ETV Bharat / technology

iPhone 17 vs iPhone 16: दोनों फोन्स में क्या और कितना अंतर? जानें किसे खरीदना होगा बेहतर

iPhone 17 लॉन्च हो गया है. हम इसकी तुलना iPhone 16 से कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि दोनों आईफोन्स में कितना अंतर है.

Even after the launch of the iPhone 17, the iPhone 16 is still available on Apple’s website.
iPhone 17 लॉन्च के बाद भी iPhone 16 एप्पल की वेबसाइट पर उपलब्ध है. (फोटो क्रेडिट: Apple)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : September 11, 2025 at 2:08 PM IST

13 Min Read
Choose ETV Bharat

हैदराबाद: 9 सितंबर 2025 को एप्पल ने iPhone 17 लॉन्च किया. इस फोन की कीमत 82,900 रुपये से शुरू होती है, जिसमें यूज़र्स को 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है. वहीं, दूसरी ओर पिछले साल यानी 2024 में लॉन्च हुए iPhone 16 की कीमत को अब एप्पल ने कम करके 69,900 रुपये कर दिया है, जिसमें यूज़र्स को 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है. ऐसे में अब कई यूज़र्स को ग्राहकों के मन में सवाल है कि iPhone 17 और iPhone 16 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स में क्या और कितना अंतर है और उन्हें इन दोनों में से कौनसा फोन खरीदना चाहिए.

हम अपने इस आर्टिकल में इन दोनों फोन के तमाम मुख्य स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की तुलना कर रहे हैं और आपको बता रहे हैं कि अलग-अलग चीजों में कौनसा फोन बेहतर है या नहीं. इस कंपेरिज़न को पढ़ने के बाद आप अपने लिए इन दोनों आईफोन्स में से बेहतर आईफोन चुन पाएंगे.

iPhone 17 vs iPhone 16: डिस्प्ले और डिज़ाइन

iPhone 17 में 6.3 इंच की Super Retina XDR स्क्रीन दी गई है, जो ProMotion टेक्नोलॉजी, Always-On display और Dynamic Island आइलैंड के साथ आता है. इस फोन में एल्यूमीनियम फ्रेम दिया गया है. फोन में एक्शन बटन, कैमरा कंट्रोल बटन और अगले हिस्से पर तीन गुना स्क्रैच प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield 2 प्रोटेक्शन भी दिया गया है. इसके वाटर रेसिस्टेंट के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन को करीब 30 मिनट तक 6 मीटर गहरे पानी में डुबाए रखने पर कुछ नहीं होगा.

iPhone 16 को कंपनी ने 6.1 इंच की Super Retina XDR display के साथ लॉन्च किया था, जो डायनमिक आइलैंड के साथ आता है. इस फोन में भी एल्यूमीनियम फ्रेम दिया गया है. फोन में एक्शन बटन, कैमरा कंट्रोल बटन और स्क्रैच से बचने के लिए अगले हिस्से पर Ceramic Shield प्रोटेक्शन दिया गया है. इस फोन के वाटर रेसिस्टेंट फीचर के साथ भी कंपनी ने वही वादा किया था, जो कि iPhone 17 के लिए किया है.

iPhone 17 launched in five colours.
iPhone 17 को पांच कलर्स में लॉन्च किया गया है. (फोटो क्रेडिट: Apple)

अब दोनों फोन के डिजाइन और डिस्प्ले की बात करें तो दिखने में फोन लगभग एक जैसा ही लगता है, लेकिन स्क्रीन की साइज में दो इंच का अंतर है और नया iPhone 17 कुछ नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी और तीन गुना बेहतर स्क्रेच प्रोटेक्शन के साथ आता है.

