऐसी ही डिवाइस पर काम कर रहा है.

91मोबाइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, WIPO (World Intellectual Property Organisation) पर इसके लिए एक पेटेंट एप्लिकेशन को भी स्पॉट किया गया है. आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि हमने ओप्पो के फोल्डेबल टैबलेट के बारे में सुना हो, लेकिन कई पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल भी अपने एक फोल्डेबल iPad पर काम कर रहा है. आइए हम आपको ओप्पो के फोल्डेबल टैबलेट की पेटेंट डिटेल्स बताते हैं.

पेटेंट में दिखी डिजाइन की झलक

ओप्पो के फोल्डेबल टैबलेट को जून 2022 में एप्लिकेशन नंबर 202230375288.6 के साथ फाइल्ड किया गया था. इसी डिवाइस को 4 मार्च 2025 को WIPO के द्वारा रजिस्टर किया गया है. इस एप्लिकेशन में पेटेंट होल्डर का नाम ओप्पो और एड्रेस ओप्पो मेंशन किया गया है. इस पेटेंट में ओप्पो के इस संभावित अपकमिंग फोल्डेबल टैबलेट के सभी एंगल्स दिखाई दे रहे हैं.

यह टैबलेट पहली नज़र में किसी आम टैबलेट की तरह दिखाई दे रहा है, जिसमें एक बड़ी स्क्रीन दी गई है. इसके अलावा इसमें एक पतला प्रोफाइल भी देखने को मिल रहा है, जिसके पिछले हिस्से पर एक सर्कुलर कैमरा सेंसर दिया गया है. इस फोन के राइट साइड में पॉवर बटन दिया गया है और जहां से डिवाइस फोल्ड होता है, वहां एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. वहीं, निचले हिस्से पर वॉल्यूम रॉकर बटन्स दिए गए हैं.

इस डिवाइस के बिल्कुल बीच में हिंज दिया गया है, जहां से डिवाइस फोल्ड होता है. इसे देखने में ऐसा लग रहा है कि यह Samsung Galaxy Z Fold 6, Google Pixel 9 Pro Fold और OPPO Find N5 जैसा फोन हो सकता है.

यह भी पढ़ें:

Oppo F29 और Oppo F29 Pro 5G भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत से लेकर सभी स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.