ETV Bharat / technology

22 जून को भी लॉन्च नहीं होगा Axiom Mission 4, जानें अब कब अंतरिक्ष जाएंगे शुभांशु शुक्ला - AXIOM 4 MISSION

भारतीय एस्ट्रोनॉट्स शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष में लेकर जाने वाला Axiom Mission 4 एक बार फिर स्थगित हो गया है.

SpaceX postponed Falcon-9 launch of the Axiom-4 mission
स्पेसएक्स Axiom-4 mission के Falcon-9 रॉकेट लॉन्च को पोस्टपोन कर दिया है (फोटो क्रेडिट: X@SpaceX)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : June 20, 2025 at 2:47 PM IST

3 Min Read

हैदराबाद: नासा और इसरो एक महत्वपूर्ण जॉइंट मिशन पर काम कर रहा है, जिसका नाम Axiom Mission 4 है. इस मिशन के तहत भारत का दूसरे एस्ट्रोनॉट्स अंतरिक्ष में जाने वाले हैं, जिनका नाम शुभांशु शुक्ला है. इस मिशन में उनके साथ 3 अन्य अंतरिक्ष यात्री भी होंगे. इस मिशन को पहले भी कई बार स्थगित किया गया था और आज एक बार फिर स्थगित किया गया है. पिछली बार स्थगित करने के बाद Axiom Mission 4 की नई लॉन्च डेट 22 जून को निर्धारित की गई थी, लेकिन अब उसे भी स्थगित कर दिया गया है.

एजेंसी ने कहा है कि रूसी सेक्शन में हाल ही में रिपेयरिंग काम किया गया है, जिसके बाद ऑर्बिटल लैब के संचालन को मूल्यांकन करने में ज्यादा वक्त लग रहा है. आपको बता दें कि इस मिशन को पहले भी कई बार टाला गया है, जिनके कारण स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट के बूस्टर में लीक, लॉन्च के रास्ते में खराब मौस और ज़्वेज़्दा सेवा मॉड्यूल के सबसे पिछले हिस्से में लीक रहे हैं.

अब क्यों स्थगित हुआ मिशन?

एजेंसी ने कहा है कि रूसी सेक्शन में हाल ही में रिपेयरिंग काम किया गया है, जिसके बाद ऑर्बिटल लैब के संचालन को मूल्यांकन करने में ज्यादा वक्त लग रहा है. आपको बता दें कि इस मिशन को पहले भी कई बार टाला गया है, जिनके कारण स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट के बूस्टर में लीक, लॉन्च के रास्ते में खराब मौस और ज़्वेज़्दा सेवा मॉड्यूल के सबसे पिछले हिस्से में लीक रहे हैं.

आपको बता दें कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन आपस में कनेक्टेड होते हैं और एक-दूसरे पर निर्भर करते हैं. इस कारण नासा यह सुनिश्चित करना चाहता है कि स्पेश स्टेशन अतिरिक्त एस्ट्रोनॉट्स से पहुंचने से पहले उनकी मेज़बानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो. इस कारण स्पेस एजेंसी सभी डेटा का बेहद सावधानीपूर्वक तरीके से रिव्यू कर रही है.

मिशन में शामिल क्रू मेंबर्स

इस मिशन को लॉन्च करने की नई तारीख का ऐलान एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गया है, जिसमें Axiom Space 4 मिशन के क्रू मेंबर्स शामिल थे. ये सभी क्रू मेंबर क्वारंटाइन में हैं, ताकि वो इस मिशन में शामिल होने से पहले पूरी तरह से स्वस्थ रहे. यह मिशन 14 दिनों का होगा. इस मिशन में शामिल क्रू मेंबर्स कुछ इस प्रकार हैं:

  • मिशन कमांडर: पैगी व्हिटसन
  • मिशन पायलट: शुभांशु शुक्ला (भारत)
  • मिशन विशेषज्ञ: स्लावोज उज़नान्स्की-विस्निव्स्की (पोलैंड)
  • मिशन विशेषज्ञ: तिबोर कपु (हंगरी)

भारत के क्यों खास मिशन?

यह मिशन भारत के लिए ज्यादा खास इसलिए है क्योंकि इसके जरिए भारत की ओर से इतिहास में दूसरी बार कोई एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में जाने वाला है. इस भारतीय एस्ट्रोनॉट का नाम शुभांशु शुक्ला है, जो Axiom-4 मिशन के 4 क्रू मेंबर्स में एक है. इस मिशन में शुभांशु शुक्ला पायलट की भूमिका में होंगे. इसके अलावा भारत गगनयान मिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है और शुभांशु शुक्ला उस मिशन का भी हिस्सा होंगे. ऐसे में Axiom Mission-4 के दौरान उनका अनुभव भारत के गगनयान मिशन में काफी काम आ सकता है. इससे अलावा भारत 2047 तक अंतरिक्ष में भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की भी तैयारी कर रहा है, जिसके लिए शुभांशु शुक्ला का Ax-4 मिशन काफी काम आ सकता है.

