ETV Bharat / state

हजारीबाग में युवक की हत्या, लोगों ने किया सड़क जाम, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका - YOUNG MAN MURDERED

हजारीबाग में युवक की हत्या कर दी गई है. आक्रोशित लोगों ने घंटों तक सड़क जाम कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Youth Murdered In Hazaribag
हजारीबाग में युवक की हत्या के बाद इलाके में पुलिस फोर्स की तैनाती. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 11, 2025 at 4:45 PM IST

3 Min Read

हजारीबागः जिले के बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के खिरगांव नमस्कार चौक के समीप एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. मृत युवक की पहचान प्रभात कुमार (25 वर्ष) के रूप में की गई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने लगभग 6 घंटे तक एनएच जाम कर दिया.

युवक को घर से बुलाकर ले गए थे कुछ लोग

मामले में परिजनों ने बताया कि बीते गुरुवार की रात कुछ लोग घर आए थे और प्रभात को चाय-नाश्ता कराने की बात कहकर बाहर ले गए थे. इस दौरान पीछे से किसी ने प्रभात के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे वह वहीं गिर गया. आन-फानन में उसे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.

जानकारी देते मृतक के परिजन और एसडीपीओ. (वीडियो-ईटीवी भारत)

लोगों ने हजारीबाग-सिमरिया रोड जाम किया

सुबह यह बात इलाके में आग की तरफ फैल गई. इसके बाद लोगों ने एनएच 522 हजारीबाग-सिमरिया रोड जाम कर दिया. सड़क पर लगभग 6 घंटे तक यातायात प्रभावित रहा. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ अमित कुमार, सदर सीओ मयंक भूषण, डीएसपी सीसीआर मनोज कुमार समेत तीन थाना के थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक लोगों को समझाने और कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया.

परिजनों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

इस दौरान परिजनों ने घटना की उच्चस्तरीय जांच करने, जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और छोटे भाई को नौकरी देने की मांग की. बताते चलें कि मृतक 25 वर्षीय प्रभात कुमार घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसकी मां और बाकी के भाई-बहन उसकी कमाई पर निर्भर थे. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

एसडीपीओ ने की पुष्टि

वहीं घटना के संबंध में एसडीपीओ अमित आनंद ने कहा कि घटना गुरुवार रात की है. बाकर गली से घायल अवस्था में युवक को अस्पताल ले जाया गया था. रांची ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. घटनास्थल के आसपास से लेकर उसके घर तक के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है. बहुत जल्दी आरोपी गिरफ्तार किया जाएगा. परिजनों ने सड़क जाम किया था. वार्ता और आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटा दिया है. एहतियातन पुलिस जवानों की इलाके में तैनाती की गई थी.

ये भी पढ़ें-

दो दोस्तों ने मिलकर की तीसरे की हत्या, ठिकाने लगाने के लिए शव को कुएं में फेंका

हजारीबाग में अपराधियों का तांडव, सरेआम गोली मारकर कर दी प्रखंड प्रमुख के पति की हत्या

Jharkhand News: निजी कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर की गोली मारकर हत्या, हैदराबाद के रहने वाले थे शरद बाबू

भाई की हत्या कर शख्स सीधे पहुंचा थाने, बोला- मैंने उसे मार डाला, मुझे गिरफ्तार कर लीजिए

हजारीबागः जिले के बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के खिरगांव नमस्कार चौक के समीप एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. मृत युवक की पहचान प्रभात कुमार (25 वर्ष) के रूप में की गई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने लगभग 6 घंटे तक एनएच जाम कर दिया.

युवक को घर से बुलाकर ले गए थे कुछ लोग

मामले में परिजनों ने बताया कि बीते गुरुवार की रात कुछ लोग घर आए थे और प्रभात को चाय-नाश्ता कराने की बात कहकर बाहर ले गए थे. इस दौरान पीछे से किसी ने प्रभात के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे वह वहीं गिर गया. आन-फानन में उसे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.

जानकारी देते मृतक के परिजन और एसडीपीओ. (वीडियो-ईटीवी भारत)

लोगों ने हजारीबाग-सिमरिया रोड जाम किया

सुबह यह बात इलाके में आग की तरफ फैल गई. इसके बाद लोगों ने एनएच 522 हजारीबाग-सिमरिया रोड जाम कर दिया. सड़क पर लगभग 6 घंटे तक यातायात प्रभावित रहा. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ अमित कुमार, सदर सीओ मयंक भूषण, डीएसपी सीसीआर मनोज कुमार समेत तीन थाना के थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक लोगों को समझाने और कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया.

परिजनों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग

इस दौरान परिजनों ने घटना की उच्चस्तरीय जांच करने, जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और छोटे भाई को नौकरी देने की मांग की. बताते चलें कि मृतक 25 वर्षीय प्रभात कुमार घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसकी मां और बाकी के भाई-बहन उसकी कमाई पर निर्भर थे. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

एसडीपीओ ने की पुष्टि

वहीं घटना के संबंध में एसडीपीओ अमित आनंद ने कहा कि घटना गुरुवार रात की है. बाकर गली से घायल अवस्था में युवक को अस्पताल ले जाया गया था. रांची ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. घटनास्थल के आसपास से लेकर उसके घर तक के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है. बहुत जल्दी आरोपी गिरफ्तार किया जाएगा. परिजनों ने सड़क जाम किया था. वार्ता और आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटा दिया है. एहतियातन पुलिस जवानों की इलाके में तैनाती की गई थी.

ये भी पढ़ें-

दो दोस्तों ने मिलकर की तीसरे की हत्या, ठिकाने लगाने के लिए शव को कुएं में फेंका

हजारीबाग में अपराधियों का तांडव, सरेआम गोली मारकर कर दी प्रखंड प्रमुख के पति की हत्या

Jharkhand News: निजी कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर की गोली मारकर हत्या, हैदराबाद के रहने वाले थे शरद बाबू

भाई की हत्या कर शख्स सीधे पहुंचा थाने, बोला- मैंने उसे मार डाला, मुझे गिरफ्तार कर लीजिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.