ETV Bharat / state

पिता हैं बैंक मैनेजर, नौकरी नहीं मिलने से परेशान बेटे ने बिहार में की आत्महत्या - YOUTH KILLED HIMSELF IN DARBHANGA

बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है, यह हर कोई जानता है. कई बार अवसाद में आकर ऐसे युवक खौफनाक कदम उठा लेते हैं. पढ़ें

Youth Killed Himself In Darbhanga
बेरोजगार युवक ने की आत्महत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 8, 2025 at 4:00 PM IST

3 Min Read

दरभंगा : आजकल के युवा किस कदर नौकरी को लेकर परेशान हैं, इसका उदाहरण बिहार के दरभंगा में देखने को मिला. जहां 30 साल के एक बेरोजगार युवा ने आत्महत्या का रास्ता चुन लिया. मृतक की शिनाख्त दिवांशु सिंह के रूप हुई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

दरभंगा में युवक ने की आत्महत्या : दरअसल, दरभंगा रेलवे स्टेशन के नजदीक हराही तलाब में सुबह-सुबह एक युवक की लाश दिखाई पड़ी. जिसको लेकर पूरे इलाके में सनसनी मच गई. इस बात की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ अमित कुमार सहित नगर थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और तालाब से लाश को बाहर निकाला. पुलिस को मौके से एक बैग जिसमें लगभग पांच हजार रूपये, मोबाइल और चार्जर मिला.

''युवक की पहचान हो गई है. परिवार के लोगों को सूचना दे दी गयी है. पोस्टमॉर्टम के लिए शव को डीएमसीएच भेज दिया गया है.''- अरविंद कुमार, नगर थानाध्यक्ष

Youth Killed Himself In Darbhanga
मौके पर पहुंची पुलिस (ETV Bharat)

मृतक के पिता SBI में बैंक मैनेजर : मृतक दिवांशु सिंह फुलपरास का रहने वाला था. उसके पिता का नाम कुणाल माधव है. कुणाल माधव लहेरियासराय के एसबीआई में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. मौत की सूचना मिलने के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. बताया जाता है कि युवक डिप्रेशन में रहता था.

BCA किया था दिवांशु : परिजनों का कहना है कि दिवांशु मेरठ में रहकर बीसीए की पढ़ाई किया था. कुछ दिन से दरभंगा के लक्ष्मीसागर रोड नंबर पांच में परिवार के साथ किराये के मकान में ही रहता था. मंगलवार सुबह तकरीबन तीन से चार बजे पिता को बोलकर निकला कि हम फिर से मेरठ जा रहे हैं और घर से निकल गया. सुबह में सूचना मिली कि उसकी लाश हराही तालाब से बरामद हुई है.

''करीब दो साल से नौकरी नहीं मिलने से मेरा नाती काफी चिंतित रह रहा था. परिवार के लोगों से भी उस तरह से बातचीत नहीं करता था. पता नहीं क्यों उसने ऐसा कदम उठाया.''- मृतक का नाना

नोट :- आजकल कई लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर आत्महत्या जैसे खौफनाक कदम उठा रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि लोग अपनी समस्याओं से निकलें. अगर वह उबर नहीं पा रहे हैं तो आजकल कई हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध हैं. जहां पर बात करके आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं. आपकी जिंदगी काफी अनमोल है इसे यूं ही जाया ना करें. इन नबरों पर आप बात कर सकते हैं.

