ETV Bharat / state

मंगलौर में बकरीद मना रहे युवक की दिन-दहाड़े हत्या, पड़ोसी ने काट दिया गला, ये था कारण - MURDER IN MANGLAUR

हत्या आरोपी को शक था कि युवक ने उसके बेटे को डुबाकर मारा था, हत्या के बाद खुद चौकी पहुंचा

MURDER IN MANGLAUR
मंगलौर में युवक की हत्या (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 7, 2025 at 1:06 PM IST

Updated : June 7, 2025 at 5:15 PM IST

3 Min Read

रुड़की: हरिद्वार जिले के मंगलौर कस्बे में ईद उल अज़हा का त्यौहार एक परिवार के लिए मातम में तब्दील हो गया. दरअसल मंगलौर में एक युवक की सरेराह गला रेत कर हत्या कर दी गई है. युवक की हत्या से पूरे कस्बे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद ही कोतवाली पहुंच गया.

मंगलौर में ईद के दिन युवक की हत्या: मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. बताया गया है कि आरोपी के बेटे की एक साल पहले गंगनहर में डूबकर मौत हो गई थी. आरोपी को शक था कि साहिल ने ही उसके बेटे को मारा है. फिलहाल पुलिस पूरी घटना की जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

मंगलौर में हत्या के बाद हड़कंप (Video- ETV Bharat)

मातम में बदला त्यौहार: बता दें कि आज 7 जून शनिवार के दिन देशभर में ईद उल अज़हा का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लेकिन इसी बीच उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के मंगलौर कस्बा क्षेत्र के पठानपुरा मोहल्ले में एक वारदात ने रंग में भंग डाल दिया है. ईद उल अजहा का त्यौहार मना रहे एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं.

हत्या के बाद आरोपी खुद पहुंचा चौकी: दरअसल मंगलौर में एक युवक की बीच सड़क गला रेतकर हत्या कर दी गई. बताया गया है कि कस्बा क्षेत्र के पठानपुरा मोहल्ला निवासी रियासत पुत्र शौकत ने अपने पड़ोस में रहने वाले 22 वर्षीय साहिल पुत्र शमीम की बीच सड़क पर गला रेतकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद ही पुलिस चौकी बाजार मंगलौर जा पहुंचा. उधर घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. कुछ ही देर में सूचना साहिल के परिजनों तक पहुंची तो परिजन भी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े.

हत्या के पीछे पुरानी घटना: घटनास्थल पर साहिल का शव लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था. साहिल को लहूलुहान हालत में देख परिजनों में हड़कंप मच गया. बताया गया है कि आरोपी रियासत के बेटे की एक वर्ष पूर्व गंगनहर में डूबकर मौत हो गई थी. रियासत को शक था कि साहिल ने उसे डुबाकर मारा है.

हिरासत में आरोपी: वहीं सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. साहिल के शव को कब्जे में लिया गया. फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लिया गया है. इसी के साथ पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं मौके पर मंगलौर सीओ और एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल पहुंच गए. उन्होंने अन्य अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली है.

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि-

मंगलौर के पठानपुर मोहल्ले में युवक की हत्या हुई है. हत्या के कारणों की स्पष्ट जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपी पुलिस हिरासत में है. मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
-शेखर चंद्र सुयाल, एसपी, हरिद्वार देहात-

ये भी पढ़ें:

रुड़की: हरिद्वार जिले के मंगलौर कस्बे में ईद उल अज़हा का त्यौहार एक परिवार के लिए मातम में तब्दील हो गया. दरअसल मंगलौर में एक युवक की सरेराह गला रेत कर हत्या कर दी गई है. युवक की हत्या से पूरे कस्बे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद ही कोतवाली पहुंच गया.

मंगलौर में ईद के दिन युवक की हत्या: मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. बताया गया है कि आरोपी के बेटे की एक साल पहले गंगनहर में डूबकर मौत हो गई थी. आरोपी को शक था कि साहिल ने ही उसके बेटे को मारा है. फिलहाल पुलिस पूरी घटना की जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

मंगलौर में हत्या के बाद हड़कंप (Video- ETV Bharat)

मातम में बदला त्यौहार: बता दें कि आज 7 जून शनिवार के दिन देशभर में ईद उल अज़हा का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लेकिन इसी बीच उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के मंगलौर कस्बा क्षेत्र के पठानपुरा मोहल्ले में एक वारदात ने रंग में भंग डाल दिया है. ईद उल अजहा का त्यौहार मना रहे एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं.

हत्या के बाद आरोपी खुद पहुंचा चौकी: दरअसल मंगलौर में एक युवक की बीच सड़क गला रेतकर हत्या कर दी गई. बताया गया है कि कस्बा क्षेत्र के पठानपुरा मोहल्ला निवासी रियासत पुत्र शौकत ने अपने पड़ोस में रहने वाले 22 वर्षीय साहिल पुत्र शमीम की बीच सड़क पर गला रेतकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद ही पुलिस चौकी बाजार मंगलौर जा पहुंचा. उधर घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. कुछ ही देर में सूचना साहिल के परिजनों तक पहुंची तो परिजन भी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े.

हत्या के पीछे पुरानी घटना: घटनास्थल पर साहिल का शव लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था. साहिल को लहूलुहान हालत में देख परिजनों में हड़कंप मच गया. बताया गया है कि आरोपी रियासत के बेटे की एक वर्ष पूर्व गंगनहर में डूबकर मौत हो गई थी. रियासत को शक था कि साहिल ने उसे डुबाकर मारा है.

हिरासत में आरोपी: वहीं सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. साहिल के शव को कब्जे में लिया गया. फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लिया गया है. इसी के साथ पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं मौके पर मंगलौर सीओ और एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल पहुंच गए. उन्होंने अन्य अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली है.

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि-

मंगलौर के पठानपुर मोहल्ले में युवक की हत्या हुई है. हत्या के कारणों की स्पष्ट जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपी पुलिस हिरासत में है. मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
-शेखर चंद्र सुयाल, एसपी, हरिद्वार देहात-

ये भी पढ़ें:

Last Updated : June 7, 2025 at 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.