ETV Bharat / state

लखीसराय में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, ट्रेन से ननिहाल जा रही लड़की से की दरिंदगी - LAKHISARAI GANG RAPE

लखीसराय में एक युवती के साथ गैंगरेप के मामले में 4 आरोपियों को हिरासत में लिया, पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है-

ETV Bharat
सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को ले जाती पुलिस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 4, 2025 at 12:12 AM IST

2 Min Read

लखीसराय : बिहार के लखीसराय जिले में एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है और अब तक चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के नाम और पते को गुप्त रखते हुए जांच जारी रखी है.

ट्रेन में दोस्ती से शुरू हुई वारदात : सूत्रों के अनुसार, पीड़िता अपने ननिहाल जाने के लिए ट्रेन में सफर कर रही थी, जहां उसकी एक युवक से बातचीत हुई, बातचीत के बाद युवक ने उसे बहला-फुसलाकर लखीसराय बुला लिया और अपने अन्य साथियों से मिलवाया. इसके बाद सभी ने लखीसराय जिला समाहरणालय के पास स्थित एक होटल में खाना खाया.

ETV Bharat
आरोपियों को ले जाती पुलिस (ETV Bharat)

सुनसान जगह ले जाकर किया अपराध : शाम ढलते ही आरोपियों ने युवती को सुनसान जगह पर ले जाकर 6 लोगों ने उसके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. अगली सुबह युवती को गंभीर अवस्था में पाया गया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. प्राथमिक जांच में घटना की पुष्टि हुई और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी.

एसपी ने दी जानकारी : लखीसराय के एसपी अजय कुमार ने बताया कि ''पीड़िता के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी निशानदेही पर अन्य चार की पहचान की गई. पुलिस अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.''

आरोपियों पर होगी कड़ी कार्रवाई : पुलिस का कहना है कि सभी दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस प्रशासन इस घटना को लेकर पूरी तरह सतर्क है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें-

लखीसराय : बिहार के लखीसराय जिले में एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है और अब तक चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के नाम और पते को गुप्त रखते हुए जांच जारी रखी है.

ट्रेन में दोस्ती से शुरू हुई वारदात : सूत्रों के अनुसार, पीड़िता अपने ननिहाल जाने के लिए ट्रेन में सफर कर रही थी, जहां उसकी एक युवक से बातचीत हुई, बातचीत के बाद युवक ने उसे बहला-फुसलाकर लखीसराय बुला लिया और अपने अन्य साथियों से मिलवाया. इसके बाद सभी ने लखीसराय जिला समाहरणालय के पास स्थित एक होटल में खाना खाया.

ETV Bharat
आरोपियों को ले जाती पुलिस (ETV Bharat)

सुनसान जगह ले जाकर किया अपराध : शाम ढलते ही आरोपियों ने युवती को सुनसान जगह पर ले जाकर 6 लोगों ने उसके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. अगली सुबह युवती को गंभीर अवस्था में पाया गया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. प्राथमिक जांच में घटना की पुष्टि हुई और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी.

एसपी ने दी जानकारी : लखीसराय के एसपी अजय कुमार ने बताया कि ''पीड़िता के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी निशानदेही पर अन्य चार की पहचान की गई. पुलिस अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.''

आरोपियों पर होगी कड़ी कार्रवाई : पुलिस का कहना है कि सभी दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस प्रशासन इस घटना को लेकर पूरी तरह सतर्क है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.