स्नेहा फाउंडेशन हेल्पलाइन नंबर- 04424640050 (24x7 उपलब्ध)

जीवनआस्था हेल्पलाइन - 18002333330

टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर- 1800914416

iCall, TISS (टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज)- 9152987821

ईमेल- icall@tiss.edu

फेसबुक- iCALL Psychosocial Helpline

एक्स- @iCALLhelpline

NIMH हेल्पलाइन : 988

ये भी पढ़ें :-

Suicide Attempt In Darbhanga: युवक ने सीने में गोली मारकर किया आत्महत्या का प्रयास

दरभंगा में युवक ने की आत्महत्या, आर्थिक तंगी से से था परेशान

दरभंगाः पति-पत्नी की संदेहास्पद मौत, किराये के मकान में पंखे से लटकता मिला दोनों के शव

दरभंगा : आजकल के युवा किस कदर नौकरी को लेकर परेशान हैं, इसका उदाहरण बिहार के दरभंगा में देखने को मिला. जहां 30 साल के एक बेरोजगार युवा ने आत्महत्या का रास्ता चुन लिया. मृतक की शिनाख्त दिवांशु सिंह के रूप हुई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

दरभंगा में युवक ने की आत्महत्या : दरअसल, दरभंगा रेलवे स्टेशन के नजदीक हराही तलाब में सुबह-सुबह एक युवक की लाश दिखाई पड़ी. जिसको लेकर पूरे इलाके में सनसनी मच गई. इस बात की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ अमित कुमार सहित नगर थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और तालाब से लाश को बाहर निकाला. पुलिस को मौके से एक बैग जिसमें लगभग पांच हजार रूपये, मोबाइल और चार्जर मिला.

''युवक की पहचान हो गई है. परिवार के लोगों को सूचना दे दी गयी है. पोस्टमॉर्टम के लिए शव को डीएमसीएच भेज दिया गया है.''- अरविंद कुमार, नगर थानाध्यक्ष

Youth Killed Himself In Darbhanga
मौके पर पहुंची पुलिस (ETV Bharat)

मृतक के पिता SBI में बैंक मैनेजर : मृतक दिवांशु सिंह फुलपरास का रहने वाला था. उसके पिता का नाम कुणाल माधव है. कुणाल माधव लहेरियासराय के एसबीआई में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. मौत की सूचना मिलने के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. बताया जाता है कि युवक डिप्रेशन में रहता था.

BCA किया था दिवांशु : परिजनों का कहना है कि दिवांशु मेरठ में रहकर बीसीए की पढ़ाई किया था. कुछ दिन से दरभंगा के लक्ष्मीसागर रोड नंबर पांच में परिवार के साथ किराये के मकान में ही रहता था. मंगलवार सुबह तकरीबन तीन से चार बजे पिता को बोलकर निकला कि हम फिर से मेरठ जा रहे हैं और घर से निकल गया. सुबह में सूचना मिली कि उसकी लाश हराही तालाब से बरामद हुई है.

''करीब दो साल से नौकरी नहीं मिलने से मेरा नाती काफी चिंतित रह रहा था. परिवार के लोगों से भी उस तरह से बातचीत नहीं करता था. पता नहीं क्यों उसने ऐसा कदम उठाया.''- मृतक का नाना

नोट :- आजकल कई लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर आत्महत्या जैसे खौफनाक कदम उठा रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि लोग अपनी समस्याओं से निकलें. अगर वह उबर नहीं पा रहे हैं तो आजकल कई हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध हैं. जहां पर बात करके आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं. आपकी जिंदगी काफी अनमोल है इसे यूं ही जाया ना करें. इन नबरों पर आप बात कर सकते हैं.

स्नेहा फाउंडेशन हेल्पलाइन नंबर- 04424640050 (24x7 उपलब्ध)

जीवनआस्था हेल्पलाइन - 18002333330

टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर- 1800914416

iCall, TISS (टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज)- 9152987821

ईमेल- icall@tiss.edu

फेसबुक- iCALL Psychosocial Helpline

एक्स- @iCALLhelpline

NIMH हेल्पलाइन : 988

ये भी पढ़ें :-

Suicide Attempt In Darbhanga: युवक ने सीने में गोली मारकर किया आत्महत्या का प्रयास

दरभंगा में युवक ने की आत्महत्या, आर्थिक तंगी से से था परेशान

दरभंगाः पति-पत्नी की संदेहास्पद मौत, किराये के मकान में पंखे से लटकता मिला दोनों के शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.