ETV Bharat / state

युवक की गला रेत कर हत्या, घटना स्थल से 20 मीटर पर मिली छुरी, मृतक के भाई ने इन पर जताया हत्या का शक - YOUTH MURDERED BY SLITTING THROAT

नसीराबाद थाना क्षेत्र में युवक की हत्या मामले में मृतक के भाई ने एक युवक और उसके साथियों पर हत्या करने का अंदेशा जताया है.

Police inspecting the crime scene
घटनास्थल का मुआयना करती पुलिस (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 8, 2025 at 4:14 PM IST

2 Min Read

अजमेर: नसीराबाद थाना क्षेत्र के राजोसी मार्ग पर खून से सनी हुई एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. युवक के गले पर धारदार हथियार से हमले के निशान हैं. प्रथम दृष्टया युवक की निर्मम हत्या कर उसकी लाश यहां फेंकना सामने आया है. थाना प्रभारी अशोक बिशु ने बताया कि नसीराबाद थाना पुलिस ने मौके का मुआयना किया है. साथ ही एफएसएल टीम ने मौके से सबूत जुटाएं हैं. मृतक युवक के भाई ने रंजिश के तहत हत्या का अंदेशा जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द मामले का खुलासा करेगी.

पुलिस के अनुसार, राजोसी मार्ग पर युवक की खून से सनी हुई लाश मिलने के बाद पड़ताल शुरू की. युवक की पहचान मस्तान दिलावर चीता के रूप में हुई है. यह नाड़ी का बाड़िया का निवासी है. प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि मस्तान चीता मजदूरी कर अपना गुजारा करता था. नसीराबाद थाना पुलिस ने शव को नसीराबाद के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस को मौके से युवक की बाइक और घटनास्थल से 20 मीटर की दूरी पर ही एक छुरी भी बरामद हुई है. संभवतः इस छुरी से ही दिलावर की गर्दन पर वार किया गया. घटना की सूचना पर अजमेर एसपी वंदिता राणा मौके पर पहुंची. एएसपी श्योजी लाल, डिप्टी जनरल सिंह और थाना प्रभारी अशोक बिशु भी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें: बुजुर्ग महिला की दिनदहाड़े गला रेत कर की हत्या, परिजनों ने की आरोपी की गिरफ्तारी की मांग, शव उठाने से किया इनकार

मृतक के भाई ने जताया इन पर शक: मृतक के भाई घीसा चीता ने नसीराबाद थाने में उसके भाई मस्तान चीता की रंजिश पूर्वक हत्या करने का अंदेशा जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है. उसने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई मस्तान चीता सोमवार सुबह घर से निकला था और शाम को वापस घर नहीं लौटा. मंगलवार सुबह पता चला कि उसकी लाश राजोसी मार्ग पर सड़क के किनारे पड़ी हुई है. मृतक के छोटे भाई घीसा चीता ने गांव के ही बशीर और उसके साथियों पर हत्या का शक जताया है. हालांकि अधिकृत रूप से अभी हत्या की वजह है सामने नहीं आई है. युवक की हत्या के मामले में पुलिस के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. एसपी वंदिता राणा ने भी मर्डर का खुलासा होने पर जानकारी देने की बात कही है.

अजमेर: नसीराबाद थाना क्षेत्र के राजोसी मार्ग पर खून से सनी हुई एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. युवक के गले पर धारदार हथियार से हमले के निशान हैं. प्रथम दृष्टया युवक की निर्मम हत्या कर उसकी लाश यहां फेंकना सामने आया है. थाना प्रभारी अशोक बिशु ने बताया कि नसीराबाद थाना पुलिस ने मौके का मुआयना किया है. साथ ही एफएसएल टीम ने मौके से सबूत जुटाएं हैं. मृतक युवक के भाई ने रंजिश के तहत हत्या का अंदेशा जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द मामले का खुलासा करेगी.

पुलिस के अनुसार, राजोसी मार्ग पर युवक की खून से सनी हुई लाश मिलने के बाद पड़ताल शुरू की. युवक की पहचान मस्तान दिलावर चीता के रूप में हुई है. यह नाड़ी का बाड़िया का निवासी है. प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि मस्तान चीता मजदूरी कर अपना गुजारा करता था. नसीराबाद थाना पुलिस ने शव को नसीराबाद के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस को मौके से युवक की बाइक और घटनास्थल से 20 मीटर की दूरी पर ही एक छुरी भी बरामद हुई है. संभवतः इस छुरी से ही दिलावर की गर्दन पर वार किया गया. घटना की सूचना पर अजमेर एसपी वंदिता राणा मौके पर पहुंची. एएसपी श्योजी लाल, डिप्टी जनरल सिंह और थाना प्रभारी अशोक बिशु भी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें: बुजुर्ग महिला की दिनदहाड़े गला रेत कर की हत्या, परिजनों ने की आरोपी की गिरफ्तारी की मांग, शव उठाने से किया इनकार

मृतक के भाई ने जताया इन पर शक: मृतक के भाई घीसा चीता ने नसीराबाद थाने में उसके भाई मस्तान चीता की रंजिश पूर्वक हत्या करने का अंदेशा जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है. उसने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई मस्तान चीता सोमवार सुबह घर से निकला था और शाम को वापस घर नहीं लौटा. मंगलवार सुबह पता चला कि उसकी लाश राजोसी मार्ग पर सड़क के किनारे पड़ी हुई है. मृतक के छोटे भाई घीसा चीता ने गांव के ही बशीर और उसके साथियों पर हत्या का शक जताया है. हालांकि अधिकृत रूप से अभी हत्या की वजह है सामने नहीं आई है. युवक की हत्या के मामले में पुलिस के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. एसपी वंदिता राणा ने भी मर्डर का खुलासा होने पर जानकारी देने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.