फीचरiPhone 17iPhone 16
डिस्प्ले टाइपSuper Retina XDR displaySuper Retina XDR display
डिस्प्ले साइज15.93 cm / 6.3" (डायगोनली), OLED ऑल-स्क्रीन15.54 cm / 6.1" (डायगोनली), OLED ऑल-स्क्रीन
Dynamic Islandहैहै
ProMotion टेक्नोलॉजी (120Hz)है, 120Hz तक एडेप्टिव रिफ्रेश रेटनहीं
Always-On Displayहैनहीं
HDR डिस्प्लेहैहै
रिज़ॉल्यूशन2622 x 1206 पिक्सल, 460 ppi2556 x 1179 पिक्सल, 460 ppi
कॉन्‍ट्रास्‍ट रेशियो20,00,000:1 (टिपिकल)20,00,000:1 (टिपिकल)
True Tone डिस्प्लेहैहै
Wide Colour (P3)हैहै
Haptic Touchहैहै
मैक्स ब्राइटनेस (टिपिकल)1,000 निट्स1,000 निट्स
HDR पीक ब्राइटनेस1,600 निट्स1,600 निट्स
आउटडोर पीक ब्राइटनेस3,000 निट्स2,000 निट्स
मिनिमम ब्राइटनेस1 निट1 निट
डाइमेंशन्स (हाइट x विड्थ x डेप्थ)149.6 mm x 71.5 mm x 7.95 mm (5.89" x 2.81" x 0.31")147.6 mm x 71.6 mm x 7.80 mm (5.81" x 2.82" x 0.31")
वजन177 ग्राम 170 ग्राम

iPhone 17 vs iPhone 16: प्रोसेसर का अंतर

iPhone 17 में कंपनी ने प्रोसेसर के लिए A19 chip दिया है, जो 6-कोर CPU के साथ आता है. इसमें ग्राफिक्स के लिए न्यूरल एसेलरेटेर्स (Neural Accelerators) के साथ 5-कोर GPU भी दिया गया है. इस फोन का प्रोसेसर 16-कोर न्यूरल इंजन की मदद से चलता है. कंपनी का दावा है कि इस फोन में यूज़र्स को 30 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक सपोर्ट मिल सकता है.

iPhone 16 की बात करें तो इसमें कंपनी ने प्रोसेसर के लिए A18 chip दिया है, जो 6-core CPU और ग्राफिक्स के लिए 5-core GPU के साथ आता है. इसका प्रोसेसर भी 16-कोर न्यूरल इंजन की मदद से चलता है. कंपनी का दावा है कि इस फोन में यूज़र्स को 22 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक सपोर्ट मिल सकता है.

चिप और प्रोसेसर फीचर्सiPhone 17iPhone 16
चिपसेटA19 चिपA18 चिप
CPU6-core CPU (2 परफॉर्मेंस कोर + 4 एफिशिएंसी कोर)6-core CPU (2 परफॉर्मेंस कोर + 4 एफिशिएंसी कोर)
GPU5-core GPU with Neural Accelerators5-core GPU
न्यूरल इंजन16-core Neural Engine16-core Neural Engine
रेय ट्रेसिंगHardware-accelerated ray tracingHardware-accelerated ray tracing

इन दोनों फोन की चिपसेट डिटेल्स को समझकर ऐसा लगता है कि iPhone 17 का परफॉर्मेंस iPhone 16 की तुलना में थोड़ा बेहतर जरूर होगा, लेकिन इनमें बहुत ज्यादा अंतर भी नहीं होगा. iPhone 17 में Neural Accelerators के साथ GPU दिया गया है, जो AI और गेमिंग परफॉर्मेंस में iPhone 16 की तुलना में ज्यादा स्मूद और तेज़ हो सकता है. इसके अलावा इन दोनों फोन्स में यूज़र्स को Apple Intelligence की सुविधाएं मिलती हैं.

iPhone 17 vs iPhone 16: बैक कैमरा सेटअप का अंतर

iPhone 17 के पिछले हिस्से में कंपनी ने 48MP का डुअल फ्यूज़न कैमरा सिस्टम दिया हुआ है. इस सेटअप का मेन कैमरा 48MP Fusion लेंस के साथ आता है, जबकि इसका दूसरा कैमरा भी 48MP Fusion Ultra Wide एंगल लेंस के साथ आता है. इसका मेन लेंस सेंसर-शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (Sensor-shift optical image stabilization) के साथ आता है. इसमें यूज़र्स को 0.5x, 1x, 2x के ऑप्टिकल ज़ूम ऑप्शन्स मिलते हैं. इसके अलावा इसमें 6 इफेक्ट्स के साथ पोर्ट्रेट लाइटनिंग, नाइट मोड, मैक्रो फोटोग्राफी जैसे कई मोड्स मिलते हैं.

