आगरा: ताजगंज थाना क्षेत्र में शिल्पग्राम रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के पास युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के दौरान दूसरे युवक को भी गोली के छर्रे लगे हैं, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया. हत्या के बाद हमलावर तमंचा लहराते हुए वहां से फरार हो गए. घटना बुधवार देर रात की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल की है. आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस की टीमें हत्यारों की तलाश कर रही हैं.
जानकारी के मुताबिक, ताजगंज थाना क्षेत्र नुनिहाई निवासी गुलफाम (27) के रिश्तेदार शाहिद अली का शिल्पग्राम रोड पर रेस्टोरेंट है. गुलफाम वहीं पर काम करता था. बुधवार की रात को रेस्टोरेंट बंद करने की तैयारी चल रही थी. गुलफाम अपने साथियों के साथ रेस्टोरेंट के बाहर सड़क किनारे खड़ा था. उसी समय एक स्कूटी से तीन युवक पहुंचे. युवकों ने अपनी स्कूटी रेस्टोरेंट से थोड़ा आगे खड़ी की और गुलफाम के पास आए. इसके बाद एक युवक ने गुलफाम को गोली मार दी, जिससे वह जमीन पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बदमाशों ने रेस्टोंरेंट में काम करने वाले दूसरे युवक सैफ अली पर भी गोली चलाई, लेकिन वह बच गया. गोली के कुछ छर्रे उसे लगे हैं.
फायरिंग के बाद तमंचा लहराया: फायरिंग के बाद युवक तमंचा लहराते हुए वहां से भाग गए, जिससे लोग डर गए. मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी मौके पर आए. पुलिस को सूचना दी गई. लोग तत्काल गुलफाम को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गुलफाम की हत्या की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया. चीख-पुकार मच गई. प्रत्यक्षदर्शी शाहिद अली ने पुलिस को बताया कि हमलावरों को नहीं पहचान पाए. गुलफाम शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे हैं.
हत्या का मुकदमा दर्ज : एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. जो लोग मौके मौजूद थे. वे हमलावरों को पहचानते नहीं हैं. आरोपियों की तलाश की जा रही है. आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही हमलावरों का पता लगा लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: मथुरा में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या; मंदिर से लौटते समय बदमाशों ने किया हमला