दुमका: जिला में रामपुरहाट मुख्य मार्ग एनएच 114 A पर चलती बाइक पर आम का पेड़ गिर गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ये हादसा शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के केसरगढ़ गांव के समीप हुई है.
बाइक से सभी लोग जा रहे थे शिकारीपाड़ा
दरअसल, मोहलपहाड़ी पोखरिया के रहने वाले कमलेश यादव अपने चाचा गंगाधर यादव के साथ शिकारीपाड़ा में अपनी चाय-नाश्ते की दुकान खोलने जा रहे थे. उनके साथ कमलेश का एक मित्र समीर गोरांई भी साथ था. जैसे ही वे तीनों केसरगढ़ गांव के समीप पहुंचे, एक आम का पेड़ उन पर गिर गया. हादसे में वे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
कमलेश यादव को आनन फानन में दुमका स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर चाचा गंगाधर और उसके मित्र समीर की बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया गया है. इस संबंध में शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि चलती बाइक पर आम का पेड़ गिरने से यह हादसा हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है. जबकि दो लोग घायल हुए हैं.
बता दें कि दुमका-शिकारीपाड़ा के बीच सड़क किनारे दर्जनों ऐसे पेड़ हैं जो पुराने होकर सूख चुके हैं, जिससे हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है. इस संबंध में थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने कहा कि ऐसे सूखे पेड़ों को चिन्हित कर अंचलाधिकारी को जानकारी दी जाएगी और उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: दुमका में सड़क दर्घटना में दो मजदूर की मौत, बेकाबू ट्रैक्टर पलटने से हुआ हादसा
प्याज लदे वाहन में बंगाल से बिहार ले जायी जा रही थी शराब, दुमका पुलिस ने दबोचा