हैदराबाद: वनप्लस ने अपने कुछ नए डिवाइस के लॉन्च का ऐलान किया है. इनमें वनप्लस नॉर्ड लाइनअप का अगली फोन सीरीज समेत ईयरबड्स भी शामिल होंगे. कंपनी ने OnePlus Nord 5, OnePlus Nord CE 5 और OnePlus Buds 4 को लॉन्च करने का ऐलान किया है. इन तीनों डिवाइस के लिए कंपनी ने लॉन्च डेट का भी ऐलान किया है. इन्हें भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा. आइए हम आपको वनप्लस के इस अपकमिंग समर लॉन्च इवेंट के बारे में बताते हैं.
वनप्लस ने अपने इन डिवाइस के लॉन्च को कंफर्म कर दिया है. कंपनी ने एक प्रेस रिलीज़ के जरिए इस जानकारी का खुलासा किया है. वनप्लस के इन दोनों फोन और नए ईयरबड्स को 8 जुलाई 2025 की दोपहर 2 बजे (भारतीय समयानुसार) लॉन्च किया जाएगा. इस फोन की बिक्री कंपनी की आधिकारिक ई-स्टोर और अमेज़न पर होगी.
Mark your calendars, a new chapter in Nord is coming. #OnePlusNordCE5#OnePlusNord5 #UpYourGame pic.twitter.com/TcbpS9B877
— OnePlus India (@OnePlus_IN) June 16, 2025
OnePlus Nord 5 के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने कंफर्म किया है कि OnePlus Nord 5 में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 8s Gen 3 SoC चिपसेट दिया जाएगा, जिसके साथ LPDDR5X RAM का सपोर्ट होगा. कंपनी के मुताबिक, इस फोन में Snapdragon Elite Gaming technology फीचर भी मिलेगा. कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन में यूज़र्स 90fps पर BGMI और 144fps पर COD Mobile यानी Call of Duty Mobile खेल पाएंगे.
✅ Officially confirmed : OnePlus Nord 5 , Buds 4 and OnePlus Nord CE 5 India 🇮🇳 launch 🔴 July 8 at 2 PM IST
— Debayan Roy (Gadgetsdata) (@Gadgetsdata) June 16, 2025
Nord 5 :
✅ SD 8s Gen 3
✅ Plus 🗝️ Dual🔊
✅ 6700/7000mAh🔋80/100W
Nord CE 5 :
✅ Dimensity 8350
✅ 7100mAh🔋80W 🔊Single
Both:
✅ 50MP OIS + 8 UW
✅ 120Hz Flat Oled pic.twitter.com/Xu1pa4Qihc
वनप्लस ने Nord 5 फोन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसमें ग्रेफीन-बैक्ड थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम भी दिया जाएगा, जो कि OnePlus 13 मॉडल में देखने को मिला था. यह फोन एक 7,300sq mm एरिया वाले "Cryo-Velocity" VC कूलिंग चैंबर के साथ आएगा, जो फोन की गर्मी को कंट्रोल करने में मदद करेगा.
Introducing the all-new #OnePlusBuds4
— OnePlus (@oneplus) June 16, 2025
Tune in to flagship-level audio elevated to set every note free for sensational, lifelike sound experience.https://t.co/wwNfcaHIrH pic.twitter.com/99SQuytZiG
OnePlus Buds 4 की बात करें तो कंपनी अपने इस नए TWS में डुअल ड्राइवर्स यूनिट्स के साथ हाई-रेजॉल्यूशन LHDC 5.0 audio codec सपोर्ट देगी. कंपनी का दावा है कि उनका नए ईयरबड्स एक खास Game Mode में 47ms तक की अल्ट्रा-लो लेटेंसी सपोर्ट करेंगे. कंपनी इसे स्टोर्म ग्रे और ज़ेन ग्रीन कलर के ऑप्शन में लॉन्च करेगी.
इस ख़बर को अपडेट किया जा रहा है....