ETV Bharat / state

रांची में फ्लाईओवर पर स्टंट करने वाले युवक की हुई पहचान, बाइक बरामद - RANCHI POLICE IDENTIFIED YOUTH

रांची के सिरमटोली-मेकॉन फ्लाई ओवर के उद्घाटन के बाद स्टंटबाजी करने वाले युवक की पहचान के बाद पुलिस ने बाइक बरामद कर ली है.

youth stunts on flyover in Ranchi
पुलिस की गिरफ्त में स्टंटबाज युवक की बाइक (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : June 8, 2025 at 1:25 PM IST

2 Min Read

रांची: कार्तिक उरांव फ्लाईओवर पर बाइक से स्टंट करने वाले युवक की पहचान पुलिस ने कर ली गई है. खुद को हंटर बताने वाला युवक, पुलिस के भय से फरार हो गया जिसके बाद पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है.

दरअसल कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर बाइक बरामद कर लिया है. लेकिन युवक फरार होने में कामयाब रहा. बाइक को जब्त कर सदर थाने में रखा गया है. जानकारी के अनुसार बाइक चलाने वाले का नाम हंटर उर्फ राइडर उर्फ कासिफ है. कासिफ ने बाइक को दूसरे के घर में छिपाकर रखा था.

क्या है पूरा मामला?

कई तरह के विवाद और हंगामा के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसी सप्ताह सिरम टोली फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. जिससे लोगों को जाम से राहत तो मिली, लेकिन रात के समय फ्लाईओवर पर स्टंटबाज युवकों ने अपना बसेरा बना लिया.

हैरतअंगेज स्टंट करके खुलेआम युवक कानून का मजाक बना रहे थे. यही नहीं स्टंट करने वालों का दुस्साहस इतना बढ़ गया कि उन्होंने स्टंट करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला. लेकिन यही पर स्टंटबाज गलती कर गए. मामले को लेकर झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री दीपक बरुआ ने तुरंत ट्रैफिक एसपी रांची को निर्देश दिया कि स्टंट करने वाले युवकों को चिन्हित कर इन्हें परिवहन का नियम बताएं और अभिलंब कार्रवाई करें.

'स्टंट करने वाले युवक की बाइक, शनिवार रात को जब्त कर ली गई जबकि युवक की तलाश जारी है. फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार और स्टंट करने वाले बाइक को रांची के खिजुरटोला, बूटी सदर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है': डीएसपी प्रकाश सोय, कोतवाली

ये भी पढ़ें:

नए सिरमटोली फ्लाईओवर पर बाइक से स्टंट करने वालों की तलाश शुरू, खतरनाक स्टंट करते वीडियो हुआ था वायरल

रांची में रेलवे लाइन पर बना देश का सबसे लंबा केबल स्टे ब्रिज, सीएम बोले, अद्भुत, अतुलनीय, अविस्मरणीय, खासियत बेशुमार

वाहन मालिक सावधान! घर में खड़ी कार है कट रहा स्कूटी का चालान, ट्रैफिक एसपी ने कहा- पुलिस को तुरंत दें सूचना

रांची: कार्तिक उरांव फ्लाईओवर पर बाइक से स्टंट करने वाले युवक की पहचान पुलिस ने कर ली गई है. खुद को हंटर बताने वाला युवक, पुलिस के भय से फरार हो गया जिसके बाद पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है.

दरअसल कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर बाइक बरामद कर लिया है. लेकिन युवक फरार होने में कामयाब रहा. बाइक को जब्त कर सदर थाने में रखा गया है. जानकारी के अनुसार बाइक चलाने वाले का नाम हंटर उर्फ राइडर उर्फ कासिफ है. कासिफ ने बाइक को दूसरे के घर में छिपाकर रखा था.

क्या है पूरा मामला?

कई तरह के विवाद और हंगामा के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसी सप्ताह सिरम टोली फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. जिससे लोगों को जाम से राहत तो मिली, लेकिन रात के समय फ्लाईओवर पर स्टंटबाज युवकों ने अपना बसेरा बना लिया.

हैरतअंगेज स्टंट करके खुलेआम युवक कानून का मजाक बना रहे थे. यही नहीं स्टंट करने वालों का दुस्साहस इतना बढ़ गया कि उन्होंने स्टंट करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला. लेकिन यही पर स्टंटबाज गलती कर गए. मामले को लेकर झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री दीपक बरुआ ने तुरंत ट्रैफिक एसपी रांची को निर्देश दिया कि स्टंट करने वाले युवकों को चिन्हित कर इन्हें परिवहन का नियम बताएं और अभिलंब कार्रवाई करें.

'स्टंट करने वाले युवक की बाइक, शनिवार रात को जब्त कर ली गई जबकि युवक की तलाश जारी है. फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार और स्टंट करने वाले बाइक को रांची के खिजुरटोला, बूटी सदर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है': डीएसपी प्रकाश सोय, कोतवाली

ये भी पढ़ें:

नए सिरमटोली फ्लाईओवर पर बाइक से स्टंट करने वालों की तलाश शुरू, खतरनाक स्टंट करते वीडियो हुआ था वायरल

रांची में रेलवे लाइन पर बना देश का सबसे लंबा केबल स्टे ब्रिज, सीएम बोले, अद्भुत, अतुलनीय, अविस्मरणीय, खासियत बेशुमार

वाहन मालिक सावधान! घर में खड़ी कार है कट रहा स्कूटी का चालान, ट्रैफिक एसपी ने कहा- पुलिस को तुरंत दें सूचना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.