लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में दो युवकों ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुदकुशी कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम छाया हुआ है.
थाना पथरी क्षेत्र के पदार्था गुर्जर बस्ती में 17 वर्षीय किशोर ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि पारिवारिक नाराजगी के चलते युवक ने ये खौफनाक कदम उठाया.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.जानकारी के अनुसार युवक वर्तमान में पदार्था गांव में किराए पर रह रहा था और सिडकुल स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत था. बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ बिना परिजनों को बताए खाटू श्याम की यात्रा पर चला गया था. इस बात से परिजन काफी चिंतित और परेशान थे.
जब वह वापस घर पहुंचा तो परिजनों ने बिना सूचना के घर से गायब रहने पर नाराजगी जताई और उसे फटकार लगाई. बताया जा रहा है कि इसी बात से आहत होकर युवक ने ये कदम उठाया. फेरूपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है.
दूसरी घटना: वहीं दूसरी और लक्सर में स्थानीय फैक्ट्री में काम करने वाला व्यक्ति लक्सर में किराए के मकान में रहता है. व्यक्ति की पत्नी की मौत हो चुकी है. व्यक्ति अपने बेटे ( 17 ) के साथ रहता था. बताया जा रहा है कि पिता ने किसी बात को लेकर बेटे को डांट दिया था. इससे आहत होकर बेटे ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि पिता औ बेटे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद किशोर ने खुदकुशी कर ली, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पढ़ें-