ETV Bharat / technology

इस दिन शुरू होगा Apple WWDC 2025 इवेंट, iOS 19, AI और iPhone 17 Air का होगा खुलासा! - APPLE WWDC 2025

Apple का WWDC 2025 इवेंट 9 जून से शुरू होगा, जिसमें iPhone 17, iOS 19 और नए फीचर्स का खुलासा हो सकता है.

WWDC 2025
WWDC 2025 (फोटो - APPLE)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : March 26, 2025 at 4:32 PM IST

Updated : March 26, 2025 at 4:49 PM IST

3 Min Read

हैदराबाद: एप्पल ने आज अपने एक सालाना इवेंट का ऐलान किया है, जिसका नाम "वर्ल्डवाइड डेवेलपर्स कांफ्रेंस" (WWDC) है. इस इवेंट की शुरुआत 9 जून से होगी और यह 13 जून 2025 तक चलेगी. हालांकि, एप्पल ने अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी है कि वो अपने इस इवेंट में किन प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने वाली है. हालांकि, पिछले कुछ महीनों से एप्पल के कई प्रोडक्ट्स के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं, जिन्हें इस इवेंट के दौरान लॉन्च किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. एप्पल iOS 19 को लॉन्च कर सकता है.

डेवलपर्स के लिए यह इवेंट बिल्कुल फ्री होगा. एप्पल के इस इवेंट को देखने के लिए यूज़र्स Apple Developer ऐप, Apple Developer वेबसाइट, और Apple Developer YouTube चैनल पर जा सकते हैं. एप्पल ने अपने इस इवेंट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अपने इस इवेंट में नया ऑपरेटिंग सिस्टम पेश कर सकती है. उसके साथ-साथ कंपनी अपने एआई फीचर्स एप्पल इंटेलीजेंस के फीचर्स को भी बेहतर कर सकती है.

कैसे देखें इवेंट?

डेवलपर्स के लिए यह इवेंट बिल्कुल फ्री होगा. एप्पल के इस इवेंट को देखने के लिए यूज़र्स Apple Developer ऐप, Apple Developer वेबसाइट, और Apple Developer YouTube चैनल पर जा सकते हैं. एप्पल ने अपने इस इवेंट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अपने इस इवेंट में नया ऑपरेटिंग सिस्टम पेश कर सकती है. उसके साथ-साथ कंपनी अपने एआई फीचर्स एप्पल इंटेलीजेंस के फीचर्स को भी बेहतर कर सकती है. आइए हम आपको उन संभावित चीजों के बारे में बताते हैं, जिसे कंपनी अपने इस एनुअल इवेंट में लॉन्च कर सकती है.

iOS 19

एप्पल अपने इस खास इवेंट में iOS 19 को पेश कर सकती है. इसमें यूज़र्स को एक नया इंटरफेस देखने को मिल सकता है, जो एप्पल के पूरे इकोसिस्टम को रिफ्रेश कर सकता है. कंपनी नए ओएस के साथ फोन में कस्टमाइजेशन के नए ऑप्शन्स को भी जोड़ सकती है. नए विजेट्स को भी शामिल कर सकती है. इसके अलावा कंपनी कैमरा ऐप को भी रिडिजाइन कर सकती है. कंपनी फोटो और वीडियो मोड के लिए फोन में नया टॉगल भी शामिल कर सकती है.

Apple Intelligence

एप्पल अपने इस इवेंट में अपने एआई फीचर्स यानी एप्पल इंटेलीजेंस को एक्सपैंड कक सकती है. कंपनी ने पिछले साल भी अपने इसी एनुअल इवेंट में एप्पल इंटेलीजेंस में कई नए फीचर्स को शामिल किया था. अब कंपनी इस बार भी एप्पल इंटेलीजेंस में कई नए फीचर्स को पेश कर सकती है.

iPhone 17

iPhone 17 को कंपनी सितंबर 2025 में लॉन्च करेगी, लेकिन WWDC 2025 इवेंट में एप्पल अपने एक अपकमिंग स्मार्टफोन iPhone 17 Air के बारे में कुछ खास जानकारी दे सकती है. यह एप्पल का सबसे स्लिम फोन होगा और कंपनी इवेंट में इसकी झलक दिखा सकती है.

