सिवान : ऐसा लगता है जैसे बिहार में जान लेना सबसे आसान हो गया है. सिवान में एक बार फिर से युवक की हत्या कर दी गई है. उसकी इतनी पिटाई की गई कि उसकी जान चली गई. यह पूरा मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र का है.
सिवान में युवक की हत्या : घटना के संबंध में बताया जाता है कि, 21-22 वर्षीय युवक संजय कुमार महतो उर्फ रौशन कुमार पचरुखी थाना क्षेत्र के भवानी मोड़ का रहने वाला था. वह सिवान शहर के शुक्ला टोली में किराए के मकान में रहता था. एक दिन पूर्व अपने गांव से हुसैनगंज रिश्तेदारी में गया हुआ था.

अधमरा कर फेंक दिया : रात में कुछ लोगों ने रौशन कुमार की जमकर पिटाई की. फिर उसे उठाकर रफीपुर गांव के पास फेंक दिया गया. सुबह आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी कि कोई व्यक्ति मरा हुआ पड़ा है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
इलाज के दौरान हो गई मौत : सूचना पाकर तुरंत 112 की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने देखा तो संजय कुमार महतो जिंदा था. आनन-फानन में उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
''रफीपुर गांव में एक युवक घायल अवस्था में मिला. पीड़ित के साथ मारपीट की गई थी. जिसके कारण उसकी जान चली गई. प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.''- अजीत कुमार सिंह, हुसैनगंज थाना प्रभारी
प्यार करने पर खौफनाक सजा : वहीं परिजनों का कहना है कि उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई है. यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर रौशन कुमार की हत्या किसने की है? वहीं एक तरफ चर्चा है कि प्रेम प्रसंग का मामला है. हुसैनगंज में किसी लड़की के साथ उसका अफेयर चल रहा था. जिसके कारण उसकी पिटाई हुई और उसकी मौत हो गयी.
लोगों ने जमकर किया हंगामा : घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया है. लोगों ने सदर अस्पताल के बाहर सड़क पर शव को रखकर प्रदर्शन किया. इस दौरान जमकर आगजनी भी की. वरीय पदाधिकारी को बुलाने पर लोग अड़े रहे. उनका कहना था कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और उन्हें सख्त सजा मिले.
ये भी पढ़ें :-
नहीं थम रहा बिहार में मर्डर का सिलसिला! अब सिवान में दिन-दहाड़े शख्स की गोली मारकर हत्या
नया घर बनवा रहे थे बिहार के प्रॉपर्टी डीलर, अपराधियों ने मारकर उसी घर की पानी की टंकी में फेंकी लाश
सिवान में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, पंचायत में भाई ने पीट-पीटकर ली भाई की जान