रुड़की: हरिद्वार जिले में रुड़की के पास भगवानपुर थाना क्षेत्र में बजरी से भरे डंपर ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. गुस्साएं लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया. ग्रामीण काफी देर तक हंगामा करते रहे, जिन्हें पुलिस ने समझाकर शांत कराया.
जानकारी के मुताबिक हादसा सात अप्रैल सोमवार सुबह का है. बताया जा रहा है कि बजरी से भरा हुआ तेज रफ्तार डंपर मानुबास गांव से होकर जा रहा था. इस दौरान 27 साल का बाइक सवार परीक्षित निवासी मानुबास डंपर की चपेट में आ गया. इस हादसे में परीक्षित की मौके पर ही मौत हो गई थी.

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ड्राइवर डंपर मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. उधर, हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. इसके बाद आसपास के थानों से भी भारी पुलिस बल को बुलाया गया. ग्रामीण पुलिस को शव नहीं उठाने दे रहे थे. हालांकि पुलिस से आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण शांत हुए, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और ग्रामीणों ने जाम खोला.
पढ़ें---