ETV Bharat / technology

2025 MG Comet EV में जोड़े गए नए अपडेटेड फीचर्स, कीमत में भी हुई बढ़ोतरी, देखें पूरी लिस्ट - MG COMET EV GETS NEW FEATURES

MG Motor ने अपनी इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को साल 2025 के लिए अपडेट कर दिया है. इसमें नए फीचर्स जोड़े गए हैं.

2025 MG Comet EV
2025 MG Comet EV (फोटो - MG Motor India)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : March 21, 2025 at 10:37 AM IST

3 Min Read

हैदराबाद: कार निर्माता कंपनी MG Motor ने अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को साल 2025 के लिए अपडेट कर दिया है. इस अपडेट के तौर पर कंपनी ने इसमें कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं, हालांकि इसके बेस-स्पेक वेरिएंट Executive में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस अपडेट की बदौलत, कंपनी की सस्ती MG इलेक्ट्रिक कार की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर बढ़ोतरी की गई है और यह बढ़ोतरी 27,000 रुपये तक की है. हालांकि इसमें मैकेनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किए गए हैं.

2025 MG Comet के नए फीचर्स

2025 MG Comet EV
2025 MG Comet EV (फोटो - MG Motor India)
इसमें मिलने वाले नए फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसके मिड-स्पेक Comet Excite वेरिएंट में रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रिकली फोल्डिंग आउटसाइड रियरव्यू मिरर जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं, जो पहले सिर्फ रेंज-टॉपिंग Exclusive वेरिएंट में देखने को मिलते हैं. इसके अलावा, जहां इसके Exclusive वेरिएंट में पहले फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री और दो-स्पीकर साउंड सिस्टम मिलते थे, वहीं अब इसमें प्रीमियम लेदरेट सीट्स और चार-स्पीकर सेटअप दिया गया है.

MG Motor ने अपनी Comet EV में पहले मिलने वाले अन्य फीचर्स को बरकरार रखा है. अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन वाली डुअल 10.25 इंच की स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं.

2025 MG Comet EV
2025 MG Comet EV का इंटीरियर (फोटो - MG Motor India)

2025 MG Comet EV के स्पेसिफिकेशन और रेंज
नई MG Comet EV के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 17.3kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक लगाया गया है, जो इसके रियर एक्सेल पर लगी इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है. यह इलेक्ट्रिक मोटर 41bhp की पावर और 110Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है. कंपनी का दावा है कि इस कार की MIDC रेंज 230km है.

2025 MG Comet EV की चार्जिंग
ध्यान देने वाली बात यह है कि MG Motor India ने हाल ही में अपनी MG Comet EV के Exclusive और Excite वेरिएंट के साथ 7.4kW AC चार्जर पेश किया है. यह चार्जर इसकी बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में 3.5 घंटे का समय लेता है. वहीं अन्य वेरिएंट के लिए कंपनी 3.3kW AC चार्जर दे रही है, जो कार की बैटरी को फुल चार्ज करने में करीब दोगुना समय लेता है.

2025 MG Comet EV
2025 MG Comet EV का इंटीरियर (फोटो - MG Motor India)

2025 MG Comet EV की कीमत

MG Comet EV की बैटरी के साथ कीमत
वेरिएंटपुरानी कीमतनई कीमतअंतर
Executive7 लाख रुपये7 लाख रुपये-
Excite8.20 लाख रुपये8.26 लाख रुपये6,000 रुपये
Excite Fast Charging8.73 लाख रुपये8.78 लाख रुपये5,000 रुपये
Exclusive9.26 लाख रुपये9.36 लाख रुपये10,000 रुपये
Exclusive Fast Charging9.68 लाख रुपये9.78 लाख रुपये10,000 रुपये
Blackstorm Edition9.81 लाख रुपये9.81 लाख रुपये-

किराए पर बैटरी के साथ MG Comet EV की कीमत

2025 MG Comet EV
2025 MG Comet EV का रियर प्रोफाइल (फोटो - MG Motor India)
वेरिएंटपुरानी कीमतनई कीमतअंतर
Executive5 लाख रुपये5 लाख रुपये-
Excite6.09 लाख रुपये6.25 लाख रुपये16,000 रुपये
Excite Fast Charging6.57 लाख रुपये6.77 लाख रुपये20,000 रुपये
Exclusive7.13 लाख रुपये7.35 लाख रुपये22,000 रुपये
Exclusive Fast Charging7.50 लाख रुपये7.77 लाख रुपये27,000 रुपये
Blackstorm Edition7.80 लाख रुपये7.80 लाख रुपये-

बता दें कि MG Motor अपने खरीदारों को ज़्यादा किफ़ायती बैटरी-एज़-ए-सर्विस (BaaS) प्रोग्राम का विकल्प भी प्रदान करती है, जो असल में बैटरी रेंटल स्कीम है. कंपनी की Baas स्कीम के साथ, MG Comet EV की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये है (नीचे दी गई टेबल), लेकिन एमजी हर किलोमीटर के लिए बैटरी किराए के तौर पर 2.5 रुपये लेती है. ये कीमतें एक्स-शोरूम के आधार पर हैं.