इस फोन के बैक कैमरा सेटअप से 60 fps तक की फ्रेम रेट पर 4K Dolby Vision वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. इसमें 30 fps पर सिनेमैटिक मोड में शेलो डेप्थ ऑफ फील्ड के साथ 4K Dolby Vision रिजॉल्यूशन तक की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. इस फोन के बैक कैमरा से 30 fps पर 4K Dolby Vision रिजॉल्यूशन तक की डुअल वीडियो कैप्चर भी की जा सकती है.

iPhone 16 के पिछले हिस्से पर एडवांस डुअल कैमरा सिस्टम दिया गया है. इस सिस्टम का मेन कैमरा 48MP Fusion सेंसर और दूसरा कैमरा 12MP के अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ आता है. इस फोन में भी सेंसर-शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (Sensor-shift optical image stabilization) का फीचर मिलता है. इस फोन से भी यूज़र 0.5x, 1x, 2x के ऑप्टिकल ज़ूम का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें भी 6 इफेक्ट्स के साथ पोर्ट्रेट लाइटनिंग, नाइट मोड, मैक्रो फोटोग्राफी जैसे कई मोड्स मिलते हैं.

इस फोन के बैक कैमरा सेटअप से भी 60 fps तक की फ्रेम रेट पर 4K Dolby Vision वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. इसमें 30 fps पर सिनेमैटिक मोड में शेलो डेप्थ ऑफ फील्ड के साथ 4K Dolby Vision रिजॉल्यूशन तक की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. हालांकि, इसमें डुअल वीडियो कैप्चर करने के लिए iPhone 17 जैसा फीचर नहीं है.

इन दोनों फोन्स की कैमरा डिटेल्स को देखकर समझ में आता है कि आईफोन 17 के बैक कैमरा सेटअप में सिर्फ अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस को अपग्रेड किया गया है और डुअल वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर एड किया गया है. इनके अलावा बाकी सभी कैमरा फीचर्स iPhone 16 जैसे ही हैं.

फीचरiPhone 17iPhone 16
कैमरा सिस्टम48MP डुअल फ्यूजन कैमरा सिस्टम, 48MP मेन + 48MP अल्ट्रा वाइड48MP फ्यूजन मेन + 12MP अल्ट्रा वाइड
स्टेबिलाइज़ेशनसेंसर-शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (मुख्य कैमरा)सेंसर-शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (मुख्य कैमरा)
ज़ूम ऑप्शन0.5x, 1x, 2x ऑप्टिकल ज़ूम0.5x, 1x, 2x ऑप्टिकल ज़ूम
रात/पोर्ट्रेट/मैक्रो मोडनाइट मोड, नेक्स्ट-जेन पोर्ट्रेट, 6 इफेक्ट्स वाली पोर्ट्रेट लाइटिंग, मैक्रो फोटोग्राफीसेम फीचर्स
HDR और प्रोसेसिंगस्मार्ट HDR 5, फोटोनिक इंजन, डीप फ्यूजन, लेटेस्ट फोटोग्राफिक स्टाइल्ससेम फीचर्स
स्पेशल फोटोज़स्पेशियल फोटोज़स्पेशियल फोटोज़
वीडियो रिकॉर्डिंग (Dolby Vision)4K Dolby Vision वीडियो 60fps तक, सिनेमैटिक मोड 4K@30fps, ड्यूल कैप्चर 4K@30fps4K Dolby Vision वीडियो 60fps तक, सिनेमैटिक मोड 4K@30fps
Action/Macro/Slow-mo/QuickTakeAction मोड (2.8K@60fps), मैक्रो रिकॉर्डिंग, 1080p@240fps स्लो मोशन, QuickTake 4K@60fpsसेम फीचर्स
Spatial Video1080p @ 30fps स्पेशल वीडियो रिकॉर्डिंग1080p @ 30fps स्पेशल वीडियो रिकॉर्डिंग
ऑडियो फीचर्सSpatial Audio, Wind Noise Reduction, Audio Mix

