ETV Bharat / technology

फिर से शुरू होने वाली है Hero Xoom 160 की बुकिंग, जानें कब शुरू होगी इसकी डिलीवरी - HERO XOOM 160 DELEVERY TIMELINE

Hero MotoCorp की Hero Xoom 160 की डिलीवरी में देरी हो रही है. कंपनी इसकी बुकिंग फिर से शुरू कर रही है.

Hero Xoom 160
Hero Xoom 160 की बुकिंग फिर से शुरू (फोटो - Hero MotoCorp)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : June 9, 2025 at 12:50 PM IST

2 Min Read

हैदराबाद: स्वदेशी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने इस साल आयोजित किए गए भारत मोबिलिटी एक्सपो में नई Hero Xoom 160 को लॉन्च किया गया था. इस स्कूटर को कंपनी ने 1.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा था. लॉन्च के साथ ही कंपनी ने स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी थी, लेकिन इसकी डिलीवरी में देर हो गई. अब कंपनी का कहना है कि इसकी डिलीवरी अगस्त से शुरू की जाएगी, जबकि डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू हो गई है.

क्यों हो रही Hero Xoom 160 की डिलीवरी में देरी

Hero Xoom 160
Hero Xoom 160 (फोटो - Hero MotoCorp)
Hero Xoom 160 की डिलीवरी अप्रैल 2025 में शुरू होनी थी, लेकिन डीलरों को इस मैक्सी स्कूटर का स्टॉक नहीं मिला है, जिसके चलते इसकी बुकिंग भी स्थगित कर दी गई. रिपोर्ट के अनुसामर, कंपनी ने नए Hero Xoom 160 के बारे में कर्मचारियों को प्रशिक्षण देना समाप्त कर दिया है और जल्द ही डिलीवरी शुरू हो जाएगी. इस स्कूटर के पहले बैच की डिलीवरी के तुरंत बाद Hero Xoom 160 की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी.
Hero Xoom 160
Hero Xoom 160 (फोटो - Hero MotoCorp)

नई Hero Xoom 160 के साथ Hero MotoCorp ने नई Heroi XPulse 210, Xtreme 250R और Xoom 125 भी लॉन्च किए हैं. इन तीनों मॉडल की डिलीवरी शुरू हो चुकी है और ज़ूम 160 की डिलीवरी अगली होगी. ऊपर बताए गए सभी मॉडल Hero के प्रीमिया डीलरशिप के ज़रिए बेचे जाएंगे, जहां जल्द ही पूरे भारत में और भी स्टोर खुलेंगे.

Hero Xoom 160
Hero Xoom 160 (फोटो - Hero MotoCorp)

Hero Xoom 160 का पावरट्रेन
Hero Xoom 160 के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 156cc, लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन लगाया गया है, जो CVT गियरबॉक्स की मदद से 14.6bhp की पावर और 14Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. Hero Xoom 160 का सीधा मुकाबला Yamaha Aerox 155 से होता है, जिसमें भी लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है. इस स्कूटर में 14-इंच के व्हील मिलते हैं, और Xoom 160 की सबसे खास बात इसकी स्टाइलिंग और इंजन है.

हैदराबाद: स्वदेशी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने इस साल आयोजित किए गए भारत मोबिलिटी एक्सपो में नई Hero Xoom 160 को लॉन्च किया गया था. इस स्कूटर को कंपनी ने 1.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा था. लॉन्च के साथ ही कंपनी ने स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी थी, लेकिन इसकी डिलीवरी में देर हो गई. अब कंपनी का कहना है कि इसकी डिलीवरी अगस्त से शुरू की जाएगी, जबकि डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू हो गई है.

क्यों हो रही Hero Xoom 160 की डिलीवरी में देरी

Hero Xoom 160
Hero Xoom 160 (फोटो - Hero MotoCorp)
Hero Xoom 160 की डिलीवरी अप्रैल 2025 में शुरू होनी थी, लेकिन डीलरों को इस मैक्सी स्कूटर का स्टॉक नहीं मिला है, जिसके चलते इसकी बुकिंग भी स्थगित कर दी गई. रिपोर्ट के अनुसामर, कंपनी ने नए Hero Xoom 160 के बारे में कर्मचारियों को प्रशिक्षण देना समाप्त कर दिया है और जल्द ही डिलीवरी शुरू हो जाएगी. इस स्कूटर के पहले बैच की डिलीवरी के तुरंत बाद Hero Xoom 160 की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी.
Hero Xoom 160
Hero Xoom 160 (फोटो - Hero MotoCorp)

नई Hero Xoom 160 के साथ Hero MotoCorp ने नई Heroi XPulse 210, Xtreme 250R और Xoom 125 भी लॉन्च किए हैं. इन तीनों मॉडल की डिलीवरी शुरू हो चुकी है और ज़ूम 160 की डिलीवरी अगली होगी. ऊपर बताए गए सभी मॉडल Hero के प्रीमिया डीलरशिप के ज़रिए बेचे जाएंगे, जहां जल्द ही पूरे भारत में और भी स्टोर खुलेंगे.

Hero Xoom 160
Hero Xoom 160 (फोटो - Hero MotoCorp)

Hero Xoom 160 का पावरट्रेन
Hero Xoom 160 के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 156cc, लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन लगाया गया है, जो CVT गियरबॉक्स की मदद से 14.6bhp की पावर और 14Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. Hero Xoom 160 का सीधा मुकाबला Yamaha Aerox 155 से होता है, जिसमें भी लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है. इस स्कूटर में 14-इंच के व्हील मिलते हैं, और Xoom 160 की सबसे खास बात इसकी स्टाइलिंग और इंजन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.