हजारीबागः जिले के बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के खिरगांव नमस्कार चौक के समीप एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. मृत युवक की पहचान प्रभात कुमार (25 वर्ष) के रूप में की गई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने लगभग 6 घंटे तक एनएच जाम कर दिया.
युवक को घर से बुलाकर ले गए थे कुछ लोग
मामले में परिजनों ने बताया कि बीते गुरुवार की रात कुछ लोग घर आए थे और प्रभात को चाय-नाश्ता कराने की बात कहकर बाहर ले गए थे. इस दौरान पीछे से किसी ने प्रभात के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे वह वहीं गिर गया. आन-फानन में उसे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.
लोगों ने हजारीबाग-सिमरिया रोड जाम किया
सुबह यह बात इलाके में आग की तरफ फैल गई. इसके बाद लोगों ने एनएच 522 हजारीबाग-सिमरिया रोड जाम कर दिया. सड़क पर लगभग 6 घंटे तक यातायात प्रभावित रहा. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ अमित कुमार, सदर सीओ मयंक भूषण, डीएसपी सीसीआर मनोज कुमार समेत तीन थाना के थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक लोगों को समझाने और कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया.
परिजनों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
इस दौरान परिजनों ने घटना की उच्चस्तरीय जांच करने, जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और छोटे भाई को नौकरी देने की मांग की. बताते चलें कि मृतक 25 वर्षीय प्रभात कुमार घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसकी मां और बाकी के भाई-बहन उसकी कमाई पर निर्भर थे. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
एसडीपीओ ने की पुष्टि
वहीं घटना के संबंध में एसडीपीओ अमित आनंद ने कहा कि घटना गुरुवार रात की है. बाकर गली से घायल अवस्था में युवक को अस्पताल ले जाया गया था. रांची ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. घटनास्थल के आसपास से लेकर उसके घर तक के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है. बहुत जल्दी आरोपी गिरफ्तार किया जाएगा. परिजनों ने सड़क जाम किया था. वार्ता और आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटा दिया है. एहतियातन पुलिस जवानों की इलाके में तैनाती की गई थी.
ये भी पढ़ें-
दो दोस्तों ने मिलकर की तीसरे की हत्या, ठिकाने लगाने के लिए शव को कुएं में फेंका
हजारीबाग में अपराधियों का तांडव, सरेआम गोली मारकर कर दी प्रखंड प्रमुख के पति की हत्या
भाई की हत्या कर शख्स सीधे पहुंचा थाने, बोला- मैंने उसे मार डाला, मुझे गिरफ्तार कर लीजिए