ETV Bharat / technology

नई जनरेशन Volkswagen Tiguan भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स - NEW GEN VOLKSWAGEN TIGUAN LAUNCHED

Volkswagen India ने नई-जनरेशन Volkswagen Tiguan को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है.

New-Gen Volkswagen Tiguan R-Line
नई-जनरेशन Volkswagen Tiguan R-Line भारत में हुई लॉन्च (फोटो - Volkswagen India)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : April 14, 2025 at 4:03 PM IST

2 Min Read

हैदराबाद: Volkswagen India ने भारत में अपनी नई-जनरेशन Volkswagen Tiguan को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी नई-जनरेशन को 49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है. Volkswagen India की प्रमुख एसयूवी के तौर पर जानी जाने वाली यह एसयूवी भारत में सिर्फ आर-लाइन वेरिएंट में पेश की गई है. इस कार को लिमिटेड मात्रा में CBU (पूरी तरह से निर्मित यूनिट) के तौर पर आयात किया जाएगा.

Volkswagen Tiguan R-Line का एक्सटीरियर डिजाइन
Tiguan R-Line एक नई-जनरेशन का मॉडल है, इसलिए यह मौजूदा टिगुआन से काफी अलग दिखती है. आगे की तरफ, Tiguan R-Line में कनेक्टेड एलईडी स्ट्रिप के साथ स्लीक हेडलाइट्स मिलती हैं, और नीचे की तरफ सिल्वर लिप के साथ एक विशाल मेश-पैटर्न वाला एयर डैम दिया गया है. इस कार की स्पोर्टी प्रवृत्ति को देखते हुए, Tiguan के सामने वाले हिस्से पर क्रोम का इस्तेमाल कम से कम किया गया है.

New-Gen Volkswagen Tiguan R-Line
नई-जनरेशन Volkswagen Tiguan R-Line का साइड प्रोफाइल (फोटो - Volkswagen India)

Volkswagen Tiguan R-Line का इंटीरियर
Tiguan R-Line के केबिन पर नजर डालें तो इसमें स्पोर्ट्स सीटों पर नीली सिलाई के साथ ऑल-ब्लैक कलर स्कीम दिया गया है. सेंटर कंसोल के ऊपर, 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो क्लाइमेट कंट्रोल फंक्शन के साथ आता है. इसके साथ ही वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो भी मिलता है. इसके अलावा 'आर' बैजिंग वाला तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है, जिसके पीछे 10.3-इंच का ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिखाई देता है.

New-Gen Volkswagen Tiguan R-Line
नई-जनरेशन Volkswagen Tiguan R-Line का इंटीरियर (फोटो - Volkswagen India)

Volkswagen Tiguan R-Line के फीचर्स
Tiguan R-Line में दिए जाने वाले अन्य बेहतरीन फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, 30-रंग की एम्बिएंट लाइटिंग, ट्राई-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, ब्रश्ड स्टेनलेस स्टील पैडल, मसाजिंग फ्रंट सीट, दो फोन तक के लिए वायरलेस चार्जिंग और लेवल 2 ADAS शामिल हैं. भारत में उपलब्ध Tiguan R-Line में वोक्सवैगन की पार्क असिस्ट प्लस तकनीक भी दी गई है, जो उपयुक्त पार्किंग स्पेस की तलाश कर सकती है और ड्राइवर के हस्तक्षेप के बिना पार्किंग मैन्युवर को अंजाम दे सकती है.

New-Gen Volkswagen Tiguan R-Line
नई-जनरेशन Volkswagen Tiguan R-Line का रियर प्रोफाइल (फोटो - Volkswagen India)

Volkswagen Tiguan R-Line का पावरट्रेन और परफॉर्मेंस
Volkswagen ने Tiguan R-Line को 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 201bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क प्रदान करता है. इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जो कार के सभी चार व्हील्स को पावर देता है. इस इंजन की बदौलत यह कार 7.1 सेकंड में 0-100kph की गति आसानी से प्राप्त कर सकती है और इसकी टॉप-स्पीड 229kph है.

हैदराबाद: Volkswagen India ने भारत में अपनी नई-जनरेशन Volkswagen Tiguan को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी नई-जनरेशन को 49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है. Volkswagen India की प्रमुख एसयूवी के तौर पर जानी जाने वाली यह एसयूवी भारत में सिर्फ आर-लाइन वेरिएंट में पेश की गई है. इस कार को लिमिटेड मात्रा में CBU (पूरी तरह से निर्मित यूनिट) के तौर पर आयात किया जाएगा.

Volkswagen Tiguan R-Line का एक्सटीरियर डिजाइन
Tiguan R-Line एक नई-जनरेशन का मॉडल है, इसलिए यह मौजूदा टिगुआन से काफी अलग दिखती है. आगे की तरफ, Tiguan R-Line में कनेक्टेड एलईडी स्ट्रिप के साथ स्लीक हेडलाइट्स मिलती हैं, और नीचे की तरफ सिल्वर लिप के साथ एक विशाल मेश-पैटर्न वाला एयर डैम दिया गया है. इस कार की स्पोर्टी प्रवृत्ति को देखते हुए, Tiguan के सामने वाले हिस्से पर क्रोम का इस्तेमाल कम से कम किया गया है.

New-Gen Volkswagen Tiguan R-Line
नई-जनरेशन Volkswagen Tiguan R-Line का साइड प्रोफाइल (फोटो - Volkswagen India)

Volkswagen Tiguan R-Line का इंटीरियर
Tiguan R-Line के केबिन पर नजर डालें तो इसमें स्पोर्ट्स सीटों पर नीली सिलाई के साथ ऑल-ब्लैक कलर स्कीम दिया गया है. सेंटर कंसोल के ऊपर, 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो क्लाइमेट कंट्रोल फंक्शन के साथ आता है. इसके साथ ही वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो भी मिलता है. इसके अलावा 'आर' बैजिंग वाला तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है, जिसके पीछे 10.3-इंच का ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिखाई देता है.

New-Gen Volkswagen Tiguan R-Line
नई-जनरेशन Volkswagen Tiguan R-Line का इंटीरियर (फोटो - Volkswagen India)

Volkswagen Tiguan R-Line के फीचर्स
Tiguan R-Line में दिए जाने वाले अन्य बेहतरीन फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, 30-रंग की एम्बिएंट लाइटिंग, ट्राई-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, ब्रश्ड स्टेनलेस स्टील पैडल, मसाजिंग फ्रंट सीट, दो फोन तक के लिए वायरलेस चार्जिंग और लेवल 2 ADAS शामिल हैं. भारत में उपलब्ध Tiguan R-Line में वोक्सवैगन की पार्क असिस्ट प्लस तकनीक भी दी गई है, जो उपयुक्त पार्किंग स्पेस की तलाश कर सकती है और ड्राइवर के हस्तक्षेप के बिना पार्किंग मैन्युवर को अंजाम दे सकती है.

New-Gen Volkswagen Tiguan R-Line
नई-जनरेशन Volkswagen Tiguan R-Line का रियर प्रोफाइल (फोटो - Volkswagen India)

Volkswagen Tiguan R-Line का पावरट्रेन और परफॉर्मेंस
Volkswagen ने Tiguan R-Line को 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 201bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क प्रदान करता है. इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जो कार के सभी चार व्हील्स को पावर देता है. इस इंजन की बदौलत यह कार 7.1 सेकंड में 0-100kph की गति आसानी से प्राप्त कर सकती है और इसकी टॉप-स्पीड 229kph है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.