ETV Bharat / state

मातम में बदली ईद की खुशियां, रामनगर में हुआ दर्दनाक हादसा, कोसी नदी में डूबा अमरोहा का युवक - YOUNG MAN DROWNED IN KOSI RIVER

मोहम्मद अनस हाल ही में सऊदी अरब से काम करके अपने घर लौटा था. ईद के मौके पर परिवार की खुशियां गम में बदली.

YOUNG MAN DROWNED IN KOSI RIVER
मातम में बदली ईद की खुशियां (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 7, 2025 at 8:23 PM IST

3 Min Read

रामनगर: गर्जिया मंदिर के पास कोसी नदी में नहाने के दौरान उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी एक युवक की डूबने से मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब ईद की नमाज के बाद छह दोस्त घूमने के लिए रामनगर पहुंचे थे. शनिवार की दोपहर उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से आए छह युवक नैनीताल जिले के रामनगर से कुछ दूरी पर स्थित प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर क्षेत्र पहुंचे. मंदिर से पहले झूला पुल के पास कोसी नदी के किनारे सभी दोस्त नहाने लगे. इस दौरान 24 वर्षीय मोहम्मद अनस गहरे पानी की ओर बढ़ता चला गया. जब उसे महसूस हुआ कि वह पानी में डूब रहा है तो उसने अपने दोस्तों को आवाज़ लगाकर मदद के लिए बुलाया.

मौजूद सभी दोस्तों ने तुरंत अनस को बचाने के प्रयास किए और पानी में कूद गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अनस गहरे कुंड में डूब चुका था. घटना की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस और रेस्क्यू टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से अनस के शव को कोसी नदी से बाहर निकाला. जिसके बाद उसे रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने अनस के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मृतक मोहम्मद अनस करीब दो महीने पहले सऊदी अरब से काम करके अपने घर लौटा था. वa ईद के मौके पर अपने दोस्तों के साथ घूमने के इरादे से रामनगर आया था. इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. बताया जा रहा है कि 10 दिन बाद अनस के छोटे भाई की शादी होनी थी. घर में खुशियों की तैयारी चल रही थी, लेकिन एक दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार को मातम में डुबो दिया है.

अनस के दोस्त ने बताया हम सब साथ में नहा रहे थे. अचानक अनस गहरे पानी में चला गया, उसने आवाज़ दी तो हम दौड़े, लेकिन जब तक पहुंचे तब तक वह डूब चुका था. हम बहुत कुछ करने की कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं कर सके. स्थानीय लोगों और प्रशासन से यह मांग भी उठने लगी है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए कोसी नदी के किनारे चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा इंतजाम किए जाएं, जिससे भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाएं रोकी जा सकें.

पढ़ें-

रामनगर: गर्जिया मंदिर के पास कोसी नदी में नहाने के दौरान उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी एक युवक की डूबने से मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब ईद की नमाज के बाद छह दोस्त घूमने के लिए रामनगर पहुंचे थे. शनिवार की दोपहर उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से आए छह युवक नैनीताल जिले के रामनगर से कुछ दूरी पर स्थित प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर क्षेत्र पहुंचे. मंदिर से पहले झूला पुल के पास कोसी नदी के किनारे सभी दोस्त नहाने लगे. इस दौरान 24 वर्षीय मोहम्मद अनस गहरे पानी की ओर बढ़ता चला गया. जब उसे महसूस हुआ कि वह पानी में डूब रहा है तो उसने अपने दोस्तों को आवाज़ लगाकर मदद के लिए बुलाया.

मौजूद सभी दोस्तों ने तुरंत अनस को बचाने के प्रयास किए और पानी में कूद गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अनस गहरे कुंड में डूब चुका था. घटना की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस और रेस्क्यू टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से अनस के शव को कोसी नदी से बाहर निकाला. जिसके बाद उसे रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने अनस के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मृतक मोहम्मद अनस करीब दो महीने पहले सऊदी अरब से काम करके अपने घर लौटा था. वa ईद के मौके पर अपने दोस्तों के साथ घूमने के इरादे से रामनगर आया था. इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. बताया जा रहा है कि 10 दिन बाद अनस के छोटे भाई की शादी होनी थी. घर में खुशियों की तैयारी चल रही थी, लेकिन एक दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार को मातम में डुबो दिया है.

अनस के दोस्त ने बताया हम सब साथ में नहा रहे थे. अचानक अनस गहरे पानी में चला गया, उसने आवाज़ दी तो हम दौड़े, लेकिन जब तक पहुंचे तब तक वह डूब चुका था. हम बहुत कुछ करने की कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं कर सके. स्थानीय लोगों और प्रशासन से यह मांग भी उठने लगी है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए कोसी नदी के किनारे चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा इंतजाम किए जाएं, जिससे भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाएं रोकी जा सकें.

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.