ETV Bharat / state

हल्द्वानी में खौफनाक वारदात, पत्थर से सिर कुचलकर युवक की निर्मम हत्या, पड़ताल में जुटी पुलिस - YOUTH MURDER IN HALDWANI

हल्द्वानी में गौजाजाली में एक खौफनाक वारदात सामने आई है, यहां एक युवक की सिर कुचल कर हत्या कर दी गई.

Youth murdered in Gaujajali
युवक की हत्या की जांच में जुटी पुलिस (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 31, 2025 at 11:31 AM IST

2 Min Read

हल्द्वानी: शहर के बनभूलपुरा क्षेत्र के गौजाजाली में एक युवक की पत्थर से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गई. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और घटना की पूछताछ में जुटी हुई है.सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया में हत्या व्यक्तिगत रंजिश के चलते की गई प्रतीक हो रही है. हत्या की हर एंगल से जांच की जा रही है.

बनभूलपुरा क्षेत्र के गौजाजाली में एक युवक की हत्या कर दी गई. घटना के बाद क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. मृतक युवक हल्द्वानी राजेंद्र नगर का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस घटना की छानबीन में लग गई है और पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

प्रारंभिक पूछताछ और साक्ष्यों से साफ है कि हत्या व्यक्तिगत रंजिश के चलते की गई. फिलहाल पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच में जुटी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
नितिन लोहनी, सीओ सिटी

बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं आई है. मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं पूरी घटना बीती रात की बताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है.

पढ़ें:

हल्द्वानी: शहर के बनभूलपुरा क्षेत्र के गौजाजाली में एक युवक की पत्थर से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गई. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और घटना की पूछताछ में जुटी हुई है.सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया में हत्या व्यक्तिगत रंजिश के चलते की गई प्रतीक हो रही है. हत्या की हर एंगल से जांच की जा रही है.

बनभूलपुरा क्षेत्र के गौजाजाली में एक युवक की हत्या कर दी गई. घटना के बाद क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. मृतक युवक हल्द्वानी राजेंद्र नगर का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस घटना की छानबीन में लग गई है और पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

प्रारंभिक पूछताछ और साक्ष्यों से साफ है कि हत्या व्यक्तिगत रंजिश के चलते की गई. फिलहाल पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच में जुटी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
नितिन लोहनी, सीओ सिटी

बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं आई है. मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं पूरी घटना बीती रात की बताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है.

पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.