अजमेर: घरेलू गैस सिलेंडरों की दरों में बढ़ोतरी के विरोध में अजमेर में यूथ कांग्रेस ने अनूठे तरीके से अपना विरोध जताया. कार्यकर्ता रीजनल चौराहे के समीप आनासागर झील के किनारे सिलेंडर लेकर एकत्रित हुए और उन्हें झील में फेंक दिया. चूल्हे पर खाना बनाने के प्रतीक स्वरूप कार्यकर्ता झील किनारे सूखी झाड़ियां जमा कर अपने साथ ले गए.
यूथ कांग्रेस के अजमेर जिला अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जनता के साथ वादाखिलाफी कर रही है. यूपीए सरकार में आमजन को 400 रुपए में सिलेंडर मिलता था, तब बीजेपी को सिलेंडर महंगा लगता था. सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने 10 वर्ष में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1000 रुपए तक पहुंचा दी. जबकि पिछले चुनाव में बीजेपी ने गरीब जनता से 400 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था, लेकिन वह कोरा वादा ही रहा.
पढ़ें: चूरूः गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमत का महिलाओं ने जताया विरोध
झील में फेंके सिलेंडर: मल्होत्रा ने कहा कि यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आनासागर झील में घरेलू गैस सिलेंडर फेंककर यह संदेश देने की कोशिश की है कि महंगाई आसमान पर है. आमजन का गुजारा मुश्किल हो रहा है. मल्होत्रा ने मांग की है कि केंद्र सरकार अपना वादा निभाए और गरीब जनता को 400 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाए.
देश में महंगाई का परचम लह रहा है: यूथ कांग्रेस के महासचिव और अजमेर प्रभारी तेज करण चौधरी ने कहा कि देश में मंहगाई का परचम लहरा रहा है. आमजन महंगाई से त्रस्त है. चौधरी ने कहा कि जब जब बीजेपी सत्ता में आई है, तब तक महंगाई लाई है. घरेलू गैस सिलेंडर पर कांग्रेस सरकार में सब्सिडी दी जाती थी, लेकिन बीजेपी ने सत्ता में आते ही सब्सिडी बंद कर दी.
यूथ कांग्रेस की कार्यकर्ता तिपाशा शक्तिस्वरूप ने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम को लेकर यूथ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया है. देश में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाने से पहले ही महंगाई कही थी. लेकिन अब घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर गरीब और आमजन की कमर तोड़ने का काम केंद्र सरकार कर रही है.