गुरुग्राम: अपनी पूर्व प्रेमिका को किसी दूसरे लड़के के साथ हंसी ठिठोली करना युवक को इतना नागवार गुजरा कि उसने पूर्व प्रेमिका और उसके दोस्त पर गोलियां बरसा दी. हालांकि गोली युवक के कान से गुजर गई, जिससे बड़ी अनहोनी होने से बच गई. मामला हरियाणा के गुरुग्राम का है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी को हथियार सप्लाई करने वाले शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले सोम शुक्ला और रिंकू के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
एक्स-गर्लफ्रेंड से दूर रहने की दी धमकी : पुलिस के मुताबिक, 10 अप्रैल की रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-48 में एक व्यक्ति ने फायरिंग की है. मौके पर पहुंचने पर पुलिस को एक युवक और एक युवती मिली, जिन्होंने शिकायत दर्ज कराई. युवती का कहना है कि वो सेक्टर-48 में तीन महीने से नौकरी करती है. उसकी दोस्ती यहां काम करने वाले पंकज से हुई थी. यह बात उसके पूर्व प्रेमी सोम शुक्ला को पता लगी तो वह पंकज को युवती से दूर रहने की धमकी देकर गया था. ऐसा न करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी.
ऑफिस के बाहर खड़े देख आग-बबूला हो गया आरोपी : युवती ने आगे बताया कि 10 अप्रैल की रात को जब वह अपने ऑफिस के बाहर खड़े थे तो सोम शुक्ला ने उसके दोस्त पंकज के साथ बहस की. थोड़ी ही देर में उसने अपनी जेब से हथियार निकाला और पंकज पर एक के बाद एक फायर करना शुरू कर दिया. एक गोली पंकज के कान से पास से गुजर गई. आरोपी तुरंत मौके से फरार हो गया. इस मामले में पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. मामले में पुलिस ने मौके से गोलियों के दो खोल भी बरामद किए थे.
लखनऊ और मथुरा से आरोपी गिरफ्तार : मामले में अपराध शाखा सेक्टर-40 की टीम ने सोम शुक्ला को लखनऊ से और रिंकू को मथुरा से काबू कर लिया. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वारदात में प्रयोग किया गया हथियार आरोपी सोम शुक्ला ने रिंकू से खरीदा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें - भिवानी में गैंगवार में दिनदहाड़े फायरिंग, ट्रक यूनियन के प्रधान विनोद सहित 2 घायल