ETV Bharat / state

सिरोही: बुआ के खेत पर गेहूं निकालते थ्रेसर में फंसा युवक, मौत...शव नहीं निकला तो मोर्चरी तक लाए मशीन - YOUTH CRUSHED IN THRESHER MACHINE

सिरोही जिले में दर्दनाक हादसा हुआ. बुआ के खेत पर गेहूं निकालते समय युवक की थ्रेसर मशीन में फंसने से मौत हो गई.

People removing wheat from thresher machine
सांकेतिक तस्वीर. (ETV Bharat Sirohi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 12, 2025 at 1:41 PM IST

Updated : April 12, 2025 at 2:31 PM IST

1 Min Read

सिरोही: जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के तलवार नाका में शनिवार सुबह 9.30 बजे दर्दनाक हादसा हुआ. एक खेत पर गेहूं निकालते समय युवक थ्रेसर में फंस गया. युवक की मौत हो गई.युवक बुआ के खेत पर गेहूं निकलवाने आया था. घटना की जानकारी मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची. युवक का शव मोर्चरी में रखवाया.

एसआई गोकुलराम ने बताया कि झामर निवासी नाथूराम (18) पुत्र अन्नाजी अपनी बुआ के खेत पर तलवार नाका पर गेहूं निकालने गया था. गेहूं निकालते समय नाथूराम थ्रेसर में फंस गया. वह गेहूं की पूली के साथ थ्रेसर मशीन के अंदर चला गया. नाथूराम के थ्रेसर में जाने से मौके पर हड़कंप मच गया. साथ में काम कर रहे अन्य परिजनों ने तुरंत थ्रेसर मशीन बंद की.

पढ़ें: गेहूं निकालते थ्रेसर मशीन में दुपट्टा फंसा, युवती की दर्दनाक मौत -

पुलिस के अनुसार, थ्रेसर के बंद करने तक युवक का पूरा शरीर मशीन में जा चुका था. सिर्फ पैरा का आखिरी हिस्सा ही बचा था. मौके पर परिजनों में हाहाकर मच गया. दर्दनाक हादसे की सूचना मिलने पर गिरवर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना की जानकारी ली. थ्रेसर में फंसे होने के कारण शव निकाला नहीं जा सका. इसके चलते थ्रेसर को मोर्चरी लाया गया, जहां थ्रेसर को खोलकर शव बाहर निकाला जाएगा. इसके बाद पोस्टमार्टम प्रक्रिया की जाएगी.

सिरोही: जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के तलवार नाका में शनिवार सुबह 9.30 बजे दर्दनाक हादसा हुआ. एक खेत पर गेहूं निकालते समय युवक थ्रेसर में फंस गया. युवक की मौत हो गई.युवक बुआ के खेत पर गेहूं निकलवाने आया था. घटना की जानकारी मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची. युवक का शव मोर्चरी में रखवाया.

एसआई गोकुलराम ने बताया कि झामर निवासी नाथूराम (18) पुत्र अन्नाजी अपनी बुआ के खेत पर तलवार नाका पर गेहूं निकालने गया था. गेहूं निकालते समय नाथूराम थ्रेसर में फंस गया. वह गेहूं की पूली के साथ थ्रेसर मशीन के अंदर चला गया. नाथूराम के थ्रेसर में जाने से मौके पर हड़कंप मच गया. साथ में काम कर रहे अन्य परिजनों ने तुरंत थ्रेसर मशीन बंद की.

पढ़ें: गेहूं निकालते थ्रेसर मशीन में दुपट्टा फंसा, युवती की दर्दनाक मौत -

पुलिस के अनुसार, थ्रेसर के बंद करने तक युवक का पूरा शरीर मशीन में जा चुका था. सिर्फ पैरा का आखिरी हिस्सा ही बचा था. मौके पर परिजनों में हाहाकर मच गया. दर्दनाक हादसे की सूचना मिलने पर गिरवर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना की जानकारी ली. थ्रेसर में फंसे होने के कारण शव निकाला नहीं जा सका. इसके चलते थ्रेसर को मोर्चरी लाया गया, जहां थ्रेसर को खोलकर शव बाहर निकाला जाएगा. इसके बाद पोस्टमार्टम प्रक्रिया की जाएगी.

Last Updated : April 12, 2025 at 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.