ETV Bharat / state

शादी की खुशियां मातम में बदली, चतरा में हर्ष फायरिंग में युवक की मौत - DEATH IN FIRING

चतरा में फायरिंग की घटना से एक शादी की खुशियां मातम में बदल गई. यह घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र की है.

DEATH DURING harsh firing
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 29, 2025 at 1:00 PM IST

2 Min Read

चतरा: जिले में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की गई. इस दौरान एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. यह घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बरवा कोचवा गांव में हुई. गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र से एक बारात आई थी. बारातियों द्वारा डांस करने के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में एक युवक के गर्दन में गोली लग गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

सदमे में पूरा परिवार

इस घटना ने न केवल परिवार को सदमे में डाल दिया, बल्कि पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया. जानकारी के अनुसार, शादी समारोह में बारातियों का उत्साह चरम पर था. नाच-गाने और उत्सव के माहौल के बीच कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. इसी दौरान एक युवक को गोली लग गई. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद बारात में मौजूद लोग स्तब्ध रह गए और परिवार में चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलते ही प्रतापपुर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया.

जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि फायरिंग किसने और किन परिस्थितियों में की. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि हथियार लाइसेंसी था या अवैध.

हर्ष फायरिंग से बचने की पुलिस ने की अपील

इस घटना ने एक बार फिर हर्ष फायरिंग के खतरों को उजागर किया है. सामाजिक समारोहों में बंदूक चलाने की प्रथा अक्सर जानलेवा साबित होती है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी गतिविधियों से बचें और सुरक्षा को प्राथमिकता दें.

यह भी पढ़ें:

अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

Bihar News: स्टेज शो के दौरान भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय को लगी गोली, पटना के मैक्स अस्पताल में भर्ती

चतरा: जिले में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की गई. इस दौरान एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. यह घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बरवा कोचवा गांव में हुई. गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र से एक बारात आई थी. बारातियों द्वारा डांस करने के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में एक युवक के गर्दन में गोली लग गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

सदमे में पूरा परिवार

इस घटना ने न केवल परिवार को सदमे में डाल दिया, बल्कि पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया. जानकारी के अनुसार, शादी समारोह में बारातियों का उत्साह चरम पर था. नाच-गाने और उत्सव के माहौल के बीच कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. इसी दौरान एक युवक को गोली लग गई. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद बारात में मौजूद लोग स्तब्ध रह गए और परिवार में चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलते ही प्रतापपुर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया.

जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि फायरिंग किसने और किन परिस्थितियों में की. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि हथियार लाइसेंसी था या अवैध.

हर्ष फायरिंग से बचने की पुलिस ने की अपील

इस घटना ने एक बार फिर हर्ष फायरिंग के खतरों को उजागर किया है. सामाजिक समारोहों में बंदूक चलाने की प्रथा अक्सर जानलेवा साबित होती है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी गतिविधियों से बचें और सुरक्षा को प्राथमिकता दें.

यह भी पढ़ें:

अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

Bihar News: स्टेज शो के दौरान भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय को लगी गोली, पटना के मैक्स अस्पताल में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.