ETV Bharat / technology

BMPS 2025: इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, प्राइज मनी जानकर दंग रह जाएंगे आप! - BGMI TOURNAMENT

बीजीएमआई एक नए टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाला है. आइए हम आपको इसका प्राइज पूल, टीम्स, शेड्यूल और बाकी डिटेल्स बताते हैं.

BMPS 2025
BMPS 2025 (फोटो - KRAFTON INDIA ESPORTS)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : May 19, 2025 at 2:37 PM IST

3 Min Read

हैदराबाद: क्राफ्टन इंडिया हर साल बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया यानी बीजीएमआई (BGMI) के लिए भारत के सबसे बड़े ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन करती है. इस टूर्नामेंट का नाम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया प्रो सीरीज है. क्राफ्टन ने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया प्रो सीरीज यानी BMPS 2025 का ऐलान कर दिया है. बीजीएमआई के इस टूर्नामेंट का प्राइज पूल 2 करोड़ रुपये है. आइए हम आपको इस टूर्नामेंट के बारे में बताते हैं.

इस बार के टूर्नामेंट को खास बनाने के लिए क्राफ्ट ने एक नए इन-गेम इवेंट का ऐलान किया है, जो गेमर्स को इस गेम के प्रति आकर्षित कर सकता है. इसका नाम बीएमपीएस डिस्कवरी आइलैंड (BMPS Discovery Island) है. यह इन-गेम इवेंट 17 मई से 1 जुलाई तक चलेगा. इस बार के टूर्नामेंट के लिए क्राफ्टन ने ऐलान किया है कि इस इवेंट में भाग लेने वाले गेमर्स एक खास इन-गेम रिवॉर्ड्स को अनलॉक करके प्राइज़ पूल को बढ़ाने में अपना योगदान दे सकते हैं. इस तरह से बीजीएमआई के इस टूर्नामेंट का प्राइज पूल 4 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.

22 मई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

क्राफ्टन हर साल इस टूर्नामेंट को आयोजित करता है. इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 22 मई से शुरू होगा. सभी इच्छुक टीम्स 22 मई से इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं. इस टूर्नामेंट का अंतिम दौर 4 जुलाई से 6 जुलाई के बीच में होगा. BMPS 2025 के अंतिम दौर और हाई-स्टेक्स लैन ग्रैंड फाइनल का आयोजन नई दिल्ली में स्थित यशोभूमि में होगा, जहां फाइनल देखने के लिए दर्शक भी मौजूद होंगे. लास्ट स्टेज में पहुंचने वाली टीम्स का फाइनल कंप्टीशन लाइव दर्शकों के सामने होगा. फाइनल जीतने वाली टीम प्राइस पूल का सबसे बड़ा हिस्सा मिलेगा.

हालांकि, क्राफ्टन ने अभी तक इस अपकमिंग टूर्नामेंट के पूरे शेड्यूल और टीम्स का ऐलान नहीं किया है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार 96 टीम्स को आमंत्रित किया गया है. ये 96 टीम 6 हफ्तों में कुल 186 मैच खेलेंगी. क्राफ्टन ने पिछले साल इस टूर्नामेंट के लिए 128 टीम्स को इनविटेशन भेजा था और उनमें से टीम एक्स स्पार्क नाम की एक टीम ने खिताब जीता था. उन्हें जीतने के बाद टोटल प्राइज पूल में से 75 लाख रुपये का विनिंग प्राइज़ मिला था.

आपको बता दें कि क्राफ्टन ने कुछ वक्त पहले ही BGIS 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया और उसे समाप्त किया था और अब कंपनी BMPS 2025 का आयोजन करने जा रही है. BGIS का प्राइज पूल 3.2 करोड़ रुपये था और उस टूर्नामेंट का आयोजन कोलकाता में हुआ था.

यह भी पढ़ें: BGMI 3.8 Update हुआ लाइव, जानें नए गेमिंग मोड और फीचर्स की डिटेल्स

हैदराबाद: क्राफ्टन इंडिया हर साल बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया यानी बीजीएमआई (BGMI) के लिए भारत के सबसे बड़े ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन करती है. इस टूर्नामेंट का नाम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया प्रो सीरीज है. क्राफ्टन ने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया प्रो सीरीज यानी BMPS 2025 का ऐलान कर दिया है. बीजीएमआई के इस टूर्नामेंट का प्राइज पूल 2 करोड़ रुपये है. आइए हम आपको इस टूर्नामेंट के बारे में बताते हैं.

इस बार के टूर्नामेंट को खास बनाने के लिए क्राफ्ट ने एक नए इन-गेम इवेंट का ऐलान किया है, जो गेमर्स को इस गेम के प्रति आकर्षित कर सकता है. इसका नाम बीएमपीएस डिस्कवरी आइलैंड (BMPS Discovery Island) है. यह इन-गेम इवेंट 17 मई से 1 जुलाई तक चलेगा. इस बार के टूर्नामेंट के लिए क्राफ्टन ने ऐलान किया है कि इस इवेंट में भाग लेने वाले गेमर्स एक खास इन-गेम रिवॉर्ड्स को अनलॉक करके प्राइज़ पूल को बढ़ाने में अपना योगदान दे सकते हैं. इस तरह से बीजीएमआई के इस टूर्नामेंट का प्राइज पूल 4 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.

22 मई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

क्राफ्टन हर साल इस टूर्नामेंट को आयोजित करता है. इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 22 मई से शुरू होगा. सभी इच्छुक टीम्स 22 मई से इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं. इस टूर्नामेंट का अंतिम दौर 4 जुलाई से 6 जुलाई के बीच में होगा. BMPS 2025 के अंतिम दौर और हाई-स्टेक्स लैन ग्रैंड फाइनल का आयोजन नई दिल्ली में स्थित यशोभूमि में होगा, जहां फाइनल देखने के लिए दर्शक भी मौजूद होंगे. लास्ट स्टेज में पहुंचने वाली टीम्स का फाइनल कंप्टीशन लाइव दर्शकों के सामने होगा. फाइनल जीतने वाली टीम प्राइस पूल का सबसे बड़ा हिस्सा मिलेगा.

हालांकि, क्राफ्टन ने अभी तक इस अपकमिंग टूर्नामेंट के पूरे शेड्यूल और टीम्स का ऐलान नहीं किया है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार 96 टीम्स को आमंत्रित किया गया है. ये 96 टीम 6 हफ्तों में कुल 186 मैच खेलेंगी. क्राफ्टन ने पिछले साल इस टूर्नामेंट के लिए 128 टीम्स को इनविटेशन भेजा था और उनमें से टीम एक्स स्पार्क नाम की एक टीम ने खिताब जीता था. उन्हें जीतने के बाद टोटल प्राइज पूल में से 75 लाख रुपये का विनिंग प्राइज़ मिला था.

आपको बता दें कि क्राफ्टन ने कुछ वक्त पहले ही BGIS 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया और उसे समाप्त किया था और अब कंपनी BMPS 2025 का आयोजन करने जा रही है. BGIS का प्राइज पूल 3.2 करोड़ रुपये था और उस टूर्नामेंट का आयोजन कोलकाता में हुआ था.

यह भी पढ़ें: BGMI 3.8 Update हुआ लाइव, जानें नए गेमिंग मोड और फीचर्स की डिटेल्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.