ETV Bharat / technology

Oppo F29 और Oppo F29 Pro 5G भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत से लेकर सभी स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स - OPPO F29 SERIES PRICE IN INDIA

ओप्पो ने भारत में दो नए फोन्स लॉन्च किए हैं. आइए हम आपको इन दोनों फोन्स के बारे में बताते हैं.

Oppo F29 and Oppo F29 Pro 5G
Oppo F29 और Oppo F29 Pro 5G (फोटो - OPPO)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : March 20, 2025 at 4:56 PM IST

5 Min Read

हैदराबाद: Oppo ने भारत में एक नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है. इस सीरीज का नाम Oppo F29 Series है. इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है, जिनके नाम Oppo F29 5G और Oppo F29 Pro 5G है. इस फोन सीरीज में कंपनी ने AMOLED डिस्प्ले, 50MP कैमरा और Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. आइए हम आपको ओप्पो के इस फोन सीरीज के बारे में बताते हैं.

इस फोन सीरीज की कीमत पर गौर करें तो Oppo F29 5G को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में पेश किया है. पहला वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 23,999 रुपये है. इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB + 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 25,999 रुपये है. इस लैपटॉप को कंपनी ने सॉलिड पर्पल और ग्लेशियल ब्लू कलर्स के ऑप्शन पर लॉन्च किया है.

Oppo F29 Pro 5G को कंपनी ने 3 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इस फोन का पहला वेरिएंट 8GB + 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 27,999 रुपये है. इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB + 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये है. वहीं, फोन का तीसरा वेरिएंट 12GB + 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 31,999 रुपये है. इस फोन को कंपनी ने मार्बल व्हाइट और ग्रेनाइट ब्लैक कलर के ऑप्शन में लॉन्च किया है.

इस फोन का प्री-ऑर्डर लाइव हो चुका है. यूज़र्स इस फोन को 10% के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और 2500 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ खरीद सकते हैं. इस फोन को बिक्री 27 मार्च 2025 को होगी. वहीं, Oppo F29 Pro 5G की बिक्री 1 अप्रैल, 2025 से शुरू होगी. इस फोन को फ्लिपकार्ट, अमेजन और कंपनी की वेबसाइट पर बेचा जाएगा.

मॉडलरैम + स्टोरेजकीमतकलर ऑप्शन
Oppo F29 5G8GB + 128GB₹23,999सॉलिड पर्पल, ग्लेशियर ब्लू
8GB + 256GB₹25,999सॉलिड पर्पल, ग्लेशियर ब्लू
Oppo F29 Pro 5G8GB + 128GB₹27,999मार्बल व्हाइट, ग्रेनाइट ब्लैक
8GB + 256GB₹29,999मार्बल व्हाइट, ग्रेनाइट ब्लैक
12GB + 256GB₹31,999मार्बल व्हाइट, ग्रेनाइट ब्लैक

Oppo F29 Series: Specifications

Oppo F29 5G को कंपनी ने 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजॉल्यूशन 1,080 X 2,412 पिक्सल है. फोन की स्क्रीन Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. इस फोन में प्रोसेसर के लिए कंपनी ने Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है.

इस फोन के पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसका मेन कैमरा 50MP का है और वो EIS सपोर्ट के साथ आता है. इस फोन का दूसरा कैमरा 2MP का है, जो मोनोक्रोम लेंस के साथ आता है. इस फोन के अगले हिस्से पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 6500mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. यह फोन Android 15 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ColorOS 15 पर रन करता है.

Oppo F29 Pro 5G में कंपनी ने 6.7 इंच की AMOLED स्क्रीन दी है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजॉल्यूशन 1,080 X 2,412 पिक्सल है. इसकी स्क्रीन में प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 का इस्तेमाल किया गया है, जबकि इसकी पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स की है. Oppo F29 Pro 5G में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दी गई है.

इस फोन के पिछले हिस्से पर दो कैमरों का सेटअप दिया गया है. इसका मेन कैमरा 50MP का है, जो OIS और EIS सपोर्ट के साथ आता है. इस फोन का दूसरा बैक कैमरा 2MP के मोनोक्रोम लेंस के साथ आता है. इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. यह फोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 ओएस पर चलता है.

