बूंदी: केंद्र सरकार की ओर से रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने के विरोध में शुक्रवार को युवक कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए. इससे पहले प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यालय पर एकत्र हुए, जहां से नारे लगाते रैली के रूप में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ता सिलेंडर के बढ़ाए दाम तत्काल वापस लेने की मांग की.
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निशांत नुवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि केंद्र ने पहले उज्ज्चला योजना के रसोई गैस कनेक्शन दे दिए, लेकिन अब रसोई गैस की कीमतें बढ़ाकर उसे खरीद से दूर कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में रसोई गैस की कीमत लगातार बढ़ती गई. इस कारण आम लोगों का जीवन मुश्किल होता गया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस शहर अध्यक्ष शैलेश सोनी, पार्षद टीकम जैन, इश्तियाक अली, यासीन कुरैशी, ऋतिक यादव आदि मौजूद थे.
पढ़ें:सिलेंडर की दरों में वृद्धि : आनासागर में सिलेंडर फेंक कर यूथ कांग्रेस ने जताया विरोध -
नुवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम काफी घट गए, लेकिन भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. नुवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में नाकाम रही. केवल पूंजीपतियों को खुश करने में लगी है. देश के प्रधानमंत्री को विदेशी दौरों से फुर्सत नहीं है. पीएम को अपने विदेशी दौरे छोड़ देश में बढ़ती महंगाई की चिंता करनी चाहिए.
महिलाओं का आरोप: प्रदर्शन में शामिल महिलाओं का आरोप था कि सरकार ने पहले 500 रुपए में सिलेंडर देने का वादा किया, जो आज तक मिला नहीं. महिलाओं ने कहा कि अभी हाल में गैस सिलेंडर पर 50 रुपए की मूल्य वृद्धि ने घर का बजट बिगाड़ दिया. खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों ने पहले ही मुश्किल खड़ी कर रखी थी.