हैदराबाद: नथिंग ने अपने अपकमिंग डिवाइस को टीज़ करना शुरू कर दिया है. नथिंग का सब-ब्रांड CMF चार नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर सकता है. इस बार नथिंग ने अपने अपकमिंग डिवाइस को पोकोमॉन कैरेक्टर्स के रूप में टीज़्ड किया है. आइए हम आपको नथिंग के अपकमिंग फोन्स के बारे में बताते हैं.
नथिंग के द्वारा टीज़ किया गए पहले डिवाइस का पोकोमॉन कैरेक्टर Bulbasaur है. ऐसे में यह पोकोमॉन कैरेक्टर CMF Phone 2 का कोडनेम हो सकता है. नथिंग के दूसरे डिवाइस का कोडनेम Girafarig, तीसरे डिवाइस का कोडनेम Hoothoot है, जबकि चौथे कैरेक्टर का नाम Gligar है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि ये तीनों कोडनेम क्रमश: नेकबैंड ईयरफोन्स, एक स्मार्टवॉच और TWS ईयरबड्स के हो सकते हैं.
अगर ये सभी कोडनेम्स सही हैं तो नथिंग की सब-ब्रांड कंपनी CMF अपने चार नए डिवाइस को लॉन्च कर सकती है, जिनमें CMF Phone 2 यानी सीएमएफ का नया फोन, नया नेकबैंड ईयरफोन, नया स्मार्टवॉच और नया TWS शामिल हो सकते हैं.
CMF Phone 2 का इंतजार
हालांकि, अभी तक इन डिवाइस के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में सीएमएफ अपने इन अपकमिंग डिवाइस के बारे में कुछ खास जानकारियां उपलब्ध करा सकती है. सीएमएफ के नए फोन के बारे में बात करें तो CMF Phone 2 को पहले से ही BIS और IMEI सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. वहीं, Buds 2 Plus को फरवरी में ही FCC डेटाबेस पर देखा गया था.
आपको बता दें कि सीएमएफ ने सितंबर 2023 में CMF Buds Pro के साथ शुरुआत की थी, जिसके बाद पिछले साल यानी जुलाई 2024 में कंपनी ने Buds Pro 2 लॉन्च किया था. इस बीच में, सीएमएफ ने पिछले साल के मार्च महीने में CMF Buds भी लॉन्च किए थे. इनके अलावा CMF Phone 1 और Watch Pro 2 को पिछले साल के जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था, जबकि CMF Neckband Pro को मार्च 2024 में लॉन्च किया गया था. अब देखना होगा कि कंपनी अपने अपकमिंग डिवाइस को कब तक लॉन्च करती है.
यह भी पढ़ें:
Vivo T4x 5G से CMF Phone 1 की तुलना, जानें कौनसा फोन है बेहतर