हैदराबाद: कार निर्माता कंपनी MG Motor ने अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को साल 2025 के लिए अपडेट कर दिया है. इस अपडेट के तौर पर कंपनी ने इसमें कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं, हालांकि इसके बेस-स्पेक वेरिएंट Executive में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस अपडेट की बदौलत, कंपनी की सस्ती MG इलेक्ट्रिक कार की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर बढ़ोतरी की गई है और यह बढ़ोतरी 27,000 रुपये तक की है. हालांकि इसमें मैकेनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किए गए हैं.

2025 MG Comet के नए फीचर्स

2025 MG Comet EV
2025 MG Comet EV (फोटो - MG Motor India)
इसमें मिलने वाले नए फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसके मिड-स्पेक Comet Excite वेरिएंट में रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रिकली फोल्डिंग आउटसाइड रियरव्यू मिरर जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं, जो पहले सिर्फ रेंज-टॉपिंग Exclusive वेरिएंट में देखने को मिलते हैं. इसके अलावा, जहां इसके Exclusive वेरिएंट में पहले फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री और दो-स्पीकर साउंड सिस्टम मिलते थे, वहीं अब इसमें प्रीमियम लेदरेट सीट्स और चार-स्पीकर सेटअप दिया गया है.

MG Motor ने अपनी Comet EV में पहले मिलने वाले अन्य फीचर्स को बरकरार रखा है. अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन वाली डुअल 10.25 इंच की स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं.

2025 MG Comet EV
2025 MG Comet EV का इंटीरियर (फोटो - MG Motor India)

2025 MG Comet EV के स्पेसिफिकेशन और रेंज
नई MG Comet EV के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 17.3kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक लगाया गया है, जो इसके रियर एक्सेल पर लगी इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है. यह इलेक्ट्रिक मोटर 41bhp की पावर और 110Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है. कंपनी का दावा है कि इस कार की MIDC रेंज 230km है.

2025 MG Comet EV की चार्जिंग
ध्यान देने वाली बात यह है कि MG Motor India ने हाल ही में अपनी MG Comet EV के Exclusive और Excite वेरिएंट के साथ 7.4kW AC चार्जर पेश किया है. यह चार्जर इसकी बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में 3.5 घंटे का समय लेता है. वहीं अन्य वेरिएंट के लिए कंपनी 3.3kW AC चार्जर दे रही है, जो कार की बैटरी को फुल चार्ज करने में करीब दोगुना समय लेता है.

2025 MG Comet EV
2025 MG Comet EV का इंटीरियर (फोटो - MG Motor India)

2025 MG Comet EV की कीमत

MG Comet EV की बैटरी के साथ कीमत
वेरिएंटपुरानी कीमतनई कीमतअंतर
Executive7 लाख रुपये7 लाख रुपये-
Excite8.20 लाख रुपये8.26 लाख रुपये6,000 रुपये
Excite Fast Charging8.73 लाख रुपये8.78 लाख रुपये5,000 रुपये
Exclusive9.26 लाख रुपये9.36 लाख रुपये10,000 रुपये
Exclusive Fast Charging9.68 लाख रुपये9.78 लाख रुपये10,000 रुपये
Blackstorm Edition9.81 लाख रुपये9.81 लाख रुपये-

किराए पर बैटरी के साथ MG Comet EV की कीमत

2025 MG Comet EV
2025 MG Comet EV का रियर प्रोफाइल (फोटो - MG Motor India)
वेरिएंटपुरानी कीमतनई कीमतअंतर
Executive5 लाख रुपये5 लाख रुपये-
Excite6.09 लाख रुपये6.25 लाख रुपये16,000 रुपये
Excite Fast Charging6.57 लाख रुपये6.77 लाख रुपये20,000 रुपये
Exclusive7.13 लाख रुपये7.35 लाख रुपये22,000 रुपये
Exclusive Fast Charging7.50 लाख रुपये7.77 लाख रुपये27,000 रुपये
Blackstorm Edition7.80 लाख रुपये7.80 लाख रुपये-

बता दें कि MG Motor अपने खरीदारों को ज़्यादा किफ़ायती बैटरी-एज़-ए-सर्विस (BaaS) प्रोग्राम का विकल्प भी प्रदान करती है, जो असल में बैटरी रेंटल स्कीम है. कंपनी की Baas स्कीम के साथ, MG Comet EV की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये है (नीचे दी गई टेबल), लेकिन एमजी हर किलोमीटर के लिए बैटरी किराए के तौर पर 2.5 रुपये लेती है. ये कीमतें एक्स-शोरूम के आधार पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.