हैदराबाद: Renault India ने MY25 के अपडेट के तौर पर अपनी नई Renault Kiger और Renault Triber को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. दोनों मॉडलों में संशोधित फीचर्स और इंजन के लिए नए अपडेटेड कंप्लायंस शामिल किए गए हैं. कंपनी ने ये अपडेटेड मॉडल चेन्नई के अंबत्तूर में अपना पहला 'R-Store' शोरूम लॉन्च करने के तुरंत बाद बाजार में उतारे हैं.
खास बात यह है कि यह शोरूम न केवल देश में अपनी तरह का पहला शोरूम है, बल्कि रेनॉल्ट ब्रांड के लिए दुनिया में पहला शोरूम है. इन कारों में मिलने वाले अपडेट्स की बात करें तो 2025 Renault Kiger और Triber में अब सभी चार पावर विंडो और रिमोट सेंट्रल लॉकिंग का फीचर स्टैंडर्ड तौर पर शामिल किया गया है.
2025 Renault Kiger और Triber के अपडेटेड फीचर्स
इसके अलावा, दोनों कारों के RXL ट्रिम से शुरू होने वाले सभी वेरिएंट में Apple CarPlay और Android Auto के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग कैमरा का फीचर दिया गया है. वहीं Renault Triber और Kiger के RXT और RXT(O) वेरिएंट्स की बात करें तो इसमें 15-इंच के फ्लेक्स व्हील्स मिलने वाले हैं, जिन्हें आमतौर पर स्टाइल व्हील कवर के साथ स्टील व्हील्स के तौर पर जाना जाता है.
खास बात यह भी है कि Renaul Kiger के RXT(O) टर्बो CVT वेरिएंट की कीमत में कंपनी ने कटौती की है, जिसका लाभ ग्राहकों को मिलता है और अब इस वेरिएंट की संशोधित कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. 2025 Renault Kiger और Triber की कीमतों की बात करें तो कंपनी ने इन दोनों कारों को 6.10 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है.
वहीं इसके ड्यूल-टोन पेंट्स वेरिएंट्स की कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट्स से 23,000 रुपये ज्यादा है. इन दोनों मॉडल्स को फीचर्स अपडेट के साथ-साथ E-20 अनुरूप बनाया गया है और कंपनी ने अपनी सबसे किफायती हैचबैक Renualt Kwid को भी E-20 अपडेट दिया है.
2025 Renault Kiger और Triber के पावरट्रेन
फीचर्स अपडेट के अलावा दोनों कारों के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जहां 2025 Renault Triber में मौजूदा 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, वहीं 2025 Kiger में दो इंजन विकल्प 1.0-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन मिलते हैं. इन दोनों इंजनों के पावर आउटपुट भी समान हैं. दोनों इंजनों के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.