ETV Bharat / state

बिहार में दोस्त बना कातिल! जंगल में ले गया और सीने में उतार दी गोली - YOUTH MURDER IN GAYA

गया के जंगल में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने जंगल से युवक का शव बरामद किया है. पढ़ें

YOUTH MURDER IN GAYA
गया में युवक की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 7, 2025 at 4:48 PM IST

3 Min Read

गया : बिहार के गया में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. एक युवक को जंगल ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई. घटना को जिले के रोशनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबाखार स्थित जंगल में अंजाम दिया गया. अपराधियों ने सीने में गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. मृतक की पहचान दीपक कुमार (25 वर्ष), इमामगंज थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है.

गया में युवक की हत्या : वहीं, सूत्रों के मुताबिक अफीम के तस्कर गिरोह के द्वारा संभवत: इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. परिजनों के अनुसार उसके कुछ दोस्त अफीम की खेती दिखाने के लिए जंगल ले गए थे और फिर उसकी हत्या की घटना सामने आई है. फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं से मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों को चिन्हित करने में जुट गई है.

Youth Murder In Gaya
जांच करने पहुंची पुलिस (ETV Bharat)

''कुछ दोस्त दीपक को जंगल की ओर ले गए थे और फिर उसकी हत्या की घटना हुई है. अफीम की खेती दिखाने को ले जाया गया था. पता नहीं क्या दुश्मनी थी.''- केदार साव, मृतक दीपक कुमार के पिता

जंगल गए ग्रामीणों ने देखा शव : जानकारी के अनुसार, रोशनगंज थाना क्षेत्र के अंबाखार गांव स्थित जंगल की ओर जा रहे ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा. शव देखने के बाद इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. गांव के लोगों के द्वारा रोशनगंज थाना की पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.

FSL और डॉग स्क्वायड से हो रही जांच : युवक की हत्या की सूचना के बाद रोशनगंज थानाध्यक्ष अन्नू राजा मौके पर पहुंचे. वही, शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. एफएसएल और डॉग स्क्वायड की मदद से घटना की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.

''एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. सोमवार को यह घटना सामने आई है. शव की पहचान दीपक कुमार इमामगंज थाना के रानीगंज निवासी के रूप में की गई है. संभवत: अपराधियों द्वारा कट्टे से गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे.''- शैलेंद्र कुमार सिंह, एएसपी शेरघाटी

Youth Murder In Gaya
एएसपी शेरघाटी शैलेंद्र कुमार सिंह (ETV Bharat)

बड़े पैमाने पर अफीम की खेती : बता दें कि, गया के कई इलाके में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती होती रही है. यही वजह है कि अफीम के तस्कर इन दिनों काफी सक्रिय हैं. वैसे इसपर नकेल कसने के लिए कई बार पुलिस द्वारा एक्शन भी लिया जाता है. कहा तो यह भी जाता है कि इसमें कई नक्सली शामिल रहते हैं.

ये भी पढ़ें :-

गया में दो हिस्सों में मिला युवक का शव, परिवार वाले बोले- ससुराल वालों ने मारकर फेंक दिया

गया में युवक की बेरहमी से हत्या, आंखें फोड़ी, सीमा विवाद सुलझाने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा अमीन

गैस सिलेंडर के बदले मौत! गया में गैस सिलेंडर बेचा तो चचेरे भाई ने पत्थर से कूचकर मार डाला

गया : बिहार के गया में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. एक युवक को जंगल ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई. घटना को जिले के रोशनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबाखार स्थित जंगल में अंजाम दिया गया. अपराधियों ने सीने में गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. मृतक की पहचान दीपक कुमार (25 वर्ष), इमामगंज थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है.

गया में युवक की हत्या : वहीं, सूत्रों के मुताबिक अफीम के तस्कर गिरोह के द्वारा संभवत: इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. परिजनों के अनुसार उसके कुछ दोस्त अफीम की खेती दिखाने के लिए जंगल ले गए थे और फिर उसकी हत्या की घटना सामने आई है. फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं से मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों को चिन्हित करने में जुट गई है.

Youth Murder In Gaya
जांच करने पहुंची पुलिस (ETV Bharat)

''कुछ दोस्त दीपक को जंगल की ओर ले गए थे और फिर उसकी हत्या की घटना हुई है. अफीम की खेती दिखाने को ले जाया गया था. पता नहीं क्या दुश्मनी थी.''- केदार साव, मृतक दीपक कुमार के पिता

जंगल गए ग्रामीणों ने देखा शव : जानकारी के अनुसार, रोशनगंज थाना क्षेत्र के अंबाखार गांव स्थित जंगल की ओर जा रहे ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा. शव देखने के बाद इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. गांव के लोगों के द्वारा रोशनगंज थाना की पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.

FSL और डॉग स्क्वायड से हो रही जांच : युवक की हत्या की सूचना के बाद रोशनगंज थानाध्यक्ष अन्नू राजा मौके पर पहुंचे. वही, शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. एफएसएल और डॉग स्क्वायड की मदद से घटना की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.

''एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. सोमवार को यह घटना सामने आई है. शव की पहचान दीपक कुमार इमामगंज थाना के रानीगंज निवासी के रूप में की गई है. संभवत: अपराधियों द्वारा कट्टे से गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे.''- शैलेंद्र कुमार सिंह, एएसपी शेरघाटी

Youth Murder In Gaya
एएसपी शेरघाटी शैलेंद्र कुमार सिंह (ETV Bharat)

बड़े पैमाने पर अफीम की खेती : बता दें कि, गया के कई इलाके में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती होती रही है. यही वजह है कि अफीम के तस्कर इन दिनों काफी सक्रिय हैं. वैसे इसपर नकेल कसने के लिए कई बार पुलिस द्वारा एक्शन भी लिया जाता है. कहा तो यह भी जाता है कि इसमें कई नक्सली शामिल रहते हैं.

ये भी पढ़ें :-

गया में दो हिस्सों में मिला युवक का शव, परिवार वाले बोले- ससुराल वालों ने मारकर फेंक दिया

गया में युवक की बेरहमी से हत्या, आंखें फोड़ी, सीमा विवाद सुलझाने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा अमीन

गैस सिलेंडर के बदले मौत! गया में गैस सिलेंडर बेचा तो चचेरे भाई ने पत्थर से कूचकर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.