iPhone 17 vs iPhone 16: फ्रंट कैमरा का अंतर

iPhone 17 में 18MP का सेंटर स्टेज फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें सेंटर स्टेज फोटो, डुअल कैप्चर, वीडियो कॉल्स के लिए सेंटर स्टेज, अल्ट्रा-स्टेबलाइज़्ड वीडियो, फोटोनिक इंजन, डीप फ्यूज़न, फोटोज़ के लिए Smart HDR 5, फोकस और डेप्थ कंट्रोल के साथ नेक्स्ट जनरेशन पोर्ट्रेट्स, नाइट मोड जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं.

इस फोन के फ्रंट कैमरा से 60 fps तक की 4K Dolby Vision वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. इसके अलावा इससे 30 fps पर 4K Dolby Vision रिजॉल्यूशन तक की वीडियो रिकॉर्डिंग Cinematic mode में भी की जा सकती है. इससे 120 fps पर 1080p स्लो-मोशन वीडियो भी रिकॉर्ड की जा सकती है.

iPhone 16 launched in five colours.
iPhone 16 को पांच कलर्स में लॉन्च किया गया है. (फोटो क्रेडिट: Apple)

iPhone 16 में वीडियो कॉलिंग, रिकॉर्डिंग और सेल्फी के लिए 12MP का TrueDepth फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन के फ्रंट कैमरे में सेंटर स्टेज और डुअल कैप्चर वाले फीचर्स नहीं हैं. हालांकि बाकी वो सारे फीचर्स मौजूद हैं, जो ऊपर iPhone 17 के फ्रंट कैमरा के लिए मेंशन किए गए हैं.

iPhone 16 के वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स में भी कोई अंतर नहीं है. इसके भी सभी वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स iPhone 17 जैसे ही हैं.

फीचरiPhone 17iPhone 16
फ्रंट कैमरा18MP सेंटर स्टेज कैमरा12MP TrueDepth कैमरा
फोटो रिजोल्यूशन18MP photos12MP photos
फोटो फीचर्ससेंटर स्टेज फ़ोटो, डुअल कैप्चर, नेक्स्ट-जेन पोर्ट्रेट्स, नाइट मोडनेक्स्ट-जेन पोर्ट्रेट्स, नाइट मोड
वीडियो फीचर्सUltra-stabilised video, सेंटर स्टेज वीडियो कॉल्स
प्रोसेसिंग इंजनPhotonic Engine, Deep Fusion, Smart HDR 5Photonic Engine, Deep Fusion, Smart HDR 5
फोटोग्राफिक स्टाइल्सलेटेस्ट-जेन फोटोग्राफिक स्टाइल्सलेटेस्ट-जेन फोटोग्राफिक स्टाइल्स
Dolby Vision वीडियो4K Dolby Vision रिकॉर्डिंग @ 60fps, Cinematic mode @ 30fps4K Dolby Vision रिकॉर्डिंग @ 60fps, Cinematic mode @ 30fps
स्लो मोशन सपोर्ट1080p @ 120fps1080p @ 120fps
QuickTake वीडियो4K @ 60fps in Dolby Vision HDR4K @ 60fps in Dolby Vision HDR
सिनेमैटिक वीडियो स्टेबिलाइजेशन4K, 1080p और 720p में स्टेबिलाइजेशन4K, 1080p और 720p में स्टेबिलाइजेशन

iPhone 17 vs iPhone 16: पावर और बैटरी

iPhone 17 में बिल्ट-इन रिचार्जेबल लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो MagSafe, Qi2 and Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 30 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक देती है. कंपनी का कहना है कि इस फोन को 40W या उससे ज्यादा वॉट के एडेप्टर से 20 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसमें USB-C चार्जिंग केबल सपोर्ट मिलता है.

