यमुनानगरः हरियाणा के यमुनानगर रेलवे स्टेशन के नजदीक यमुना पुल पर राजकीय रेलवे पुलिस ने 1 किलो 150 ग्राम अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक उत्तर प्रदेश से पंजाब में अफीम सप्लाई करने जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर जांच के दौरान आरोपी पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
मुरादाबाद से अफीम लेकर जा रहा था पंजाबः यमुनानगर राजकीय रेलवे पुलिस के अनुसार जब्त अफीम का बाजार मूल्य करीब 3 लाख रुपए है. आरोपी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से अंबाला के लिए जननायक एक्सप्रेस में सवार होकर निकला था. लेकिन वह अंबाला से पहले ही यमुनानगर में ट्रेन से उतर गया. उसके बाद वह स्टेशन के आसपास ही टहलने लगा और यमुना पुल की तरफ जा पहुंचा. जहां पुलिस के मुखबिर ने शक होने पर सूचना दी तो राजकीय रेलवे पुलिस ने तस्कर को मौके पर जाकर पकड़ लिया.
बस के जरिए पंजाब जाने की फिराक में था आरोपीः तलाशी के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट पहुंचे तो सब हैरान रह गए कि करीब 20 वर्षीय युवा भारी मात्रा में अफीम सप्लाई करने जा रहा था. पूछताछ के दौरान पता चला कि वह पंजाब में सप्लाई देने जा रहा था. ट्रेन में सवार होने के बाद उसका प्लान बदला और वह अंबाला की बजाय यमुनानगर से बस के जरिए पंजाब जाने की फिराक में था.
आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी मनोज के रूप में हुई है. प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह एक बार पहले भी पंजाब में नशा सप्लाई कर चुका है. फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी का यमुनानगर से तो कोई तार तो नहीं जुड़ा है.-बोधराज, जांच अधिकारी
2 दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपीः जांच अधिकारी बोधराज ने बताया कि आरोपी पिट्ठू बैग में पॉलिथीन में नशा सप्लाई करने जा रहा था. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है. कोर्ट ने आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है. पुलिस रिमांड में आरोपी से पूछताछ की जाएगी और जांचा जाएगा कि कहीं इसका कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है.