ETV Bharat / technology

अपडेटेड Hero Super Splendor Xtec और Glamour भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स - HERO MOTORCYCLES UPDATED FOR 2025

Hero Motocorp ने अपनी दो मोटरसाइकिलों Hero Super Splendor और Glamour को OBD-2B उत्सर्जन नियमों के आधार पर अपडेट कर दिया है.

Hero Super Splendor Xtec
Hero Super Splendor Xtec (फोटो - Hero Motocorp)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : April 15, 2025 at 1:17 PM IST

2 Min Read

हैदराबाद: देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता Hero Motocorp ने अपनी दो मोटरसाइकिलों Hero Super Splendor और Glamour को साल 2025 के लिए OBD-2B उत्सर्जन नियमों के आधार पर अपडेट कर दिया है. कंपनी ने जहां Super Splendor को 88,128 रुपये और Hero Glamour को 86,698 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है.

Hero Super Splendor Xtec के फीचर्स
Hero Motocorp लगातार अपने पोर्टफोलियो में मौजूद अपने वाहनों को OBD-2B मानदंडों के अनुरूप अपडेट कर रहा है. Super Splendor Xtec के लिए यह अपडेट कंपनी द्वारा Passion Plus और Splendor Plus को अपडेट करने के एक हफ्ते बाद आया है. अन्य बाइक्स की तरह ही यह परिवर्तन न्यूनतम हैं और उत्सर्जन नियमों तक ही सीमित है.

Hero Super Splendor Xtec का पावरट्रेन
इंजन की बात करें तो Super Splendor Xtec में OBD2B-अनुरूप, 124.7cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 10.7bhp की पावर और 10.6Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

Hero Super Splendor Xtec
Hero Super Splendor Xtec (फोटो - Hero Motocorp)

Hero Super Splendor Xtec के फीचर्स
Super Splendor Xtec स्टैंडर्ड Super Splendor पर आधारित है, लेकिन इसमें ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं. इस मोटरसाइकिल में एलईडी हेडलाइट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुली डिजिटल स्पीडोमीटर दिया जाता है. कंपनी इसे दो वेरिएंट - Drum और Disc में बेचती है, जिनकी कीमत क्रमशः 88,128 रुपये और 90,028 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसकी कीमत में 2,000 रुपये बढ़ोतरी हुई है.

Hero Glamour को OBD-2B अपडेट
पावरट्रेन की बात करें तो Hero Glanour में लगने वाले 124.7cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन को OBD-2B के आधार पर अपडेट किया गया है. यह इंजन 10.4bhp की पावर और 10.4Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

Hero Glamour
Hero Glamour (फोटो - Hero Motocorp)

Hero Glamour के वेरिएंट्स और कीमत
इस मोटरसाइकिल को कंपनी दो वेरिएंट - Drum और Disc में बेच रही है. जहां इसके Drum वेरिएंट की कीमत 86,698 रुपये और Disc वेरिएंट की कीमत 90,698 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. उत्सर्जन संबंधी अपडेट के साथ ही हीरो ने इन वेरिएंट की कीमतों में भी 2,000 रुपये की बढ़ोतरी भी की है.

Hero Glamour को कंपनी ने कुल चार कलर ऑप्शन्स में पेश किया है, जिनमें सिल्वर के साथ ब्लैक, ब्लैक के साथ रेड, ब्लू के साथ ब्लैक, और रेड के साथ ब्लैक कलर शामिल हैं. हालांकि, रेड के साथ ब्लैक पेंट स्कीम केवल ड्रम वेरिएंट के साथ ही उपलब्ध है.

हैदराबाद: देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता Hero Motocorp ने अपनी दो मोटरसाइकिलों Hero Super Splendor और Glamour को साल 2025 के लिए OBD-2B उत्सर्जन नियमों के आधार पर अपडेट कर दिया है. कंपनी ने जहां Super Splendor को 88,128 रुपये और Hero Glamour को 86,698 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है.

Hero Super Splendor Xtec के फीचर्स
Hero Motocorp लगातार अपने पोर्टफोलियो में मौजूद अपने वाहनों को OBD-2B मानदंडों के अनुरूप अपडेट कर रहा है. Super Splendor Xtec के लिए यह अपडेट कंपनी द्वारा Passion Plus और Splendor Plus को अपडेट करने के एक हफ्ते बाद आया है. अन्य बाइक्स की तरह ही यह परिवर्तन न्यूनतम हैं और उत्सर्जन नियमों तक ही सीमित है.

Hero Super Splendor Xtec का पावरट्रेन
इंजन की बात करें तो Super Splendor Xtec में OBD2B-अनुरूप, 124.7cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 10.7bhp की पावर और 10.6Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

Hero Super Splendor Xtec
Hero Super Splendor Xtec (फोटो - Hero Motocorp)

Hero Super Splendor Xtec के फीचर्स
Super Splendor Xtec स्टैंडर्ड Super Splendor पर आधारित है, लेकिन इसमें ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं. इस मोटरसाइकिल में एलईडी हेडलाइट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुली डिजिटल स्पीडोमीटर दिया जाता है. कंपनी इसे दो वेरिएंट - Drum और Disc में बेचती है, जिनकी कीमत क्रमशः 88,128 रुपये और 90,028 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसकी कीमत में 2,000 रुपये बढ़ोतरी हुई है.

Hero Glamour को OBD-2B अपडेट
पावरट्रेन की बात करें तो Hero Glanour में लगने वाले 124.7cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन को OBD-2B के आधार पर अपडेट किया गया है. यह इंजन 10.4bhp की पावर और 10.4Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

Hero Glamour
Hero Glamour (फोटो - Hero Motocorp)

Hero Glamour के वेरिएंट्स और कीमत
इस मोटरसाइकिल को कंपनी दो वेरिएंट - Drum और Disc में बेच रही है. जहां इसके Drum वेरिएंट की कीमत 86,698 रुपये और Disc वेरिएंट की कीमत 90,698 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. उत्सर्जन संबंधी अपडेट के साथ ही हीरो ने इन वेरिएंट की कीमतों में भी 2,000 रुपये की बढ़ोतरी भी की है.

Hero Glamour को कंपनी ने कुल चार कलर ऑप्शन्स में पेश किया है, जिनमें सिल्वर के साथ ब्लैक, ब्लैक के साथ रेड, ब्लू के साथ ब्लैक, और रेड के साथ ब्लैक कलर शामिल हैं. हालांकि, रेड के साथ ब्लैक पेंट स्कीम केवल ड्रम वेरिएंट के साथ ही उपलब्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.