सिरोही: राज्य वित्त आयोग की जिला परिषद मद से स्वीकृत 34.59 लाख रुपए राशि के दुरुपयोग का मामला सामने आया है. यह राशि निजी फार्म हाउस तक सीसी रोड बनवाने में खर्च की गई, जबकि यह स्थान न तो आबादी क्षेत्र में आता है और न ही किसी ढाणी या मगरे को जोड़ता है. पूर्व विधायक संयम लोढा की शिकायत के बाद पंचायतीराज विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी.
पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने हाल ही 12 मई को पंचायतीराज विभाग के शासन सचिव को पत्र लिखकर शिकायत की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सड़क मांडानी ग्राम पंचायत ओडा में फार्म हाउस तक जाती है. इसकी न तो जन उपयोगिता है और न ही यह योजना के दायरे में आती है. शिकायत के आधार पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाशचंद अग्रवाल ने तत्कालीन अधिशाषी अभियंता राजीव छाजेड़ को 26 मई को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस में पूछा गया कि बिना जन उपयोगिता के और निजी हित के लिए यह कार्य कैसे स्वीकृत किया गया?. इसमें तकनीकी स्वीकृति जारी करने से पहले जरूरी तथ्यों की अनदेखी की गई और कार्य की व्यवहार्यता की उचित जांच क्यों नहीं की गई?
पढ़ें: श्रीगंगानगर में बीज घोटाला, मंत्री किरोड़ी मीणा बोले- यह एक गंभीर अपराध है
गलत खसरे में बना निर्माण: पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने 2 जून को एक और पत्र भेजकर आरोप लगाया कि स्वीकृत कार्य जिस खसरा नंबर 239 में दिखाया गया, वहां कोई निर्माण नहीं हुआ. निर्माण कार्य खसरा नंबर 234, 237, 228, 229, 230, 247 सहित आठ खसरों में करवाया गया. यह निजी खातेदारी भूमि है और फार्म हाउस तक जाने का रास्ता है. तहसील शिवगंज की रिपोर्ट ने भी इसकी पुष्टि की है कि निर्माण कार्य गलत स्थान पर व गैर आबादी भूमि में हुआ है.
राज्यपाल से कार्रवाई की मांग: पूर्व विधायक ने कहा कि यह राज्य सरकार की राशि का खुला दुरुपयोग है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने राज्यपाल से भी इस मामले पर संज्ञान लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की.
जांच के आदेश दिए
इस संबंध में जांच के लिए आदेश दिए है, दोषी अधिकारी हो या कर्मचारी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-प्रकाश चंद अग्रवाल, सीईओ, जिला परिषद
...
बड़ा घोटाला है
यह बहुत बड़ घोटाला है. पूरे मामले में मुकदमा दर्ज होकर निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. राज्यपाल 6 जून को सिरोही जिले के दौरे पर आ रहे हैं. उनसे आग्रह है कि इस घोटाले पर कार्रवाई कराएं, ताकि इस तरह के घोटालों की पुनरावृत्ति न हो.
-संयम लोढ़ा, पूर्व विधायक सिरोही