हैदराबाद: एक आम इंसान जब स्मार्टफोन खरीदने जाता है, तो उसके दिमाग में एक ही बात सबसे पहले आती और सबसे ज्यादा बार आती है कि जिस स्मार्टफोन को वो खरीदना चाहता है वो कितने दिनों तक टिकेगा. किसी भी स्मार्टफोन का लंबे समय तक टिके रहना दो बातों पर निर्भर करता है. पहला फोन की बिल्ड क्वालिटी और दूसरा फोन में मिलने वाला सॉफ्टवेयर सपोर्ट.
फोन की बिल्ड क्वालिटी अच्छी होने से फोन के हार्डवेयर पार्ट्स मजबूत होते हैं. फोन की पार्ट्स जल्दी टूटते या खुलते नहीं हैं. वहीं लंबे समय तक मिलने वाला सॉफ्टवेयर अपडेट फोन को सिक्योर, कैपेबल और लेटेस्ट ऐप्स और सर्विस के साथ लंबे समय तक टिकाऊ बनाता है.
ऐसे में आजकल यूज़र्स स्मार्टफोन खरीदते वक्त बिल्ड क्वालिटी के साथ-साथ लंबे सॉफ्टवेयर सपोर्ट का भी ध्यान रखते हैं. हम आपको अपने इस आर्टिकल में ऐसे 6 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके साथ आपको कम से कम 5 साल का सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलेगा.
Google Pixel
गूगल ऐसा पहला स्मार्टफोन ब्रांड है, जिसने अपने फोन में सात साल तक का सॉफ्टवेयर अपडेट्स देने का ऐलान किया था. इस मुहीम की शुरुआत Pixel 8 Series के साथ हुई थी. उसके बाद से हर डिवाइस में सात साल तक का मेजर ओएस अपडेट और सिक्योरिटी अपडेट्स दिए जा रहे हैं. इनमें हाल ही में लॉन्च हुआ Google Pixel 9a फोन भी शामिल है, जो Android 15 पर रन करता है और इस फोन में यूज़र्स को Android 22 तक का अपडेट मिलेगा. ऐसे में अगर आप शानदार सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस और फीचर्स के साथ एक बढ़िया एंड्रॉयड स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए गूगल पिक्सल एक शानदार चॉइस हो सकती है.
Samsung Galaxy
सैमसंग भी अपने फ्लैगशिप डिवाइस में सात साल तक के बड़े ओएस अपग्रेड्स और सिक्योरिटी अपडेट्स दे रही है. हालांकि, सैमसंग पहले से ही शानदार सॉफ्टवेयर अपडेट्स देने के लिए जाना जाता है. 7 साल तक का सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलने वाले सैमसंग डिवाइस की लिस्ट में Samsung Galaxy S, Galaxy Z सीरीज के मॉडल्स शामिल हैं.
सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप फोन्स में सात साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने की शुरुआत Samsung Galaxy S24 Series से की थी. इस सीरीज के फोन में हाल ही में Android 15 पर बेस्ड One UI 7 अपडेट मिला है, जिसमें यूज़र्स को Android 21 तक का अपडेट मिलेगा.
Apple iPhone
सॉफ्टवेयर अपडेट्स की बात हो और लिस्ट में एप्पल का नाम ना आए, ऐसा नहीं हो सकता है. दरअसल, एप्पल कंपनी अपने आईफोन्स में लंबे समय तक तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट प्रोवाइड करने के लिए जानी जाती है. आईफोन्स अगर चार या पांच साल पुराने भी हैं तो भी अगर उस मॉडल में लेटेस्ट अपडेट मिलना है तो वो एक साथ और एक ही दिन मिलता है.
एप्पल अपने आईफोन में 5 साल तक का मेजर ओएस अपडेट्स देती है, लेकिन उनका सिक्योरिटी अपडेट पुराने आईफोन्स में भी मिलता रहता है. उदाहरण के तौर पर iPhone 16 साल 2025 में iOS 18 पर रन कर रहा है, लेकिन 2029 में इस फोन में iOS 23 ओएस काम करेगा.
OnePlus और Oppo
वनप्लस अपने एंड्रॉयड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम OxygenOS के लिए जाना जाता है. इस कंपनी ने हाल ही में अपनी एक नई फोन सीरीज OnePlus 13 और Oneplus 13R लॉन्च की है. कंपनी ने इन दोनों फोन में 4 साल के बड़े अपडेट्स और 6 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है.
OnePlus Nord 4 कंपनी का ऐसा पहला फोन था, जिसमें 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया गया था. वनप्लस की तरह ओप्पो भी अपने कई फोन में 4 साल तक का बड़ा ओएस अपडेट और 6 साल तक का सिक्योरिटी अपडेट्स देती है. इस लिस्ट में Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स का नाम शामिल है.
iQOO और Vivo
इस लिस्ट में आइकू और वीवो के स्मार्टफोन्स भी शामिल है. आइकू अपने फोन्स में दमदार प्रोसेसर के लिए जाना जाता है. कंपनी ने iQOO 12 में चार ओएस अपडेट्स और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है. इसके अलावा कंपनी ने कुछ ही दिन पहले iQOO 13 को भी लॉन्च किया था, जो Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आता है. इस फोन में भी यूज़र्स को चार बड़े ओएस अपडेट्स और 5 साल तक का सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेगा.
वीवो के स्मार्टफोन की बात करें तो यह आइकू की ही पेरेंट कंपनी है. वीवो ने अपने कई हाई-एंड स्मार्टफोन्स में 4 साल तक बड़े अपडेट्स और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है. उदाहरण के तौर पर Vivo X200 Series के स्मार्टफोन्स में कंपनी 4 साल तक ओएस अपडेट्स और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने वाली है.
यह भी पढ़ें:
Vivo T4x 5G से CMF Phone 1 की तुलना, जानें कौनसा फोन है बेहतर