हैदराबाद: लावा ने आज यानी 25 मार्च को भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन का नाम Lava Shark है. यह एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जो 50MP कैमरा और एआई फीचर्स के साथ आता है. इसमें 5000mAh बैटरी के साथ-साथ काफी कुछ दिया गया है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.
इस फोन को कंपनी ने 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के एकमात्र वेरिएंट में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 6,999 रुपये है. लावा ने इस फोन को ब्लैक और टाइटेनियम गोल्ड के कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. लावा के इस नए फोन को बिक्री के लिए लावा के रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कर दिया गया है. कंपनी इस फोन के साथ 1 साल की वारंटी और फ्री होम सर्विस भी मुहैया करा रही है.
Lava Shark के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 6.7 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजॉल्यूशन 720x1,612 पिक्सल है. इस फोन में प्रोसेसर के लिए ऑक्टा-कोर Unisoc T606 SoC चिपसेट दिया गया है, जो 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आते हैं. इस फोन में 4GB वर्चुअल रैम को भी एक्सटेंड किया जा सकता है. इसके अलावा इस फोन के स्टोरेज को भी 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन Android 14 पर बेस्ड ओएस पर रन करता है.
इस फोन के पिछले हिस्से पर 50MP का एक एआई-बैक्ड कैमरा दिया गया है, जो एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आता है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का एक फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. इस फोन में AI Mode, Portrait, Pro Mode, और HDR सपोर्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.
इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इस फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. हालांकि, फोन के बॉक्स में सिर्फ 10W का ही चार्जर दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन को फुल चार्ज होने में 158 मिनट लगेंगे और इससे यूज़र्स 45 घंटे तक बात कर सकते हैं.
इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है. इस फोन में वाटर एंड रेसिस्टेंट के लिए IP54 रेटिंग दी गई है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4G VoLTE, Bluetooth 5.0 और Wi-Fi जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें:
लावा ने लॉन्च किया बेहद सस्ता स्मार्टफोन, इतनी कम कीमत में मिलेंगे कई खास फीचर्स