ETV Bharat / technology

Nothing Phone 3: लंदन में होगी डिजाइनिंग और भारत में होगी मैन्युफैक्चरिंग, 1 जुलाई को होगा लॉन्च - NOTHING PHONE 3 LAUNCH DATE

नथिंग फोन 3 को भारत में ही बनाया जाएगा. कंपनी ने 1 जुलाई को लॉन्च होने से पहले इस जानकारी को कंफर्म किया है.

Nothing Phone 3
भारत में बनेगा Nothing Phone 3 (फोटो क्रेडिट - Nothing)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : June 12, 2025 at 9:08 PM IST

2 Min Read

हैदराबाद: नथिंग भारत में अपना एक नया फोन लॉन्च करने वाली है. इस फोन का नाम Nothing Phone 3 होगा. इस फोन की चर्चा पिछले कई हफ्तों से काफी ज्यादा हो रही है, लेकिन अब कंपनी ने न सिर्फ अपने इस अपकमिंग फोन के भारत में लॉन्च होने का आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है, बल्कि यह भी कंफर्म कर दिया है कि इस फोन को भारत में ही बनाया जाएगा. आइए हम आपको इस फोन के बारे में आई लेटेस्ट डिटेल्स के बारे में बताते हैं.

नथिंग ने अपने इस अपकमिंग फोन के बारे में जानकारी दी है कि इसे भारत में ही बनाया जाएगा. कंपनी ने नथिंग फोन 3 को अपना पहला असली फ्लैगशिप फोन करार दिया है. इस फोन को 1 जुलाई 2025 को लॉन्च किया जाएगा. इसके लॉन्च से पहले कंपनी ने कंफर्म किया है कि इस फोन का डिजाइन लंदन में बनेगा, लेकिन फोन का मैन्यूफैक्चरिंग भारत में होगी. आपको बता दें कि नथिंह ने पहले भी अपने वायरलेस ईयरफोन्स और स्मार्टफोन्स, जैसे नथिंग फोन 2 और हाल ही में लॉन्च हुई नथिंग फोन 3a सीरीज को भी भारत में ही बनाया है और अभी भी बना रही है.

नथिंग फोन का नया डिजाइन

हाल ही में, मैक्स जोम्बर नाम के एक टिप्सटर ने Nothing Phone (3) के रेंडर शेयर किए हैं. इन नए रेंडर्स में देखा जा सकता है कि नथिंग के अपकमिंग फोन के बैक डिजाइन में कोई लाइट्स मौजूद नहीं है, जो कि कंपनी ने अभी तक लॉन्च हुए अपने सभी फोन में दी थी. हालांकि, नथिंग ने पहले ही एक शॉर्ट क्लिप शेयर की थी, जिसमें लिखा था कि वो "Glyph Interface" को हटा रहे हैं.

अब नथिंग फोन 3 की लीक कीमत के बारे में बात करते हैं. @MysteryLupin यूज़रनेम वाले एक टिप्स्टर के मुताबिक, इस फोन का बेस वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा, जिसकी कीमत $799 करीब 68,320 रुपये हो सकती है. आपको याद दिला दें कि तीन साल पहले Nothing Phone 2 के सेम वेरिएंट को करीब 100 डॉलर यानी 5,560 रुपये कम कीमत में लॉन्च किया गया था.

यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: ब्लैक बॉक्स क्या है और यह कैसे बताएगा अहमदाबाद विमान हादसे की असली वजह?

हैदराबाद: नथिंग भारत में अपना एक नया फोन लॉन्च करने वाली है. इस फोन का नाम Nothing Phone 3 होगा. इस फोन की चर्चा पिछले कई हफ्तों से काफी ज्यादा हो रही है, लेकिन अब कंपनी ने न सिर्फ अपने इस अपकमिंग फोन के भारत में लॉन्च होने का आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है, बल्कि यह भी कंफर्म कर दिया है कि इस फोन को भारत में ही बनाया जाएगा. आइए हम आपको इस फोन के बारे में आई लेटेस्ट डिटेल्स के बारे में बताते हैं.

नथिंग ने अपने इस अपकमिंग फोन के बारे में जानकारी दी है कि इसे भारत में ही बनाया जाएगा. कंपनी ने नथिंग फोन 3 को अपना पहला असली फ्लैगशिप फोन करार दिया है. इस फोन को 1 जुलाई 2025 को लॉन्च किया जाएगा. इसके लॉन्च से पहले कंपनी ने कंफर्म किया है कि इस फोन का डिजाइन लंदन में बनेगा, लेकिन फोन का मैन्यूफैक्चरिंग भारत में होगी. आपको बता दें कि नथिंह ने पहले भी अपने वायरलेस ईयरफोन्स और स्मार्टफोन्स, जैसे नथिंग फोन 2 और हाल ही में लॉन्च हुई नथिंग फोन 3a सीरीज को भी भारत में ही बनाया है और अभी भी बना रही है.

नथिंग फोन का नया डिजाइन

हाल ही में, मैक्स जोम्बर नाम के एक टिप्सटर ने Nothing Phone (3) के रेंडर शेयर किए हैं. इन नए रेंडर्स में देखा जा सकता है कि नथिंग के अपकमिंग फोन के बैक डिजाइन में कोई लाइट्स मौजूद नहीं है, जो कि कंपनी ने अभी तक लॉन्च हुए अपने सभी फोन में दी थी. हालांकि, नथिंग ने पहले ही एक शॉर्ट क्लिप शेयर की थी, जिसमें लिखा था कि वो "Glyph Interface" को हटा रहे हैं.

अब नथिंग फोन 3 की लीक कीमत के बारे में बात करते हैं. @MysteryLupin यूज़रनेम वाले एक टिप्स्टर के मुताबिक, इस फोन का बेस वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा, जिसकी कीमत $799 करीब 68,320 रुपये हो सकती है. आपको याद दिला दें कि तीन साल पहले Nothing Phone 2 के सेम वेरिएंट को करीब 100 डॉलर यानी 5,560 रुपये कम कीमत में लॉन्च किया गया था.

यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: ब्लैक बॉक्स क्या है और यह कैसे बताएगा अहमदाबाद विमान हादसे की असली वजह?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.