मेरठ: जून माह की शुरुआत हो ही चुकी है, ऐसे में ये खबर बेहद ही उपयोगी साबित हो सकती है. खास कर उन युवाओं के लिए जो कि निजी क्षेत्र की कंपनियों में अपने लिए अवसर तलाश रहे हैं. मेरठ मंडल में इस महीने हजारों नौकरियां युवाओं को मिल सकती हैं.
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि इस महीने में ऐसे युवाओं के लिए जो कि अपने लिए रोजगार तलाश रहे हैं, उन्हें मेरठ मंडल में अपनी रुचि के अनुसार नौकरी के लिए साक्षात्कार का अवसर मिलने जा रहा है. उन्होंने बताया कि मेरठ मंडल के सभी 6 जिलों में सेवायोजन विभाग ने तिथियों का भी निर्धारण कर लिया है. मंडल के मेरठ समेत गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, हापुड़ और बागपत में तीन-तीन जॉब फेयर लगेंगे. जिनमें अलग-अलग क्षेत्र की कम्पनियों के प्रतिनिधि सेवायोजन विभाग के प्रांगण में ही साक्षात्कार लेंगे. उन्होंने बताया कि कोशिश ये है कि अधिकतम वेतनमान की नौकरियां युवाओं को इंटरव्यू के बाद मिल सकें.
पैकेजिंग की जॉब के लिए जहां न्यूनतम योग्यता आठवीं पास हो सकती है. अन्य अलग-अलग श्रेणी की नौकरियों के लिए कम से कम योग्यता दसवीं हो सकती है. योग्यता के आधार पर युवा जॉब पा सकते हैं. इसी प्रकार आई.टी, पोलिटेक्निक लेवल के जो बच्चे हैं उनको बीमा, बैंकिंग सेक्टर, रिटेल, आईटी, बीपीओ, मेडिकल लाइन की दवा कम्पनियों के अलावा निर्माण कंपनियों आदि में इंटरव्यू दे सकेंगे.
क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को रोजगार मेले प्रत्येक जिले में लगाए जाएंगे. जो कंपनी अलग-अलग जिलों में विभाग के संपर्क में हैं उनके प्रतिनिधि भी तैयारी कर रहे हैं. दिल्ली एवं एनसीआर और हरियाणा व उत्तराखंड की कम्पनियां भी साथ में पूल में जुड़ी रहती हैं. उनके प्रतिनिधियों से भी बातचीत की जा रही है. एक हजार से ज्यादा युवाओं को इस माह में जॉब मिले यह लक्ष्य है.
उन्होंने बताया कि युवाओं की भी जानकारी सेवायोजन विभाग की वेवसाईट पर उपलब्ध है. ऐसे में युवाओं को भी सहूलियत होती है. इस माह लगने वाले रोजगार मेलों में दसवीं पास, आई.टी.आई, पोलिटेक्निक छात्रों के लिए 15 हजार रुपये प्रतिमाह से लेकर योग्यता के मुताबिक बैंकिंग सेक्टर में तो लगभग 35 हजार रुपये प्रतिमाह तक की नौकरी पा सकेंगे.
उन्होंने बताया कि इस बार जून माह में लगने वाले जॉब फेयर में वेलनेस एडवाइजर, रिलेशनशिप मैनेजर, इंश्योरेंस एडवाइजर, बिजनेस एग्जीक्यूटिव, आईटीआई अप्रेन्टिस, एग्जीक्यूटिव, एडवाइजर, ट्रेनी, फील्ड असिस्टेंट तथा ब्रांच डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव के पद पर नियुक्तियां रहने वाली हैं. ऐसे में जिन युवाओं ने अभी तक अपना पंजीकरण नहीं कराया वे रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है और नि:शुल्क भी है.
यह भी पढ़ें: यूपी के इस सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने किया कमाल; 85 को मिला प्लेसमेंट, 9 को GATE में मिली सफलता
यह भी पढ़ें: बनारस में 12110 लोगों को मिलेगा रोजगार; जल्द शुरू होने वाले हैं 5702.18 करोड़ के 48 प्रोजेक्ट, पढ़िए डिटेल