यह भी पढ़ें:

Apple से लेकर Samsung तक, 6 ब्रांड्स जो सबसे लंबे समय तक देते हैं सॉफ्टवेयर सपोर्ट

हैदराबाद: एप्पल ने आज अपने एक सालाना इवेंट का ऐलान किया है, जिसका नाम "वर्ल्डवाइड डेवेलपर्स कांफ्रेंस" (WWDC) है. इस इवेंट की शुरुआत 9 जून से होगी और यह 13 जून 2025 तक चलेगी. हालांकि, एप्पल ने अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी है कि वो अपने इस इवेंट में किन प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने वाली है. हालांकि, पिछले कुछ महीनों से एप्पल के कई प्रोडक्ट्स के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं, जिन्हें इस इवेंट के दौरान लॉन्च किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. एप्पल iOS 19 को लॉन्च कर सकता है.

डेवलपर्स के लिए यह इवेंट बिल्कुल फ्री होगा. एप्पल के इस इवेंट को देखने के लिए यूज़र्स Apple Developer ऐप, Apple Developer वेबसाइट, और Apple Developer YouTube चैनल पर जा सकते हैं. एप्पल ने अपने इस इवेंट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अपने इस इवेंट में नया ऑपरेटिंग सिस्टम पेश कर सकती है. उसके साथ-साथ कंपनी अपने एआई फीचर्स एप्पल इंटेलीजेंस के फीचर्स को भी बेहतर कर सकती है.

कैसे देखें इवेंट?

डेवलपर्स के लिए यह इवेंट बिल्कुल फ्री होगा. एप्पल के इस इवेंट को देखने के लिए यूज़र्स Apple Developer ऐप, Apple Developer वेबसाइट, और Apple Developer YouTube चैनल पर जा सकते हैं. एप्पल ने अपने इस इवेंट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अपने इस इवेंट में नया ऑपरेटिंग सिस्टम पेश कर सकती है. उसके साथ-साथ कंपनी अपने एआई फीचर्स एप्पल इंटेलीजेंस के फीचर्स को भी बेहतर कर सकती है. आइए हम आपको उन संभावित चीजों के बारे में बताते हैं, जिसे कंपनी अपने इस एनुअल इवेंट में लॉन्च कर सकती है.

iOS 19

एप्पल अपने इस खास इवेंट में iOS 19 को पेश कर सकती है. इसमें यूज़र्स को एक नया इंटरफेस देखने को मिल सकता है, जो एप्पल के पूरे इकोसिस्टम को रिफ्रेश कर सकता है. कंपनी नए ओएस के साथ फोन में कस्टमाइजेशन के नए ऑप्शन्स को भी जोड़ सकती है. नए विजेट्स को भी शामिल कर सकती है. इसके अलावा कंपनी कैमरा ऐप को भी रिडिजाइन कर सकती है. कंपनी फोटो और वीडियो मोड के लिए फोन में नया टॉगल भी शामिल कर सकती है.

Apple Intelligence

एप्पल अपने इस इवेंट में अपने एआई फीचर्स यानी एप्पल इंटेलीजेंस को एक्सपैंड कक सकती है. कंपनी ने पिछले साल भी अपने इसी एनुअल इवेंट में एप्पल इंटेलीजेंस में कई नए फीचर्स को शामिल किया था. अब कंपनी इस बार भी एप्पल इंटेलीजेंस में कई नए फीचर्स को पेश कर सकती है.

iPhone 17

iPhone 17 को कंपनी सितंबर 2025 में लॉन्च करेगी, लेकिन WWDC 2025 इवेंट में एप्पल अपने एक अपकमिंग स्मार्टफोन iPhone 17 Air के बारे में कुछ खास जानकारी दे सकती है. यह एप्पल का सबसे स्लिम फोन होगा और कंपनी इवेंट में इसकी झलक दिखा सकती है.

यह भी पढ़ें:

Apple से लेकर Samsung तक, 6 ब्रांड्स जो सबसे लंबे समय तक देते हैं सॉफ्टवेयर सपोर्ट

Last Updated : March 26, 2025 at 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.