हैदराबाद: Alcatel V3 5G सीरीज 27 मई को भारत में लॉन्च होने वाला है. यह फ्रांसिसी कंपनी की स्मार्टफोन सीरीज है. इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन होने की उम्मीद है, जिनमें से Alcatel V3 Ultra 5G की पुष्टि पहले ही कर दी गई है. Alcatel फ्रांस की स्मार्टफोन कंपनी है, जिसे TCL Communication ऑपरेट करती है. इस फोन सीरीज का एक स्मार्टफोन पहले ही कंफर्म कर दिया गया था और अब कंपनी ने इसके बाकी दो स्मार्टफोन का आधिकारिक टीज़र रिलीज़ किया है. इस फोन सीरीज के बाकी दो स्मार्टफोन्स के नाम Alcatel V3 Pro 5G और V3 Classic 5G है. आइए हम आपको इस स्मार्टफोन सीरीज के बारे में बताते हैं.
Alcatel V3 Pro 5G की डिटेल्स
इस फोन के तीनों संभावित वेरिएंट्स को कंपनी फ्लिपकार्ट के जरिए बेचेगी. कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर Alcatel V3 Pro 5G का एक माइक्रोसाइट लाइव किया है, जिससे पता चलता है कि इस फोन में कंपनी ब्लैक और ग्रीन कलर के ऑप्शन में लॉन्च करेगी. इस फोन में 6.7 इंच की स्क्रीन होगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. इसके अलावा कंपनी ने इस फोन के लिए कंफर्म किया है कि इसमें लो ब्लू लाइट और एंटी-ग्लेर जैसे आई केयर फीचर्स का सपोर्ट भी होगा. यह फोन एडेप्टिव कलर टेंपरेचर और ब्राइटनेस के साथ-साथ नाइट लाइट मोड फीचर के साथ आने वाला है.
Alcatel V3 Classic 5G की डिटेल्स
Alcatel V3 Classic 5G को कंपनी ने व्हाइट कलर के ऑप्शन में टीज़ किया है. इस फोन में NXTPAPER डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा और यह विविड कलर्स के साथ शार्पर कॉन्ट्रास्ट ऑफर करेगा. इस फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 6300 SoC चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ 5200mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. इस फोन के पिछले हिस्से पर कंपनी 50MP का बैक कैमरा देगी, जबकि अगले हिस्से पर वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए कंपनी 8MP का एक फ्रंट कैमरा देगी. इन दोनों फोन के बॉक्स में यूज़र्स को एक चार्जर और प्रोटेक्टिव कवर भी दिया मिलेगा.
Alcatel V3 Ultra 5G की डिटेल्स
इस फोन सीरीज में ऊपर बताए गए दोनों फोन के अलावा तीसरे फोन का नाम Alcatel V3 Ultra 5G है, जिसकी पुष्टि और कई स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी पहले ही मिल चुकी थी. इस फोन को कंपनी कैंपन गोल्ड, हायपर ब्लू और ओसियन ग्रे कलर्स के ऑप्शन्स में लॉन्च कर सकती है. इस सीरीज के प्रो और क्लासिक वेरिएंट्स की तरह अल्ट्रा वेरिएंट में भी NXTPAPER डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका साइज 6.8 इंच होगी. यह फुल एचडी प्लस स्क्रीन होगी.
इस फोन के पिछले हिस्से पर 108MP का मेन कैमरा सेंसर होगा, जो 8MP का दूसरे और 2MP के तीसरे कैमरा सेंसर के साथ आएगा. यह फोन 8GB RAM और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज सपोर्ट के साथ आएगा. इसके अलावा फोन में 5,010mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. फोन में DTS X Sound सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर्स दिए जाएंगे. फोन में एक ई-सिम और एक फिज़िकल सिम का सपोर्ट होगा.
यह भी पढ़ें: Realme GT 7 Dream Edition की लॉन्च डेट कंफर्म, जानें इस स्पेशल फोन की खास बातें