30W या उससे अधिक पावर वाले एडैप्टर के साथ, जब MagSafe चार्जर का इस्तेमाल किया जाए (दोनों अलग से खरीदने पड़ते हैं), तो डिवाइस को सिर्फ 30 मिनट में लगभग 50% तक चार्ज किया जा सकता है.

iPhone 16 में भी बिल्ट-इन रिचार्जेबल लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो MagSafe, Qi2 and Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 22 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक देती है. कंपनी का कहना है कि इस फोन को 20W या उससे ज्यादा वॉट वाले एडेप्टर से 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसमें USB-C चार्जिंग केबल सपोर्ट मिलता है.

इस फोन को आप 30W या उससे अधिक के एडैप्टर को MagSafe चार्जर (दोनों अलग से खरीदने पड़ते हैं) से चार्ज करेंगे तो भी आपका फोन 0 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज होगा. इन दोनों आईफोन्स की बैटरी क्षमता देखकर समझ आता है कि iPhone 17 का बैटरी बैकअप और फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी को iPhone 16 की तुलना में थोड़ा बेहतर किया गया है.

फीचरiPhone 17iPhone 16
बैटरी टाइपइन-बिल्ट रिचार्जेबल लिथियम-आयन बैटरीइन-बिल्ट रिचार्जेबल लिथियम-आयन बैटरी
चार्जिंग टेक्नोलॉजीMagSafe, Qi2 और Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्टMagSafe, Qi2 और Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
वीडियो प्लेबैक30 घंटे तक22 घंटे तक
स्ट्रीमिंग वीडियो प्लेबैक27 घंटे तक18 घंटे तक
फास्ट चार्जिंग (20-30 मिनट)20 मिनट में 50% तक चार्ज (40W या अधिक के अडैप्टर के साथ)30 मिनट में 50% तक चार्ज (20W या अधिक के अडैप्टर के साथ)
फास्ट चार्जिंग (MagSafe)30 मिनट में 50% तक चार्ज (30W या अधिक के अडैप्टर + MagSafe चार्जर के साथ)30 मिनट में 50% तक चार्ज (30W या अधिक के अडैप्टर + MagSafe चार्जर के साथ)

iPhone 17 vs iPhone 16: निष्कर्ष

ऊपर बताए गए सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के अलावा इन दोनों के कनेक्टिविटी, Emergency SOS, क्रैश डिटेक्शन, सिक्योरिटी टेक्नोलॉजी, सिरी सोपर्ट, सेंसर्स और सिम कार्ड सपोर्ट वाले फीचर्स बिल्कुल सेम हैं.

iPhone 17 और iPhone 16 दोनों ही शानदार स्मार्टफोन हैं, लेकिन आपको कौनसा आईफोन खरीदना चाहिए, यह आपकी ज़रूरतों और बजट पर निर्भर करता है. अगर आप बड़े डिस्प्ले, बेहतर फ्रंट और रियर कैमरा, और लंबी बैटरी लाइफ चाहते हैं, तो iPhone 17 आपके लिए एक प्रीमियम विकल्प हो सकता है. इसमें नए फीचर्स और अपग्रेडेड परफॉर्मेंस का फायदा मिलेगा.

वहीं दूसरी ओर, अगर आप एक भरोसेमंद, टिकाऊ और बजट-फ्रेंडली आईफोन की तलाश में हैं, जो आपकी रोज़मर्रा की ज़रूरतों को आसानी से पूरा कर सके, तो iPhone 16 भी एक बेहतरीन विकल्प है. यह परफॉर्मेंस और कीमत के बीच अच्छा संतुलन देता है.

लिहाजा, अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और एडवांस फीचर्स के साथ जाना चाहते हैं, तो iPhone 17 चुनें. लेकिन अगर आप एक किफायती और भरोसेमंद डिवाइस चाहते हैं, तो iPhone 16 भी किसी से कम नहीं है.