हैदराबाद: दुनिया की सबसे दिग्गज टेक कंपनियों में से एक एप्पल आज अपना एनुअल इवेंट आयोजित करने जा रहा है. इस इवेंट का नाम वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) है. एप्पल हर साल अपना वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस इवेंट आयोजित करती है. इस बार WWDC 2025 का आयोजन आज यानी 9 जून 2025 से शुरू हो रहा है. इस इवेंट का आयोजन अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित क्यूपर्टिनो में एप्पल पार्क में होगा.
इस बार एप्पल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़े कुछ अहम बदलाव कर सकता है. दरअसल, एप्पल आजकल की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के मामले में अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनियों से थोड़ा पीछे है. इस कारण कंपनी एआई की रेस में आगे निकलने के लिए अपने ओएस में कुछ खास बदलाव कर सकती है और एआई से जुड़े कुछ नए फीचर्स, सर्विसेज़ या प्रोडक्ट्स को भी पेश कर सकती है. आइए हम आपको इस इवेंट की डिटेल्स बताते हैं कि आप इसे कैसे, कब और कहां देख सकते हैं.
कब और कहां देखें
- इस इवेंट की शुरुआत 9 जून 2025 की रात भारतीय समयानुसार 10:30 बजे होगी.
- एप्पल का यह इवेंट 13 दिनों तक चलेगा.
- WWDC 2025 का आयोजन एप्पल पार्क, क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया में होगा.
- इस दौरान इवेंट में 100 से भी ज्यादा सेशन्स होंगे.
- इन सेशन्स में प्लेटफॉर्म्स स्टेट ऑफ द यूनियन, वीडियो सेशंस, गाइड्स, और ग्रुप व व्यक्तिगत लैब्स शामिल होंगे.
- आप इस इवेंट की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग को बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं.
इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यूज़र्स एप्पल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जा सकते हैं. आप एप्पल की वेबसाइट, Apple TV app और Apple Developers app पर भी इस इवेंट को देख सकते हैं. एप्पल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाई जाएगी. हम इसका लाइव स्ट्रीमिंग लिंक अटैच कर रहे हैं, जिससे आप हमारे इस आर्टिकल के जरिए भी एप्पल के इस एनुअल इवेंट को देख पाएंगे.
WWDC 2025 से उम्मीदें
इस बार एप्पल के इस एनुअल इवेंट में होने वाली घोषणाओं में से सबसे ज्यादा चर्चा एप्पल के सॉफ्टवेयर वर्जन के नामकरण में बदलाव होने की हो रही है. ऐसा माना जा रहा है कि एप्पल के नए सॉफ्टवेयर वर्ज़न को साल के आधार पर नाम गिया जाएगा. अगर ऐसा होता है कि एप्पल का अगला ऑपरेटिंग सिस्टम यानी iOS 19 को iOS 26 के नाम से रिलीज़ किया जा सकता है. इसके अलावा कुछ दिन पहले आई ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल अपने सभी डिवाइस फोन, मैकबुक, टीवी, टैबलेट, वॉच आदि के लिए सिर्फ एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम पेश कर सकता है.
अभी तक कंपनी अलग-अलग ओएस रिलीज़ करती है, लेकिन अब कंपनी हर डिवाइस के लिए सिंगर ऑपरेटिंग सिस्टम रिलीज़ कर सकती है. एप्पल के नए ओएस का यूज़र इंटरफेस visionOS पर बेस्ड हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, नए यूज़र इंटरफेस में नए टूल्स और टैब बार्स होंगे. इस अलावा एप्पल इस साल अपने इस एनुअल इवेंट में एक खास गेमिंग ऐप भी पेश कर सकती है, जो गेमिंग की दुनिया को एक जगह पर लेकर आ सकता है. यह ऐप एप्पल के डिवाइसों पर पहले से इंस्टॉल हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Apple WWDC 2025 में होंगे कई बड़े ऐलान, यूज़र्स को मिलेगा Solarium UI नाम का नया डिजाइन और VisionOS जैसा अनुभव!