Oppo F29 5G Series में कंपनी ने क्लेम किया है कि यूज़र्स इस फोन से पानी के अंदर भी फोटो क्लिक कर सकते हैं, क्योंकि कंपनी ने इसमें डस्ट एंड वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP69 + IP68 + IP66 दिया है. इसके अलावा फोन में 360 डिग्री बॉडी आर्मर और एक मिलिट्री स्टैंडर्ड MIL-STD-810H-2022 सर्टिफिकेशन भी मिला है. फोन में डुअल 5G सिम कनेक्टिविटी दी गई है, जिसके लिए कंपनी का दावा है कि यह 300 प्रतिशत नेटवर्क बूस्ट करता है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: Oppo ने भारत में एक नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है. इस सीरीज का नाम Oppo F29 Series है. इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है, जिनके नाम Oppo F29 5G और Oppo F29 Pro 5G है. इस फोन सीरीज में कंपनी ने AMOLED डिस्प्ले, 50MP कैमरा और Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. आइए हम आपको ओप्पो के इस फोन सीरीज के बारे में बताते हैं.

इस फोन सीरीज की कीमत पर गौर करें तो Oppo F29 5G को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में पेश किया है. पहला वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 23,999 रुपये है. इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB + 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 25,999 रुपये है. इस लैपटॉप को कंपनी ने सॉलिड पर्पल और ग्लेशियल ब्लू कलर्स के ऑप्शन पर लॉन्च किया है.

Oppo F29 Pro 5G को कंपनी ने 3 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इस फोन का पहला वेरिएंट 8GB + 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 27,999 रुपये है. इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB + 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये है. वहीं, फोन का तीसरा वेरिएंट 12GB + 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 31,999 रुपये है. इस फोन को कंपनी ने मार्बल व्हाइट और ग्रेनाइट ब्लैक कलर के ऑप्शन में लॉन्च किया है.

इस फोन का प्री-ऑर्डर लाइव हो चुका है. यूज़र्स इस फोन को 10% के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और 2500 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ खरीद सकते हैं. इस फोन को बिक्री 27 मार्च 2025 को होगी. वहीं, Oppo F29 Pro 5G की बिक्री 1 अप्रैल, 2025 से शुरू होगी. इस फोन को फ्लिपकार्ट, अमेजन और कंपनी की वेबसाइट पर बेचा जाएगा.

मॉडलरैम + स्टोरेजकीमतकलर ऑप्शन
Oppo F29 5G8GB + 128GB₹23,999सॉलिड पर्पल, ग्लेशियर ब्लू
8GB + 256GB₹25,999सॉलिड पर्पल, ग्लेशियर ब्लू
Oppo F29 Pro 5G8GB + 128GB₹27,999मार्बल व्हाइट, ग्रेनाइट ब्लैक
8GB + 256GB₹29,999मार्बल व्हाइट, ग्रेनाइट ब्लैक
12GB + 256GB₹31,999मार्बल व्हाइट, ग्रेनाइट ब्लैक

Oppo F29 Series: Specifications

Oppo F29 5G को कंपनी ने 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजॉल्यूशन 1,080 X 2,412 पिक्सल है. फोन की स्क्रीन Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. इस फोन में प्रोसेसर के लिए कंपनी ने Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है.

इस फोन के पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसका मेन कैमरा 50MP का है और वो EIS सपोर्ट के साथ आता है. इस फोन का दूसरा कैमरा 2MP का है, जो मोनोक्रोम लेंस के साथ आता है. इस फोन के अगले हिस्से पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 6500mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. यह फोन Android 15 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ColorOS 15 पर रन करता है.

Oppo F29 Pro 5G में कंपनी ने 6.7 इंच की AMOLED स्क्रीन दी है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजॉल्यूशन 1,080 X 2,412 पिक्सल है. इसकी स्क्रीन में प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 का इस्तेमाल किया गया है, जबकि इसकी पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स की है. Oppo F29 Pro 5G में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दी गई है.

इस फोन के पिछले हिस्से पर दो कैमरों का सेटअप दिया गया है. इसका मेन कैमरा 50MP का है, जो OIS और EIS सपोर्ट के साथ आता है. इस फोन का दूसरा बैक कैमरा 2MP के मोनोक्रोम लेंस के साथ आता है. इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. यह फोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 ओएस पर चलता है.

Oppo F29 5G Series में कंपनी ने क्लेम किया है कि यूज़र्स इस फोन से पानी के अंदर भी फोटो क्लिक कर सकते हैं, क्योंकि कंपनी ने इसमें डस्ट एंड वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP69 + IP68 + IP66 दिया है. इसके अलावा फोन में 360 डिग्री बॉडी आर्मर और एक मिलिट्री स्टैंडर्ड MIL-STD-810H-2022 सर्टिफिकेशन भी मिला है. फोन में डुअल 5G सिम कनेक्टिविटी दी गई है, जिसके लिए कंपनी का दावा है कि यह 300 प्रतिशत नेटवर्क बूस्ट करता है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.