कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के पंडरिया थाना अंतर्गत भद्राली गांव के पास मामूली बात खूनी संघर्ष में बदल गई और दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे से मारपीट हुई. इस घटना में घायल एक विरेन्द्र यादव नाम के युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
विवाद इतना बढ़ा की जमकर मारपीट हुई: मृतक युवक विरेन्द्र यादव अपने अपने तीन दोस्तों के साथ बाइक में गौरकापा स्थित देवस्थल से लौट रहा था. वहीं आरोपी युवक भी अपने एक दोस्त के साथ उसी स्थान से अपने गांव भरेवापारा जा रहा था. इसी दौरान भद्राली के पास दोनों बाइक सवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद देखते ही देखते गालीगलौज और मारपीट में बदल गया. इस दौरान दोनों पक्ष के और लोग इकट्ठा हो गए और मारपीट खूनी संघर्ष बन गया.
घायल युवक ने दम तोड़ा: इस घटना में विरेन्द्र यादव और एक अन्य युवक को गंभीर चोट आई. लहुलुहान युवकों को घायल अवस्था में पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में विरेन्द्र यादव को बिलासपुर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम छोड़ दिया.
पंडरिया पुलिस कर रही आरोपी की तलाश: पंडरिया पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है. डीएसपी भूपत सिंह ने बताया कि थाना पंडरिया क्षेत्र के अंतर्गत 25 मई को मारपीट की घटना सामने आई थी. दो पक्षों में मारपीट में दो लोग घायल हुए थे. उसमें से एक युवक विरेन्द्र यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी कर रही है.
हाथियों की मौज मस्ती देखिए, कूदते फांदते हाथी लौटे बलौदा बाजार के गिरौधपुरी धाम
सड़क में गड्ढे या गड्ढे में सड़क, यहां गाड़ी चलाना चुनौती से कम नहीं
नोटों की माला लेकर प्रदर्शन, कांग्रेस का नगरीय प्रशासन पर कमीशनखोरी का आरोप
गांव में देह व्यापार को लेकर पुलिस गंभीर, जन चौपाल लगाकर दी चेतावनी