हैदराबाद: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Motocorp ने इस साल जनवरी में Auto Expo 2025 में भारत में अपनी नई Hero Xpulse 210 एडवेंचर मोटरसाइकिल को पेश किया था. इस एडवेंचर मोटरसाइकिल को Hero Xtreme 250R के साथ पेश किया गया था. नई Hero Xpulse 210 के साथ-साथ Hero Xtreme 250R की बुकिंग फरवरी 2025 में शुरू होने वाली थी.
हालांकि, ऑटोमेकर ने कुछ देरी से ही सही, लेकिन इन दोनों मोटरसाइकिलों की बुकिंग शुरू कर दी है. दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने घोषणा की है कि आगामी 20 मार्च से आधिकारिक तौर पर Hero Xpulse 210 और Xtreme 250R की बुकिंग शुरू की जाएगी. इसके अलावा दोनों मोटरसाइकिलों की डिलीवरी इस महीने के अंत में शुरू हो सकती है.

Hero Xpulse 210, Xtreme 250R की कीमत
कंपनी ने Hero Xpulse 210 को 1.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था, जो Hero Xpulse 200 4V से लगभग 24,000 रुपये ज़्यादा है. इस एडवेंचर मोटरसाइकिल को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है. इसके टॉप-स्पेक मॉडल की कीमत 1.86 लाख (एक्स-शोरूम) है. इसके अलावा Hero Xtreme 250R को 1.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है.

Hero Xpulse 210 का पावरट्रेन
कंपनी ने Hero Xpulse 210 में 210cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन इंस्तेमाल किया है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. इसके साथ ही इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच भी मिलता है. यह इंजन 24.6bhp की अधिकतम पावर और 20.7Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है. Hero Xpulse 210, Hero Xpulse 200 4V की तुलना में ज़्यादा पावर देती है.

Hero Xtreme 250R का पावरट्रेन
वहीं Hero Xtreme 250R की बात करें तो यह OEM के नए 250cc प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर है. मोटरसाइकिल में 250cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगाया गया है, जो 29.58bhp की पीक पावर और 25Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है.
Hero Xpulse 210, Xtreme 250R के प्रतिद्वंद्वी
सेगमेंट के आधार पर Hero Xpulse 210 का मुकाबला Kawasaki KLX 230 से होता है, जो देश में एकमात्र अन्य रोड-लीगल डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल है. वहीं Hero Xtreme 250R की बात करें तो इसका मुकाबला Suzuki Gixxer 250 और KTM 250 Duke जैसी मोटरसाइकिलों से होने वाला है.

Hero Xpulse 210 और Xtreme 250R दोनों को कंपनी के Hero Premia स्टोर्स के माध्यम से बेचा जाएगा, जो प्रीमियम डीलरशिप का एक नेटवर्क है. इस स्टोर के माध्यम से Hero Mavrick 440, Hero Karizma XMR, Hero Xpulse 200 4V और Xtreme 160R जैसी मोटरसाइकिलों को बेचा जाता है.