यह भी पढ़ें: Axiom Mission-4: शुभांशु शुक्ला ने शुरू किया क्वारंटीन, भारत के लिए क्यों होगा ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन

हैदराबाद: नासा और इसरो एक महत्वपूर्ण जॉइंट मिशन पर काम कर रहा है, जिसका नाम Axiom Mission 4 है. इस मिशन के तहत भारत का दूसरे एस्ट्रोनॉट्स अंतरिक्ष में जाने वाले हैं, जिनका नाम शुभांशु शुक्ला है. इस मिशन में उनके साथ 3 अन्य अंतरिक्ष यात्री भी होंगे. इस मिशन को पहले भी कई बार स्थगित किया गया था और आज एक बार फिर स्थगित किया गया है. पिछली बार स्थगित करने के बाद Axiom Mission 4 की नई लॉन्च डेट 22 जून को निर्धारित की गई थी, लेकिन अब उसे भी स्थगित कर दिया गया है.

एजेंसी ने कहा है कि रूसी सेक्शन में हाल ही में रिपेयरिंग काम किया गया है, जिसके बाद ऑर्बिटल लैब के संचालन को मूल्यांकन करने में ज्यादा वक्त लग रहा है. आपको बता दें कि इस मिशन को पहले भी कई बार टाला गया है, जिनके कारण स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट के बूस्टर में लीक, लॉन्च के रास्ते में खराब मौस और ज़्वेज़्दा सेवा मॉड्यूल के सबसे पिछले हिस्से में लीक रहे हैं.

अब क्यों स्थगित हुआ मिशन?

एजेंसी ने कहा है कि रूसी सेक्शन में हाल ही में रिपेयरिंग काम किया गया है, जिसके बाद ऑर्बिटल लैब के संचालन को मूल्यांकन करने में ज्यादा वक्त लग रहा है. आपको बता दें कि इस मिशन को पहले भी कई बार टाला गया है, जिनके कारण स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट के बूस्टर में लीक, लॉन्च के रास्ते में खराब मौस और ज़्वेज़्दा सेवा मॉड्यूल के सबसे पिछले हिस्से में लीक रहे हैं.

आपको बता दें कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन आपस में कनेक्टेड होते हैं और एक-दूसरे पर निर्भर करते हैं. इस कारण नासा यह सुनिश्चित करना चाहता है कि स्पेश स्टेशन अतिरिक्त एस्ट्रोनॉट्स से पहुंचने से पहले उनकी मेज़बानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो. इस कारण स्पेस एजेंसी सभी डेटा का बेहद सावधानीपूर्वक तरीके से रिव्यू कर रही है.

मिशन में शामिल क्रू मेंबर्स

इस मिशन को लॉन्च करने की नई तारीख का ऐलान एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गया है, जिसमें Axiom Space 4 मिशन के क्रू मेंबर्स शामिल थे. ये सभी क्रू मेंबर क्वारंटाइन में हैं, ताकि वो इस मिशन में शामिल होने से पहले पूरी तरह से स्वस्थ रहे. यह मिशन 14 दिनों का होगा. इस मिशन में शामिल क्रू मेंबर्स कुछ इस प्रकार हैं:

  • मिशन कमांडर: पैगी व्हिटसन
  • मिशन पायलट: शुभांशु शुक्ला (भारत)
  • मिशन विशेषज्ञ: स्लावोज उज़नान्स्की-विस्निव्स्की (पोलैंड)
  • मिशन विशेषज्ञ: तिबोर कपु (हंगरी)

भारत के क्यों खास मिशन?

यह मिशन भारत के लिए ज्यादा खास इसलिए है क्योंकि इसके जरिए भारत की ओर से इतिहास में दूसरी बार कोई एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में जाने वाला है. इस भारतीय एस्ट्रोनॉट का नाम शुभांशु शुक्ला है, जो Axiom-4 मिशन के 4 क्रू मेंबर्स में एक है. इस मिशन में शुभांशु शुक्ला पायलट की भूमिका में होंगे. इसके अलावा भारत गगनयान मिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है और शुभांशु शुक्ला उस मिशन का भी हिस्सा होंगे. ऐसे में Axiom Mission-4 के दौरान उनका अनुभव भारत के गगनयान मिशन में काफी काम आ सकता है. इससे अलावा भारत 2047 तक अंतरिक्ष में भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की भी तैयारी कर रहा है, जिसके लिए शुभांशु शुक्ला का Ax-4 मिशन काफी काम आ सकता है.

यह भी पढ़ें: Axiom Mission-4: शुभांशु शुक्ला ने शुरू किया क्वारंटीन, भारत के लिए क्यों होगा ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.