ETV Bharat / state

यूट्यूबर मनीष कश्यप की पिटाई के 10 दिन बाद FIR, PMCH डॉक्टर और कर्मचारियों पर आरोप - MANISH KASHYAP

पीएमसीएच में यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ पिटाई के मामले में आखिरकार केस दर्ज कर लिया गया है. जानें कौन-कौन बने हैं आरोपी?

manish kashyap
मनीष कश्यप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : June 2, 2025 at 7:36 PM IST

3 Min Read

पटना: 19 मई को बीजेपी नेता और बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ पीएमसीएच में मारपीट हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने उनको बुरी तरह पीटा और कमरे में तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा. उनके मोबाइल छीन लिए और सादा कागज पर जबरन दस्तखत करवा लिए. हालांकि दोनों पक्ष में किसी ने भी मामला दर्ज नहीं कराया था लेकिन अब 10 दिन के बाद पटना के पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

अज्ञात डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: मनीष कश्यप के नजदीकी सहयोगी मोहन तिवारी ने पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में यूट्यूबर के साथ मारपीट को लेकर पीरबहोर थाने में केस दर्ज कराया है. उन्होंने पीएमसीएच के कुछ अज्ञात डॉक्टरों और अस्पताल कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

manish kashyap
पीएमसीएच के बाहर रोए मनीष कश्यप (ETV Bharat)

शारीरिक प्रताड़ना और धमकी का आरोप: मोहन तिवारी ने आरोप लगाया है कि पीएमसीएच के कुछ डॉक्टरों और कर्मचारियों ने मनीष कश्यप के साथ मारपीट की और उन्हें धमकाया. मामले में बीएमएस की कई धाराएं लगाई गईं हैं, जिसमें शारीरिक प्रताड़ना और धमकी शामिल है.

क्या बोला अस्पताल प्रबंधन?: पीएमसीएच प्रशासन ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. हालांकि अस्पताल सूत्रों का कहना है कि मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है. उनका दावा है कि मनीष कश्यप ने अस्पताल में अशांति फैलाने की कोशिश की थी, जिसके बाद ही उन्हें रोका गया था.

छानबीन में जुटी पुलिस: इधर, केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी अब्दुल हलीम ने बताया कि जल्द ही अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी और संबंधित डॉक्टरों और कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर आरोप सही पाए गए तो आरोपियों के खिलाफ कानूनी सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

manish kashyap
पटना का पीरबहोर थाना (ETV Bharat)

"मनीष कश्यप के करीब मोहन तिवारी के द्वारा लिखित शिकायत दी गई है. उस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज किया गया है. हालांकि चार दिन पहले ही शिकायत की गई थी और मामला दर्ज कर लिया गया था, अब मामले की जांच की जा रही है."- अब्दुल हलीम, थाना प्रभारी, पीरबहोर थाना

manish kashyap
बीजेपी के नेता हैं मनीष कश्यप (ETV Bharat)

क्या है मामला?: दरअसल, 19 मई को मनीष कश्यप किसी मरीज की मदद के लिए पीएमसीएच पहुंचे थे. जहां उनकी अस्पताल के कुछ कर्मचारियों और डॉक्टरों के साथ तकरार हो गई. इसके बाद उनके साथ मारपीट की गई. घटना के बाद मनीष ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन ने उनके साथ मारपीट की और धमकियां दी.

ये भी पढ़ें:

यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ मारपीट! PMCH के डॉक्टरों ने 3 घंटे तक बंधक बनाकर रखा

मारपीट के बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

डॉक्टरों की पिटाई से आहत मनीष कश्यप PMCH के बाहर फूट-फूट कर रोए, कहा- याद रखना मंगल पांडेय..

पटना: 19 मई को बीजेपी नेता और बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ पीएमसीएच में मारपीट हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने उनको बुरी तरह पीटा और कमरे में तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा. उनके मोबाइल छीन लिए और सादा कागज पर जबरन दस्तखत करवा लिए. हालांकि दोनों पक्ष में किसी ने भी मामला दर्ज नहीं कराया था लेकिन अब 10 दिन के बाद पटना के पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

अज्ञात डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: मनीष कश्यप के नजदीकी सहयोगी मोहन तिवारी ने पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में यूट्यूबर के साथ मारपीट को लेकर पीरबहोर थाने में केस दर्ज कराया है. उन्होंने पीएमसीएच के कुछ अज्ञात डॉक्टरों और अस्पताल कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

manish kashyap
पीएमसीएच के बाहर रोए मनीष कश्यप (ETV Bharat)

शारीरिक प्रताड़ना और धमकी का आरोप: मोहन तिवारी ने आरोप लगाया है कि पीएमसीएच के कुछ डॉक्टरों और कर्मचारियों ने मनीष कश्यप के साथ मारपीट की और उन्हें धमकाया. मामले में बीएमएस की कई धाराएं लगाई गईं हैं, जिसमें शारीरिक प्रताड़ना और धमकी शामिल है.

क्या बोला अस्पताल प्रबंधन?: पीएमसीएच प्रशासन ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. हालांकि अस्पताल सूत्रों का कहना है कि मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है. उनका दावा है कि मनीष कश्यप ने अस्पताल में अशांति फैलाने की कोशिश की थी, जिसके बाद ही उन्हें रोका गया था.

छानबीन में जुटी पुलिस: इधर, केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी अब्दुल हलीम ने बताया कि जल्द ही अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी और संबंधित डॉक्टरों और कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर आरोप सही पाए गए तो आरोपियों के खिलाफ कानूनी सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

manish kashyap
पटना का पीरबहोर थाना (ETV Bharat)

"मनीष कश्यप के करीब मोहन तिवारी के द्वारा लिखित शिकायत दी गई है. उस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज किया गया है. हालांकि चार दिन पहले ही शिकायत की गई थी और मामला दर्ज कर लिया गया था, अब मामले की जांच की जा रही है."- अब्दुल हलीम, थाना प्रभारी, पीरबहोर थाना

manish kashyap
बीजेपी के नेता हैं मनीष कश्यप (ETV Bharat)

क्या है मामला?: दरअसल, 19 मई को मनीष कश्यप किसी मरीज की मदद के लिए पीएमसीएच पहुंचे थे. जहां उनकी अस्पताल के कुछ कर्मचारियों और डॉक्टरों के साथ तकरार हो गई. इसके बाद उनके साथ मारपीट की गई. घटना के बाद मनीष ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन ने उनके साथ मारपीट की और धमकियां दी.

ये भी पढ़ें:

यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ मारपीट! PMCH के डॉक्टरों ने 3 घंटे तक बंधक बनाकर रखा

मारपीट के बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

डॉक्टरों की पिटाई से आहत मनीष कश्यप PMCH के बाहर फूट-फूट कर रोए, कहा- याद रखना मंगल पांडेय..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.